देव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा वस्त्र व खाद्य सामग्री वितरण:- अम्बिका शर्मा
हृदयेश सिंह
शनिवार को देव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा #एकादशी के अवसर पर बल्लभगढ़, फरीदाबाद स्थित शनि मंदिर में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों में सर्दी गर्मी के #कपड़े व #खाद्य सामग्री #वितरित की गई। ट्रस्ट के सलाहकार पण्डित तेजपाल शर्मा जी ने भी कुछ कपड़े दान सेवा के लिए मंदिर भेजे। ट्रस्ट की ट्रस्टी अम्बिका शर्मा ने कहा कि भारत देश मे जगह जगह गरीबी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि जरूरतमन्दो की भीड़ बहुत लग जाती है। देव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा हर हफ्ते जगह जगह भारी संख्या में जरूरत का सामान वितरित किया जाता है लेकिन फिर भी कुछ लोग सामान लिए बिना रह जाते हैं। हमारी पूरी टीम की यही कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद की जाए। देव मानव सेवा ट्रस्ट का एक ही उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा है।
Comments
Post a Comment