*लापता हुए किशोर का कुएं में मिला शव*
*मृतक के सिर व पीठ पर दिखे चोट के निशान*
सोहावल अयोध्या:रौनाही थाना क्षेत्र की ग्राम सभा पिलखावां के मजरे जमुनिया बाग निवासी प्रवेश पाठक (18)पुत्र सतनाम विगत 14 नवम्बर की शाम को घर से मोबाइल लेकर निकला लेकीन रात बीत जाने के बाद भी वापस घर नहीं आया।परिवार के लोग व्याकुल हो गये।
परिजनों ने इस बात की सूचना थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह को देते हुए गुमशुदगी की तहरीर दी। तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस और परिजनों के हाथ कोई सुराग नहीं लगा।आस पास के बाग, तालाब सहित कुआं में तालाश किये जाने पर गांव के ही राजा राम के कुआं में लाश परिजनों ने देखी।स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी।
घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह ने शव को कुआं से बाहर निकलवा कर मृतक प्रवेश के परिजनों से शिनाख्त कराते हुये शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये विच्छेदन गृह भिजवाया है।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक के सिर व पीठ में चोट के निशान देखे गये है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने 14 नवम्बर की शाम को मृतक द्वारा मोबाइल लेकर घर से निकलने तथा मौजूदा हालात में एक जगह पर घाव पाया गया है।जिससे मोबाइल की काल डिटेल्स और पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकता है।
Comments
Post a Comment