मानव रचना में संपन्न हुआ विक्रम साराभाई सेंटेनरी प्रोग्राम
(हृदयेश सिंह )
मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में इसरो द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विक्रम साराभाई सेंटेनरी प्रोग्राम संपन्न हुआ। इस दौरान फरीदाबाद के 50 स्कूल 2000 से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया और इसरो के बारे में जाना। कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता, अंतरिक्ष प्रदर्शनी, पिक एंड स्पीक प्रतियोगिता, स्पेस क्लब एक्टिविटीज, वीडियो शो, लेक्चर्स आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करना और उन्हें अंतरिक्ष में अपना करियर बनाने के लिए मार्ग पर मार्गदर्शन करना है।
तीसरे दिन इसरो के पूर्व डायरेक्टर पद्मश्री एम चंद्रा दाथन की ओर से 'Dr. Vikram Sarabhai Memorial Lecture' दिया गया। जिसमें उन्होंने सबको डॉ विक्रम साराभाई की ज़िन्दगी से रूबरू कराया।
कार्यक्रम में एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, दिल्ली अर्थ स्टेशन की हेड डॉ. के शाहना, डॉ. जी श्रीनिवासन, इंचार्ज वीएससीपी प्रोग्राम, मानव रचना की डॉ. अभिरूचि पासी, डॉ.राजेंद्र अरोड़ा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment