फरीदाबाद आज दिनांक 23 नवम्बर 2019 को खुशियों के खजाना संस्था ने प्रत्येक महीने की तरह सामूहिक गायत्री मंत्र किया
फरीदाबाद आज दिनांक 23 नवम्बर 2019 को खुशियों के खजाना संस्था ने प्रत्येक महीने की तरह सामूहिक गायत्री मंत्र किया
हृदयेश सिंह
खुशियों के खजाना संस्था ने प्रत्येक महीने की तरह सामूहिक गायत्री मंत्र किया !
काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चों ने इस महामंत्र का जाप करने का आनंद लिया !दो-तीन म्यूजिक टीचर डांस टीचर योगा टीचर व कई संस्थाओं की महिलाएं भी वहां उपस्थित थे! बच्चों ने बहुत सुंदर बहुत डिफिकल्ट योग परफॉर्मेंस करके दिखाएं वस्त्र वितरण किया गया प्रसाद वितरण किया गया इस सामूहिक कार्यक्रम से बहुत ही अपनापन महसूस हुआ ¡बच्चों ने जुंबा डांस किया दो तीन बच्चों का जन्म दिवस भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया बच्चों को जन्म दिवस की खुशी में संस्था ने उपहार बधाई व विमल सचदेवा जी बच्चों के लिए केक बना कर लाई! बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से पेपर बैग बनाकर दिखाइए एक कमजोर मस्ती की बच्ची ने बहुत ही सुंदर आवाज में नारी शक्ति के ऊपर गाना प्रस्तुत किया कार्यक्रम की सभी ने बहुत सराहना की! संस्था बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पूर्णतया प्रयास में लगी हुई है
Comments
Post a Comment