*सीएम योगी का ऐलान यूपी के इन 6 शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो निर्माण का खाका हो रहा है तैयार*
यूपी के 6 शहरों में लाइट मेट्रो चलाई जाएगी इनके डीपीआर तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 12 वे अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो के उद्घाटन के दौरान यह बात कही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आगरा वे कानपुर मैं जहां मेट्रो का निर्माण जल्दी शुरू हो जाएगा वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में भी लाइट मेट्रो निर्माण का खाका तैयार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को ही कानपुर मेट्रो का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी ने कहा कि मेरठ प्रयागराज वाराणसी गोरखपुर तथा झांसी में लाइट मेट्रो काम भी जल्द किया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के हर दो जिलो के बीच में एक मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किया जाएगा प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है सीएम ने कहा स्वास्थ्य सेवाएं सरकार की पहली प्राथमिकताओं में है लिहाजा परिवार समाज और राष्ट्र की महत्ता को देखते हुए प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाने के लिए डॉक्टरों की कमी को पूरा किया जा रहा है मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बुंदेलखंड में जहां उद्योग स्थापित करने में जुटी है वहीं पेयजल की सुचारू व्यवस्था की जा रही है इसके लिए सरकार जल संरक्षण को लेकर भी बेहतर कार्य कर रही हैं पुराने कुओं और तालाबों को कायाकल्प किया जा रहा है वर्षा जल संचयन को अनिवार्य कर दिया गया है
Comments
Post a Comment