लावारिस और बिमार वृद्व का ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम बना सहारा
हृदयेश सिंह
वृद्वों की सेवा करने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ब्लॉक ने आज फिर एक ऐसे वृद्व को सहारा दिया है जो बेसहारा होने के साथ-साथ किसी गंभीर बिमारी से ग्रसित था। आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज के पास आज नरूला गुडस कैरियर की तरफ से फोन आया कि एक वृद्व जिसका नाम कमल भाटिया पिता का नाम लालचन्द भाटिया उम्र 62 वर्ष है। वह किसी ट्रासपोर्ट कंपनी में &1 वर्षो तक काम कर चुका है काफी दयनीय हालत में है। किशन लाल बजाज अपनी धर्मपत्नी स्वर्णलता बजाज और टीम के अन्य सदस्यों जिनमें सूरज आर्य,सतपाल चौहान और गौरव बजाज के साथ मिलकर वृद्व को एम्बूलैंस में डालकर आश्रम लेकर आए। किशन लाल बजाज ने कहा कि यह आश्रम ऐसे ही वृद्वों के लिए बना है जो लावारिस हो या जिन्हें अपनों ने ही घर से निकाल दिया हो। उन्होनें कहा कि वृद्व का ईलाज कराने के साथ साथ उसकी पूरी सेवा की जाएगी।
Comments
Post a Comment