*दूध डेयरी संचालक बहा रहे नालियों में गोबर,कार्यवाही के नाम पर दिखावा,आखिर बड़े स्तर पर कब होगी इनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही?*
मुजफ्फरनगर। शहर हो देहात की गलियां व नालियां गोबर से भरी हुई नजर आ सकती हैं लेकिन डेयरी संचालकों पर प्रशासनिक अधिकारियों व नगर पालिका की ओर से बरती जा रही नरमी शहर व देहात वासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। डेयरियों से निकलने वाले गोबर ने शहर की छोटी छोटी नालियों में बहाकर पानी के क्षतिग्रस्त कर दिया है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी डेयरी संचालकों पर कार्रवाई की जहमत नहीं उठा रहे। साफ शब्दों में कहें तो जनता परेशान है मुजफ्फरनगर शहर के खालापार हो या मल्लूहुपुरा व नियाजुपुरा अथवा कोई भी वार्ड इनसे अछूता नही रह हैं यहा रहने वाले लोग वर्षों से इस समस्या से जूझ रही है। अगर सूत्रों की माने तो डेयरियों से निकलने वाला गोबर सीधे नालियों में बहाया जाता है जिस कारण नालियां चोक हो जाती हैं इससे क्षेत्र में अक्सर जलभराव की समस्या भी बनी रहती है। नालियों का गंदा पानी घरों में भी घुस जाता है। इसके अलावा सीवर लाइन भी क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। सफाई कराने पर नालियों से कीचड़ की बजाय गोबर निकलता है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि समस्या के निस्तारण को कई बार शिकायत भी की गई मगर कोई ठोस कार्रवाई अमल में नही लाई जाती मात्र हल्का सा चालान कर अपनी कार्यवाही दिखा दी जाती हैं।
Comments
Post a Comment