Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2019

आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरिक्षण करने पहुचे: सीडीओ*

*आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरिक्षण करने पहुचे: सीडीओ*  अयोध्या: बीकापुर विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले चौरे चंदौली में स्थित कस्तूरबा देवी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरिक्षण करने पहुचे खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकान्त मौर्य के साथ सीडीओ। निरिक्षण के दौरान सीडीओ अभिषेक आनंद बच्चों के साथ जहाँ अभिभावक की तरह नज़र आये वहीं विद्यालय कर्मियों को जमकर फटकार लगाई। बता दें कि तकरीबन एक घण्टे के सघन निरिक्षण के दौरान विद्यालय में सौ पंजीकृत बच्चों में से सिर्फ आठ बच्चे ही उपस्थित मिले।कई  दिनो से गैरहाजिर रहने वाले बच्चों के नाम काटने के निर्देश दिये। काफी दिनो से अनुपस्थित चल रही टीचर वार्तिक तिवारी पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सीडीओ श्री अभिषेक आनंद ने बच्चों के पास जाकर उनके परिवार के विषय में जानकारी ली। इस दौरान कस्तूरबा देवी आवासीय बालिका विद्यालय के बगल ही एक प्राईवेट विद्यालय को देख सीडीओ भड़क गये। खंड शिक्षा अधिकारी को अविलंब विद्यालय को बंद कराने के सख्त निर्देश दिये। कम्पयूटर खराब होने, इनवर्टर खराब होने, इनवर्टर कनेक्शन ना होने,खिड़की,श्यामपट टूटा मिलने तथा सीसी...

नोएडा: दो वाहन चोर गिरफ्तार, 13 दो पहिया वाहन बरामद

नोएडा: दो वाहन चोर गिरफ्तार, 13 दो पहिया वाहन बरामद  नोएडा : सेक्टरों में रेकी कर मोटरसाइकिल व स्कूटी चुराने वाले गैंग के दो बदमाशों को कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 12-22 चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान पंकज कुमार निवासी बिधूना औरैया व हर्ष के रूप में हुई। दोनों आरोपित सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में रहते हैं। आरोपितों के पास से पुलिस ने 11 मोटरसाइकिल, दो स्कूटी व दो मोबाइल बरामद किए हैं। बरामद एक मोबाइल कोतवाली सेक्टर 24 क्षेत्र से चोरी व एक लूट का है। बरामद पांच मोटरसाइकिल व एक स्कूटी कोतवाली सेक्टर 24 क्षेत्र से चोरी की है। इसके अलावा बरामद एक मोटर साइकिल गाजियाबाद व एक दिल्ली से चोरी की है। बरामद चार मोटर साइकिल व एक स्कूटी अभी कनेक्ट नहीं हो सकी है, हालांकि पूछताछ में आरोपितों ने उसे चोरी की बताई है। पुलिस उसे कनेक्ट करने की कोशिश कर रही है। रविवार रात चेकिग के दौरान जब पुलिस ने इन्हें पकड़ा उस दौरान चोरी की एक मोटरसाइकिल से घूम रहे थे। पूछताछ के दौरान अन्य वाहन बरामद हुए हैं। एसओ रामफल सिंह ने बताया कि आरोपित चोरी की मोटरसाइकिल से घूमते हैं व रे...

गरीब महिला व उसके बच्चों को रात के अंधेरे में 10-15 दबंगो ने किया घर से बाहर

लोनी कोतवाली थाना क्षेत्र में दबंगो का कहर  गरीब महिला व उसके बच्चों को रात के अंधेरे में 10-15 दबंगो ने किया घर से बाहर महिला बैठी है छोटे छोटे बच्चों के लेकर घर के बाहर ,जताई हत्या की आशंका महिला के पति को आज ही दबंगो से मिलीभगत कर फर्जी मुकदमे में पुलिस ने भेजा जेल करीब शाम 7 बजे की घटना ,10-15 दबंगो ने हथियारो के बल पर किया अकेली महिला व मासूम बच्चों को बाहर  पूर्व में रमजान माह में भी स्टे होने के बावजूद इन्ही दबंगो ने उसके इस मकान से किया था बाहर तत्कालीन एसएसपी के निर्देश पर  एसएचओ संजय वर्मा व तत्कालीन डीएलएफ चौकी प्रभारी विपिन मलिक ने दौड़ाया था दबंगो को और किया था मकान को परिवार के हवाले अब साजिशन घर के मुखिया को जेल भिजवाकर उठाया मौके का फायदा और किया गरीब महिला व बच्चों को बाहर दबंगो को मासूम बच्चों पर भी सर्दी में नही आया रहम जानकारी के अनुसार महिला बैठी है मासूम बच्चों के साथ गली में और दबंग पी रहे है घर मे घुसकर शराब महिला ने अनहोनी की जताई आशंका ,अब जाए तो कहाँ जाए 100 नम्बर की पुलिस ने भी किया महिला की मदद से इनकार ,दी जेल भेजने की धमकी लोनी कोतवाली क्षेत्...

अक्षय कुमार ने करीना कपूर के साथ की कुछ ऐसी हरकत,कि बेबो ने गुस्‍से में निकाली आंखें*

*अक्षय कुमार ने करीना कपूर के साथ की कुछ ऐसी हरकत,कि बेबो ने गुस्‍से में निकाली आंखें* अक्षय कुमार और करीना कपूर  के साथ ही दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी नजर आने वाले हैं, इस फिल्‍म का एक मेकिंग वीडियो काफी दिनों से वायरल हो रहा है  अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी एक बार फिर फिल्‍म 'गुड न्‍यूज'  में साथ नजर आने वाली है, इस फिल्‍म में अक्षय और करीना हसबैंड-वाइफ बने नजर आएंगे,यूं तो इन दोनों के बीच काफी अच्‍छी केमिस्‍ट्री है, लेकिन इस फिल्‍म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने करीना कपूर के साथ कुछ ऐसी हरकत की, जिसपर करीना बुरी तरह भड़क गईं. हालांकि जब उन्‍हें असलीयत का पता चला तो वो भी मुस्‍कुरा गईं दरअसल 'गुड न्‍यूज' की शूटिंग का एक मेकिंग वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में अक्षय और करीना एक सीन की शूटिंग के लिए कॉफी टेबल पर बैठे हैं अक्षय डायरेक्‍टर को इशारा करते हैं कि एक बार और ये सीन करते है, करीना अपने आप में खोई हैं कि तभी अक्षय अपने हाथ का कॉफी मग करीना के मुंह की तरफ उछालते हैं. इसपर करीना बुरी तरह भड़क जाती हैं,हालांकि तुरंत अक्षय को हंसता ...

जंगल में लकड़ी बीनने गई नाबालिग से दुराचार*

जंगल में लकड़ी बीनने गई नाबालिग से दुराचार*  मां की तहरीर पर दो के खिलाफ पोक्सो के तहत मुकदमा द जंगल में लकड़ी बीनने गई एक विधवा की नाबालिग दत्तक पुत्री के साथ दो युवकों द्वारा रेप किये जाने का मामला प्रकाश में आया है, पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस नें पोक्सो समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।  मामला थाना क्षेत्र के कुराली गांव का है जहां एक परिवार को गरीबी के साथ-साथ बेबसी का दंश भी उस समय झेलना पड़ा जब गांव के ही दो शोहदों नें उनकी एक नाबालिग पुत्री की अस्मत रौंद डाली।  सोमवार दोपहर करीब दो बजे एक करीब चौदह वर्षीय नाबालिग किशोरी जंगल में लकड़ी बीनने गई थी जहां उसे अकेली देख गांव के दो युवक जान से मारने की धमकी देते हुए पास में ही स्थित एक खाली पड़े मकान में ले गए तथा उसके साथ दुराचार किया, दोनों युवक लड़की को घटना के बाबत किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।    घटना के करीब एक घंटे बाद रोती बिलखती किशोरी अपने घर पहुंची तथा अपनी मां को घटना के बारे में बताया।  बताया जाता है कि महिला सोमवार...

*मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*

*मंसूरपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार चाहल व उनकी टीम को मिली सफलता* *मुठभेड़ के बाद अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार* *एक चोरी की सेंट्रो कार ,तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद* *दोनों अभियुक्त दिल्ली से कार चोरी कर  मुनाफे के चक्कर मे मुजफ्फरनगर क्षेत्र में कम दाम में बेचते है* मंसूरपुर/मुजफ्फरनगर एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल व क्षेत्राधिकारी खतौली के प्रयेवेक्षण में चोर व लुटेरों वे सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष मंसूरपुर मनोज कुमार चाहल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश व उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह आदि ने पुलिस टीम के साथ कस्बा मंसूरपुर में शाहपुर तिराहे पर  चेकिंग कर रहे थे चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक सेंट्रो कार को रुकने का इशारा किया तो सेंट्रो में बैठे संदिग्धों ने कार को रोकने के बजाए पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद तालिब पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम पट्टी पीरबख्श ग्राम सौरम थाना शाहपुर व नरेंद्र पुत्र रणवीर सिंह निवासी मोहल्ला जगत कॉलोनी कस्बा व थाना खतौली को गिरफ्...

--आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी ने की पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग

*हैदराबाद में हुए पशु चिकित्सक पियंका की निर्मम हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी की उत्तर प्रदेश महिला उपाध्यक्ष डॉ छबी यादव ने तहसील दिवस में प्रधानमंत्री के नाम सौंपा --आम आदमी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी ने की पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग लोनी। मंगलवार को तहसील दिवस में पिछले सप्ताह हैदराबाद के तेलंगाना में महिला पशु चिकित्सक प्रियंका 26 वर्षीय के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर जमकर नारेबाजी की तथा   तहसील में  को आम आदमी पार्टी की नेता डा छवि यादव व भावना बिष्ट ने महिला कार्यकर्ताओ के मिलकर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन । पीड़िता प्रियंका के हत्यारों के लिए की फांसी मांग। सम्पूर्ण समाथन तहसील दिवस मे पिछले हफ्ते हुए प्रियंका 26 वर्षीय पशु चिकित्सक की हैदराबाद के तेलंगाना में दर्द नाक प्रकरण को लेकर तहसील पर धरना प्रदर्शन करते हुए जामकर नारेबाजी की और हत्यारों को फांसी देने की मांग की। वही पूरे देश में लोग दरिंदों के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं। वही लोग कैंडल मार्च निकाल कर अपना गुस्सा रोड पर जाहिर कर रहे हैं हालांकि इसमें राजनीत से लेकर सामाजिक...

केंद्रीय  मंत्री  व सांसद मुजफ्फरनगर डॉ संजीव बालियान पहुंचे हैदराबाद दिवंगत प्रियंका रेड्डी के घर,कहा हर सम्भव मदद होगी रेड्डी परिवार की

केंद्रीय  मंत्री  व सांसद मुजफ्फरनगर डॉ संजीव बालियान पहुंचे हैदराबाद दिवंगत प्रियंका रेड्डी के घर,कहा हर सम्भव मदद होगी रेड्डी परिवार की हैदराबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी हत्याकांड से देश का जनमानस व्यथित हुआ है , आज डॉ संजीव बालियान जी,केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद मुज़फ्फरनगर ने हैदराबाद जा कर प्रियंका रेड्डी के परिजनो से मुलाकात की और  प्रियंका रेड्डी के साथ हुई घटना पर दुख जताया, और कहा की दुख के इस समय पर हम सब आपके साथ है ।  देश की किसी भी बेटी के साथ ऐसे घिनौने अपराध की घटना को बर्दाश्त नहीं, नहीं किया जा सकता, प्रियंका रेड्डी को उसके परिवार से छीनने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द कठोर सजा मिलनी चाहिए जो देश में मिशाल बने ताकि फिर कोई किसी बेटी या बहन के साथ कुछ गलत करने की ना सोचे । प्रियंका रेड्डी हत्याकांड के मुद्दे को लेकर हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वी सी सजानर से भी भी कई मुद्दों पर मुलाकात की ओर दिशा निर्देश दिए और कहा की हत्यारो को किसी भी तरह की रियायत नही मिलनी चाहिए....

