*आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरिक्षण करने पहुचे: सीडीओ* अयोध्या: बीकापुर विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले चौरे चंदौली में स्थित कस्तूरबा देवी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरिक्षण करने पहुचे खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकान्त मौर्य के साथ सीडीओ। निरिक्षण के दौरान सीडीओ अभिषेक आनंद बच्चों के साथ जहाँ अभिभावक की तरह नज़र आये वहीं विद्यालय कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। बता दें कि तकरीबन एक घण्टे के सघन निरिक्षण के दौरान विद्यालय में सौ पंजीकृत बच्चों में से सिर्फ आठ बच्चे ही उपस्थित मिले।कई दिनो से गैरहाजिर रहने वाले बच्चों के नाम काटने के निर्देश दिये। काफी दिनो से अनुपस्थित चल रही टीचर वार्तिक तिवारी पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सीडीओ श्री अभिषेक आनंद ने बच्चों के पास जाकर उनके परिवार के विषय में जानकारी ली। इस दौरान कस्तूरबा देवी आवासीय बालिका विद्यालय के बगल ही एक प्राईवेट विद्यालय को देख सीडीओ भड़क गये। खंड शिक्षा अधिकारी को अविलंब विद्यालय को बंद कराने के सख्त निर्देश दिये। कम्पयूटर खराब होने, इनवर्टर खराब होने, इनवर्टर कनेक्शन ना होने,खिड़की,श्यामपट टूटा मिलने तथा सीसी...