*सहायक संभागीय परिवाहन विभाग के नवनिर्मित कार्यलय की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद*
मुजफ्फरनगर।सहायक संभागीय परिवाहन विभाग के नवनिर्मित कार्यलय की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई हैं तथा इससे दलालों के प्रवेश पर भी काफी हद तक अंकुश लगेगा।मुख्य गेट पर एक सुरक्षा गार्ड को भी इसी के दृष्टिगत तैनात किया गया हैं तथा सहायक बाबू को भी गेट पर लगाया गया हैं उल्लेखनीय हैं कि एआरटीओ भवन में दलालों के प्रवेश को लेकर अक्षर शिकायते एवं हंगामे होते रहते हैं जिन्हें रोकने के लिए मजबूत कवायत की गई हैं तथा साथ ही स्टाफ के अलावा बहार से आने वाले वाहनों की कार्यलय परिषर में पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है परिवाहन कार्यलय की पारदर्शिता को बनाये रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
Comments
Post a Comment