जिला पंचायत राज अधिकारी ने दिये शासकीय धनराशि वसूली के आदेश*

*जिला पंचायत राज अधिकारी ने दिये शासकीय धनराशि वसूली के आदेश* अयोध्या: जिला पंचायत राज अधिकारी सत्यप्रकाश सिंह ने दिये शासकीय धन राशि वसूली के आदेश।मसौधा ब्लाक के एडीओ पंचायत से होगी लगभग 18लाख की वसूली। वसूली गई धनराशि मनरेगा एवं ग्राम पंचायत निधि के खाते में होगी जमा। बता दें कि मसौधा ब्लाक के एडीओ पंचायत विष्णूनारायन दुबे से होगी होगी वसूली।यह धनराशि अमानीगंज ब्लाक की ग्राम पंचायत जयराजपुर व अमावसूफी की है। दोनों ग्राम पंचायतों की वित्तीय वर्ष 2013-14 की ऑडिट आपत्तियों की है जिसे करीब पांच वर्ष बाद भी वह निस्तारित नहीं करा सके। सेवानिवृत्त होने से पहले शासकीय धनराशि की जवाबदेही से बचने के लिए एडीओ पंचायत से वसूली का आदेश करना पड़ा। मिली जानकारी के अनुसार  ग्राम पंचायत अधिकारी अनिलकुमार सिंह से भी डीपीआरओ लगभग 17.50 लाख रुपये वसूली का आदेश 19 दिन पहले किया है। शासकीय धनराशि की वसूली से बचने के लिए संबंधित आपत्तियों को अब निस्तारित कराया जा रहा है जिससे वसूली से बचाया जा सके। एडीओ पंचायत के सेवानिवृत्त के बाद के उनका देयक फंसने की चर्चा तेज है। सूत्रों के अनुसार पंचायत सचिव से प्रो...

*चालान के डर से नहीं जिंदगी के लिये करें यातायात नियमों का पालन:सिंह*

*चालान के डर से नहीं जिंदगी के लिये करें यातायात नियमों का पालन:सिंह*    अयोध्या:पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एसके सिंह ने यातायात माह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुये कहा कि चालान के डर से नहीं अपनी जिदगी की रक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों को नियंत्रित किया जा सकता है। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी ग्रामीण ने कहाकि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट व कार सवार सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें। जरा सी लापरवाही जान जोखिम में डाल सकती है। सीओ सिटी अरविद चौरसिया ने कहाकि नवंबर माह में चलाए गए यातायात माह के दौरान विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में जाकर कार्यक्रम आयोजित किए गए। वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से बताया। संचालन यातायात उपनिरीक्षक विवेक सिंह ने किया। विवेक सिंह ने बताया कि छात्रा ईशा शुक्ला, साक्षी सिंह, राजनंदिनी व शशांक शुक्ल की ओर से यातायात पर आधारित कविता को लोगों को काफी सराहा। प्रोत्साहन के लिए बच्चों को पुरस्कृत भी किया। इ...

कस्बे में बेधड़क भारी भीड़ में घुस रहे है चार पहिये वाहन एंव टेम्पो*

 यातायात व्यवस्था हुई फेल* *कस्बे में बेधड़क भारी भीड़ में घुस रहे है चार पहिये वाहन एंव टेम्पो* *यात्री ओर स्थानीय लोग परेशान दुकानदारों में आक्रोश* *लोगो ने सूर्य चोक पर बेरिकेटिंग लगाने की मांग* *सूर्य चोक में दुकानों के आगे ही लगा रहे है वाहन* *आये दिन दुकानदारों ओर वाहन चालकों में हो रही है झड़प* तीर्थ नगरी पुष्कर में इन दिनों यातायात व्यवस्था  भगवान ब्रह्मा जी के भरोसे चल रखी है कस्बे में शादी-ब्याहो की धूम होने के कारण इन दिनों  यात्रियों की भी भीड़ काफी हो रखी है टी वहीं पुष्कर में यातायात पुलिसकर्मीयो की कमी के चलते यातायात व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा रखी है  भारी भीड़ के बावजूद भी कस्बे में बेधड़क चार पहिए वाहन और टेंपो निकलने के कारण स्थानीय दुकानदारों यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है  बाजारों में वाहनों ओर टेम्पो के घुसने से बार-बार जाम लग रहा  है और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है यही नहीं कई बार वाहन चालको से स्थानीय लोगों ओर दुकानदारों से आये दिन  झड़प हो रही है शादी ब्याह के कारण कस्बे में काफी तादाद में ...

