निहारिका ने फिर जीता बेस्ट कैडेट का अवार्ड
फरीदाबाद के सेक्टर 21 ए की रहने वाली निहारिका कौशिक बहुमुखी प्रतिभा की धनी है।वह जहां पढाई मे अव्वल रहती है
वंही तीरंदाजी में भी तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं। निहारिका कौशिक एन सी सी मे भी अव्वल रहती है और बेस्ट कैडेट का अवार्ड जीत चुकी है।एक मध्यम परिवार से संबंध रखने वाली निहारिका सेना मे जाने की इच्छुक है और इसके लिए प्रयासरत हैं।एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबंध रखने वाली के दादा जी सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिंद फौज के सेनानी थे जिन्होंने अपनी सारी जिंदगी देश की सेवा में अर्पित की।अपने दादा जी से प्रेरणा पाकर वह भी देश सेवा मे जाना चाहती है।एन सी सी के एक समारोह में फिर ये मैडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है।
Comments
Post a Comment