लोनी कोतवाली थाना क्षेत्र में दबंगो का कहर
गरीब महिला व उसके बच्चों को रात के अंधेरे में 10-15 दबंगो ने किया घर से बाहर
महिला बैठी है छोटे छोटे बच्चों के लेकर घर के बाहर ,जताई हत्या की आशंका
महिला के पति को आज ही दबंगो से मिलीभगत कर फर्जी मुकदमे में पुलिस ने भेजा जेल
करीब शाम 7 बजे की घटना ,10-15 दबंगो ने हथियारो के बल पर किया अकेली महिला व मासूम बच्चों को बाहर
पूर्व में रमजान माह में भी स्टे होने के बावजूद इन्ही दबंगो ने उसके इस मकान से किया था बाहर
तत्कालीन एसएसपी के निर्देश पर एसएचओ संजय वर्मा व तत्कालीन डीएलएफ चौकी प्रभारी विपिन मलिक ने दौड़ाया था दबंगो को और किया था मकान को परिवार के हवाले
अब साजिशन घर के मुखिया को जेल भिजवाकर उठाया मौके का फायदा और किया गरीब महिला व बच्चों को बाहर
दबंगो को मासूम बच्चों पर भी सर्दी में नही आया रहम
जानकारी के अनुसार महिला बैठी है मासूम बच्चों के साथ गली में और दबंग पी रहे है घर मे घुसकर शराब
महिला ने अनहोनी की जताई आशंका ,अब जाए तो कहाँ जाए
100 नम्बर की पुलिस ने भी किया महिला की मदद से इनकार ,दी जेल भेजने की धमकी
लोनी कोतवाली क्षेत्र की शरद सिटी अंजली बिहार की घटना
महिला का कहना है कि एसपी ग्रामीण को फोन करने पर कहा कि सुबह ऑफिस आ जाना
अब सवाल उठना लाजिमी है कि सुबह तक क्या गारंटी है कि दबंग गरीब महिला व बच्चों के साथ कोई अनहोनी नही करेंगे ?
महिला के पति को जेल भेजने के बाद उसके मकान में रात के अंधेरे में पुलिस क्यो मदद नही कर रही ?
क्या पहले की तरह पुलिस ने ही कराया है दबंगो का कब्जा और गरीब महिला को मासूम बच्चों के साथ कर दिया बेघर
पूर्व में एसपी क्राइम ने मामले में जांच कर की थी चौकी प्रभारी पर कार्रवाई
जिला गाजियाबाद में दबंगो का बोलबाला ,गरीबो का हुआ जीना दुश्वार
एसएसपी महोदय अब महिला कहाँ जाए और दबंगो को इतनी ताकत कहाँ से मिली है ,क्यो नही कर रही पुलिस दबंगो पर कार्रवाई।
Comments
Post a Comment