एन एस यू आई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने नेत्र्तव में गृह मंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परामर्श व आदेश पर गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कांग्रेसी आहत
एन एस यू आई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने नेत्र्तव में गृह मंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परामर्श व आदेश पर गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कांग्रेसी आहत है जिसके चलते एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष विकास फागना कार्यकर्ताओं के साथ बाटा चौक पर प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शन में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। विकास फागना कहाकि देश ने राजनीतिक प्रतिशोध व व्यक्तिगत बदले की आग का एक और मंजर देखलिया है,जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह व्यक्तिगत नफरत के चलते, बदले की आग व राजनीतिक प्रतिशोध में इतने अंधे हो गए है कि उन्हें न कानून की चिंता है, न संविधान की मर्यादाओ की कद्र है और ना ही प्रजातंत्र की सूची देखी जो सरकार व मोदी,अमित शाह की जोड़ी का तानाशाही रवैया दिखाता है। यह बड़े ही आश्चर्य की बात है कि जिस परिवार से दो पूर्व प्रधान मंत्री ने उग्रवाद के चलते अपनी जान की सर्वोच्च कुर्बानी देश के लिए दी,जिनके प्रति सुरक्षा कारण देखते तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी ने एसपीजी कानून संशोधन कर उन्हे स्पेशल प्रोटेक्शन कवर का प्रावधान किया ताकि गांधी परिवार का कोई अन्य व्यक्ति हेतरेड का शिकार न हो पंरतु उनकी एसपीजी सुरक्षा वापिस ले श्री मोदी व श्री अमित शाह ने अपनी राजनीतिक औकात दिखा दी है जिससे साफ है कि देश के लिए कुर्बानी देने वाले गांधी परिवार की मोदी-शाह को कोई कदर नही। यह भी साफ है कि भारत सरकार ने स्वयं अनेको बार गांधी परिवार को सूचित किया है कि गांधी परिवार को खतरा है,यही नही इस्लामिक व अन्य उग्रवादी व आतंकवादी संगठनों से भी गांधी परिवार को खतरा है परन्तु मोदी शाह इन सभी खतरों को दरकिनार कर किसी अप्रिय घटना को संदेश दे रही है जोकि देशहित मे सही नही है। इस मौके पर पुनीत शर्मा, सुधाकर, अतुल, आकाश, नीरज, विशाल, विपिन, राहुल, गौरव, महेश, हरिओम, साहिल आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment