फरीदाबाद के मिलाड़ कॉलोनी स्थित समुदायिक भवन बारात घर मे वर्ल्ड विज़न के माध्यम से LSTD (जीवन की पाठशाला) का सफलता पूर्वक आयोजन
फरीदाबाद के मिलाड़ कॉलोनी स्थित समुदायिक भवन
बारात घर
हृदयेश सिंह
मे वर्ल्ड विज़न के माध्यम से LSTD (जीवन की पाठशाला) का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ । श्री राजीव कुमार (वर्ल्ड विज़न कॉर्डिनेटर ) की उपस्तिथि मे सभी बच्चों ने कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम मे 600 बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा दर्शायी । कुल 25 अध्यापकों के माध्यम से इन सभी बच्चों को 5 दिवसीय पाठ पढ़ाया गया
। जिसका विषय जीवन की नैतिक मूल्यों व समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी का मूल्य कराना था । यहाँ बच्चों को मैं और मेरा परिवार , मैं और मेरा आस पड़ोस , मेरी बदलती दुनिया , मेरे परिवार और समाज के लिए मेरा दृष्टिकोण। इन विषयों पर बच्चों को जानकारी दी गई । वर्ल्ड विज़न द्वारा प्रत्येक ग्रुप से होनहार बच्चे को वाटर बोतल वितरित की गई तथा सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया गया
। कार्यक्रम को सफलता बनाने मे बाल सुरक्षा समूह का भी अहम योगदान रहा । मिल्हार्ड व संजय नगर के बाल सुरक्षा समूह के सदस्यों ने बच्चों की देखरेख व उनकी हर संभव व्यवस्था की । वर्ल्ड विज़न ऑफ इंडिया ने बच्चों को हर संभव जानकारी दी । व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । श्री राजीव , दीनानाथ , अजय , अनुराधा , सीमा , गीता , शबाना कार्यक्रम मे उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment