*जिला पंचायत राज अधिकारी ने दिये शासकीय धनराशि वसूली के आदेश*
अयोध्या: जिला पंचायत राज अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने दिये शासकीय धन राशि वसूली के आदेश।मसौधा ब्लाक के एडीओ पंचायत से होगी लगभग 18लाख की वसूली। वसूली गई धनराशि मनरेगा एवं ग्राम पंचायत निधि के खाते में होगी जमा।
बता दें कि मसौधा ब्लाक के एडीओ पंचायत विष्णूनारायन दुबे से होगी होगी वसूली।यह धनराशि अमानीगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत जयराजपुर व अमावसूफी की है।
दोनों ग्राम पंचायतों की वित्तीय वर्ष 2013-14 की ऑडिट आपत्तियों की है जिसे करीब पांच वर्ष बाद भी वह निस्तारित नहीं करा सके। सेवानिवृत्त होने से पहले शासकीय धनराशि की जवाबदेही से बचने के लिए एडीओ पंचायत से वसूली का आदेश करना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी अनिलकुमार सिंह से भी डीपीआरओ लगभग 17.50 लाख रुपये वसूली का आदेश 19 दिन पहले किया है। शासकीय धनराशि की वसूली से बचने के लिए संबंधित आपत्तियों को अब निस्तारित कराया जा रहा है जिससे वसूली से बचाया जा सके। एडीओ पंचायत के सेवानिवृत्त के बाद के उनका देयक फंसने की चर्चा तेज है। सूत्रों के अनुसार पंचायत सचिव से प्रोन्नति पाए ऐसे कई एडीओ पंचायत की ऑडिट आपत्ति दबी है। वसूली बचाने के लिए पत्रावली एक पटल से दूसरे पटल के लिए तब तक टहलाई जाती है जब तक तेजी दिखाने वाले अधिकारी के स्थानांतरण नहीं हो जाता है। स्थानांतरण के बाद दबा दी जाती वह फाइल।
Comments
Post a Comment