जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने दबोचा नगदी और जुआ खेलने के उपकरण किये बरामद* चरथावल/मुज़फ्फरनगर
*जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने दबोचा नगदी और जुआ खेलने के उपकरण किये बरामद*
चरथावल/मुज़फ्फरनगर
जनपद मुज़फ्फरनगर के चरथावल पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने एक मकान में छापेमारी करते हुए आधा दर्जन लोगो को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने मौके से जुआ खेलने के उपकरण भी बरामद किये है
पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के द्वारा चलाये जा रहे अपराधी धर पकड़ अभियान के अंतर्गत सीओ सदर कुलदीप कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सूबे सिंह को एक बड़ी सफलता मिली है मुखबिर द्वारा चरथावल पुलिस को सूचना मिली चरथावल देहात के मुनव्वर नगर में एक मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे है थाना प्रभारी सुबेसिंह ने कस्बा इंचार्ज योगेन्द्र चौधरी एस आई रणपाल सिंह कॉन्स्टेबल रघुराज सिंह विकास शर्मा अनिल कुमार महेंद्र आदि पुलिस कर्मियो के साथ उक्त मकान पर छापेमारी करते हुए भूरा पुत्र यासीन इस्लाम पुत्र ज़ाहिद सोनू पुत्र बालू सिंह इरफान पुत्र नज़ीर शाहिद पुत्र यासीन अमरीश पुत्र श्यामलाल निवासी चरथावल को 7400 रु नगदी 52 ताश के पत्तो के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गये आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
Comments
Post a Comment