सदर विधायक रामरतन कुशवाहा और जिला अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने  किये स्कूलों में स्वेटर वितरण।

*जनपद के नोनिहाल छात्र/ छात्राओं को मिले मानक और गुणवत्ता परक स्वेटर।* *स्वेटर पाकर खिले नोनिहालो के चेहरे* *सदर विधायक रामरतन कुशवाहा और जिला अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने  किये स्कूलों में स्वेटर वितरण।* ललितपुर  शाशन की मंशा  और प्रश़ाशन की नोनिहालो के प्रति लगाव के कारण ही इस बर्ष औपचारिकता को छोड मानक और गुणवत्ता अनुरूप जनपद में सर्दी बढने से  पूर्व ही प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विध्यालयों में पंजीकृत लगभग डेढ लाख छात्र / छात्राओं को स्वेटर बितरित किये जा रहे है। नगर और ग्रामीण क्षेत्र  के विध्यालयों में सदर विधायक  राम रतन कुशवाहा और जिला अधिकारी योगेश.कुमार  व अन्य अधिकारियों की देखरेख  में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  गत बर्षों की अपेक्षाकृत इस बर्ष वितरित किये जाने वाले स्वेटरों की गुणवत्ता और मानक बहुत अच्छा हैं और  इसकी.जांच हेतु जनपद स्तर पर भी एक कमेटी गठित कर उक्त कमेटी के समक्ष आपूर्तित स्वेटरों की गुणवत्ता की जांच कर  ही वितरण कराया जा  रहा. है  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किय...

जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने दबोचा नगदी और जुआ खेलने के उपकरण किये बरामद* चरथावल/मुज़फ्फरनगर

  *जुआ खेलते आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने दबोचा नगदी और जुआ खेलने के उपकरण किये बरामद* चरथावल/मुज़फ्फरनगर जनपद मुज़फ्फरनगर के चरथावल पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने एक मकान में छापेमारी करते हुए आधा दर्जन लोगो को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने मौके से जुआ खेलने के उपकरण भी बरामद किये है पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के द्वारा चलाये जा रहे अपराधी धर पकड़ अभियान के अंतर्गत सीओ सदर कुलदीप कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सूबे सिंह को एक बड़ी सफलता मिली है मुखबिर द्वारा चरथावल पुलिस को सूचना मिली चरथावल देहात के मुनव्वर नगर में एक मकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे है थाना प्रभारी सुबेसिंह ने कस्बा इंचार्ज योगेन्द्र चौधरी एस आई रणपाल सिंह कॉन्स्टेबल रघुराज सिंह विकास शर्मा अनिल कुमार महेंद्र आदि पुलिस कर्मियो के साथ उक्त मकान पर छापेमारी करते हुए भूरा पुत्र यासीन इस्लाम पुत्र ज़ाहिद सोनू पुत्र बालू सिंह इरफान पुत्र नज़ीर शाहिद पुत्र यासीन अमरीश पुत्र श्यामलाल निवासी चरथावल को 7400 रु नगदी 52 ताश के पत्तो के साथ गिरफ्तार किया है पकड़े गये आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिय...

एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर सीओ आशीष प्रताप सिंह व कोतवाल सन्तोष कुमार त्यागी ने कस्बे के ब्यूटी पॉर्लरों की जाँच पड़ताल कर संचालिकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये

एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर सीओ आशीष प्रताप सिंह व कोतवाल सन्तोष कुमार त्यागी ने कस्बे के ब्यूटी पॉर्लरों की जाँच पड़ताल कर संचालिकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ! पुलिसिया कार्यवाही से ब्यूटी पॉर्लर संचालिकाओं में हड़कम्प मचा रहा ! ब्यूटी पार्लरों व स्पा सेन्टरों की आड़ में अनैतिक कार्य होने की शिकायतों के संज्ञान में एससपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में छापामार कार्यवाही करायी जा रही है ! इसी क्रम में शुक्रवार को सीओ आशीष प्रताप सिंह व कोतवाल सन्तोष कुमार त्यागी ने कस्बे के बड़ा बाज़ार, बिददीबाडा बाज़ार के ब्यूटी पार्लर पर पहुँचकर चैकिंग की ! बताया गया चैकिंग में सब कुछ ठीक ठाक पाये जाने के बावजूद सीओ और कोतवाल ने संचालिकाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ! पुलिस की कार्यवाही से ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं में हड़कम्प मचा रहा !

सर्प दंश से ग्रामीण युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा

 सर्प दंश से ग्रामीण युवक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ! अन्तिम संस्तकर करने के बजाये परिजन दुबारा ज़िन्दा होने की आस में युवक का शव क्षेत्र के सपेरों के यहाँ लिये फिर रहे हैं ! दूसरी और चर्चा है कि किसान द्वारा कुछ माह पूर्व अपने खेत मे काले नाग की हत्या किये जाने से उत्तेजित नागिन ने अंकित को डसकर अपना प्रतिशोध लिया है ! थाना क्षेत्र के गांव छछरपुर निवासी अंकित पुत्र रामकुमार सैनी मज़दूरी का काम।करता था ! बीते बुधवार को सरधना थाना क्षेत्र के गाँव मंदावडी निवासी किसान शोकेन्द्र खेत में मज़दूरी कराने के लिये अंकित को अपने साथ ले गया था ! बुधवार को ही खेत मे छोल करते समय गन्ने की पूली के नीचे से निकले सांप ने अंकित को डस लिया था ! झाड़ फूंक के बाद तबियत में कुछ सुधार आने के बावजूद अंकित 25 वर्ष ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया ! अंकित की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया ! परिजन अन्तिम संस्कार करने के बजाये अंकित के दुबारा ज़िन्दा होने की आस में शव को सपेरों की बस्ती में लेकर गये है ! दूसरी और चर्चा है कि कुछ माह पूर्व अपने खेत मे साँप का जोड़ा दिखाई पड़ने पर शोकेन्द्र ने एक साँप ...

बिना मानक पूरे किये सुविधा शुल्क लेकर जारी किए जा रहे हैं मीट की दुकान के लाइसेंस

*खाद्यय विभाग मुजफ्फरनगर दे रहा है अवैध पशु कटान एवं गौकशी को बढ़ावा* *बिना मानक पूरे किये सुविधा शुल्क लेकर जारी किए जा रहे हैं मीट की दुकान के लाइसेंस खाद्यय विभाग मुजफ्फरनगर मीट लाइसेंस के लिए जो मानक हैं उन्हें पूरे किए बिना सुविधा शुल्क लेकर  मीट बेचने की दुकान के लाइसेंस जारी कर रहा है जिससे अवैध कटान एवं गोकशी को बढ़ावा मिल रहा है। *ऐसे लोगों के लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं।जिनके परिवार के ऊपर गौकशी के दर्जनों मुकदमे दर्ज है।* लाइसेंस के मानकों के अनुसार मीट की दुकान मिश्रित आबादी में न हो।और मीट की दुकान के आस पास कोई धार्मिक स्थल न हो।लेकिन खाद्यय विभाग मुजफ्फरनगर ने लाइसेंस जारी करते वक्त लाइसेंस के इन मानको कीअनदेखी कर सुविधा शुल्क के लालच में मीट की दुकान के लाइसेंस जारी कर दिए।मीट की दुकानो का धार्मिक स्थल एवं मिश्रित आबादी के पास होना सामाजिक एवं धार्मिक लिहाज से कतई भी ठीक नहीं है।इन तथ्यों को अनदेखा कर खाद्यय विभाग मुजफ्फरनगर के द्वारा मीट की दुकान के लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं।जिससे अवैध पशु कटान एवं गौकशी को बढ़ावा मिल रहा है । क्योंकि लाइसेंस की आड़ में मीट के ये तश्क...

मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने की स्पा सैंटर पर छापेमारी दो को लिया हिरासत में*

*मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने की स्पा सैंटर पर छापेमारी दो को लिया हिरासत में* बड़े महानगरों की तर्ज पर जनपद में चल रहा था स्पा सेंटर, मुखबिर की सूचना पर थाना सिविल लाईन पुलिस ने स्पा सैंटर पर की छापेमारी , छापेमारी के दौरान स्पा सैंटर मालिक सहित एक ग्राहक को पुलिस ने लिया हिरासत में , बताया जा रहा है कि शहर के महावीर चौक पर स्थित ओके स्पा सैंटर को गुप् चुप तरीके से चलाया जा रहा था,  जिसमे महिला पुरुषों के अनैतिक कार्यों की सूचना काफी समय से पुलिस को मिल रही थी , जिसपर थाना सिविल लाईन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए की छापे मार कार्यवाही ।  

मरे हुए बच्चे का इलाज करती रही डॉक्टर

*मरे हुए बच्चे का इलाज करती रही डॉक्टर*   अयोध्या: मरे हुए बच्चे का इलाज  कर रही थी डॉक्टर। सप्ताह भर पहले ही हो चुकी थी बच्चे की मौत। बता दें कि यह मामला के एन शुगर मील मसौधा कालोनी से जुड़ा हुआ है। कालोनी निवासी राकेश यादव सरकारी चिकित्सक डॉ संविता बादिल के प्राईवेट क्लीनिक पर दिखा रहा था। राकेश के मुताबिक डॉ ने जो कुछ भी कहा वो सब हम करते रहे।जो जाँच लिखी वो जाँच करवायी,जो दवा डॉ ने लिखी वो दवा भी लाया।28नवंबर को डॉ संविता के क्लीनिक पर गये थे। डॉ संविता ने कहा कि सब समान्य है।लगभग दो तीन दिन में प्रसव भी हो जायेगा। 29 नवंबर को जब दर्द शुरु हुआ तो डॉ की सलाह के मुताबिक दवाएं दी गई।लेकीन फिर भी आराम नहीं हुआ तो जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉ ने चेकअप के बाद बताया कि दो बच्चे हैं लेकिन एक बच्चे की मौत सप्ताह भर पहले हो चुकी है।जबकि दूसरे बच्चे की मौत एक दिन पहले हुई है। राकेश ने नगर कोतवाली में डॉ संविता के खिलाफ तहरीर दी।

D R M से मिले विधायक, रेलवे क्रासिंग खुलेगा

D R M से मिले विधायक, रेलवे क्रासिंग खुलेगा रुदौली मार्ग पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के चलते बंद रेलवे क्रासिंग से हो रही दिक्कतों के मद्देनजर विधायक रामचंद्र यादव ने डीआरएम संजय त्रिपाठी से मुलाकात की। विधायक ने डीआरएम को बताया कि रौजागांव चीनी मिल शुरू हो चुकी है। रुदौली भेलसर मार्ग इलाके का लाइफ लाइन मार्ग है। इस मार्ग से न केवल रुदौली बल्कि मिल्कीपुर क्षेत्र के किसान भी गन्ना चीनी मिल ले जाते हैं। ऐसे में मार्ग व रेलवे क्रासिंग बंद होने से आम जनमानस सहित गन्ना किसानों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।  विधायक ने बताया कि तीन माह पहले रेलवे ने मार्ग व क्रासिंग बंद कर दिया मगर कार्य शुरू नहीं किया। महज एक पिलर खोद कर डाल दिया गया है। रास्ते को पूरी तरह से ब्लाक कर दिया गया है। जान जोखिम में डालकर लोग रेलवे लाइन से बाइक व पैदल आवागमन करते हैं। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकता है। बकौल विधायक डीआरएम संजय त्रिपाठी ने खुद माना कि वह मौके पर गए थे, समस्या जरूर है। विधायक को आश्वत किया कि जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। विधायक ने गौरियामऊ, रुदौली, पटरंगा व रौजागांव स्टेशन पर व्य...