यातायात व्यवस्था हुई फेल*
*कस्बे में बेधड़क भारी भीड़ में घुस रहे है चार पहिये वाहन एंव टेम्पो*
*यात्री ओर स्थानीय लोग परेशान दुकानदारों में आक्रोश*
*लोगो ने सूर्य चोक पर बेरिकेटिंग लगाने की मांग*
*सूर्य चोक में दुकानों के आगे ही लगा रहे है वाहन*
*आये दिन दुकानदारों ओर वाहन चालकों में हो रही है झड़प*
तीर्थ नगरी पुष्कर में इन दिनों यातायात व्यवस्था भगवान ब्रह्मा जी के भरोसे चल रखी है कस्बे में शादी-ब्याहो की धूम होने के कारण इन दिनों यात्रियों की भी भीड़ काफी हो रखी है टी वहीं पुष्कर में यातायात पुलिसकर्मीयो की कमी के चलते यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा रखी है भारी भीड़ के बावजूद भी कस्बे में बेधड़क चार पहिए वाहन और टेंपो निकलने के कारण स्थानीय दुकानदारों यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बाजारों में वाहनों ओर टेम्पो के घुसने से बार-बार जाम लग रहा है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं कई बार वाहन चालको से स्थानीय लोगों ओर दुकानदारों से आये दिन झड़प हो रही है शादी ब्याह के कारण कस्बे में काफी तादाद में यात्रियों की बाजारों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रखी है। कस्बे में टेम्पो वालो ने पूर्णरूप से यातायात व्यवस्था बिगाड़ रखी है भारी भीड़ में भी तेज गति से टेम्पो कस्बे में प्रतिबन्ध के बावजूद तेज गति से निकल रहे है तथा इनके कारण कस्बे में बार बार जाम लगने से सुबह सुबह स्कूली बच्चे भी स्कूल के लिए लेट हो जाते है।लोगो ने पुलिस को कस्बे में प्रतिबन्ध के बावजूद भीड़ में दौड़ रहे टेम्पो चालको के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। वही सूर्य चोक में बेरिकेटिंग हटाने के कारण चार पहिये वाहन कस्बे में घुस रहे है तो वही वाहन दुकानों के आगे खड़े करने से आये दिन दुकानदारों ओर वाहन चालकों के बीच झड़पें होती रहती है स्थानीय लोगो ओर दुकानदारों ने सूर्य चोक में बेरिकेटिंग लगाने और कस्बे में चार पहिये वाहन ओर टेम्पो रोकने की पुलिस और प्रशासन से मांग की
Comments
Post a Comment