*मैडिकल खुलने से मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में आगे युवाओ को आगे बढ़ने का मिलेगा अवसर:--राजू अहलावत*
*ग्रामीण क्षेत्र में सेवा देने वाले डॉक्टर ग्रामीणों की 90 प्रतिशत जरूरतें पूरी करते है:-विकास शर्मा*
*चरथावल में पैरामेडिकल कॉलेज का भाकियू मण्डल महासचिव राजू अहलावत ने फीता काटकर किया।उदघाटन*
चरथावल/मुजफ्फरनगर
स्बे में स्थित पैरामेडिकल कॉलेज का शुभारम्भ हुआ जिसका उदघाटन भाकियू मण्डल महासचिव राजू अहलावत ने फीता काटकर किया।
चरथावल कस्बे में स्थित पैरा मेडिकल कालेज का उदघाटन भाकियू मंडल महासचिव राजू अहलावत व कॉलिज अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।इस मौके पर भाकियू मण्डल महासचिव राजू अहलावत ने कहा कि मानव सेवा ही चिकित्सक का धर्म है।चिकित्सक को व्यापार नही मानवता की सेवा के लिए इस पेशे को अपनाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में दुकान खोले बैठे झोलाछाप डॉक्टर गरीब गांववासियों के लिए उनका मुकद्दर साबित होते है। इस मेडिकल कालेज के खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। भाकियू तहसील अध्यक्ष विकास शर्मा व व युवा सपा नेता कुँवर शहजाद राणा ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में सेवा देने वाले डॉक्टर ग्रामीणों की 90 प्रतिशत जरूरतें पूरी करते हैं।कार्यक्रम का संचालन कुंवर सहजाद राणा ने किया। इस मौके पर पैरा मेडिकल अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, मंडल महासचिव राजू अहलावत,विकास शर्मा,ग्रुप चेयरमैंन दिलशाद चौहान,भाकियू नगर अध्यक्ष अभिषेक बंसल, ग्राम अध्यक्ष सलीम अहमद, मामचंद ,सरफराज,पवन कुमार,मनीषा,कुंवर शहजाद राणा, सोनिया,शीबा,फलक,ताहिर अली,कृष्ण ठाकुर,शीलू त्यागी,बबलू प्रधान,मामचंद ठाकुर,पप्पू राणा,सतीश ठाकुर,बृजपाल सिंह,हाजी निसार,पवन त्यागी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment