जिलाधिकारी व एसएसपी ने सर्तकता के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर शहर,खतौली, मीरापुर व जानसठ में किया फ्लैग मार्च व भ्रमण*
*जिलाधिकारी व एसएसपी ने सर्तकता के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर शहर,खतौली, मीरापुर व जानसठ में किया फ्लैग मार्च व भ्रमण*
----------------------------------
*भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकांे के साथ किया संवाद*
----------------------------------
*जनपद के थानों व अन्य स्थानांे पर धन्यवाद सभाओं का हुआ आयोजन*
-----------------------------------
मुजफ्फरनगर- 15 नवम्बर 2019.... अयोध्या प्रकरण पर मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले के दृष्टिगत जनपद की पुलिस व प्रशासन सतर्क दृष्टि बनाये हुए है। इसी के क्रम में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेेक यादव ने मुजफ्फरनगर शहर जिसमें शिव चैक, अस्पताल चैराहा, कच्ची सडक, मदीना चैक रूडकी रोड, बर्फ वाली गली, किदवईनगर, खालापार, फक्कर शाह चैक, हनुमान चैक, मीनाक्षी चैक, रामपुरम सहित शहर के मुख्य बाजारों व भीडभाड वाले स्थानों पर कानून व्यवस्था एवं सतर्कता के दृष्टिगत फ्लैगमार्च व भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्थानीय नागरिकगणों से सवांद भी किया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी व एसएसपी ने खतौली पहुंच कर भीडभाड वाले स्थानों व बाजारेां में भ्रमण किया तथा स्थानीय लोगो से संवाद किया। इसी प्रकार मीरापुर व जानसठ में भी कस्बे के अन्दर गलियों में जाकर भ्रमण किया और स्थानीय नागरिकों से बात कर उनसे प्रेम, सौहार्द और भाईचारा बनाये रखने व किसी भी प्रकार की भ्रामक, आपत्तिजनक व भडकाऊ पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर न करने की अपील की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि सर्तकता के दृष्टिगत आज रेलवे स्टेशन, बस अडडा, भीड भाड वाले स्थानो व पार्किग में चैकिंग अभियान चलाया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के नागरिकों द्वारा मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय को सहज भाव से स्वीकार करने उसका सम्मान करने एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिए जनपद के थानों व अन्य स्थानों पर धन्यवाद सभाओं का आयेाजन कर सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment