चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी स्थित एक वर्कशॉप में काम कर रहे दो किशोर सहित पांच बच्चों को रेस्क्यू करवाया है।
चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी स्थित एक वर्कशॉप में काम कर रहे दो किशोर सहित पांच बच्चों को रेस्क्यू करवाया है। वर्कशाप मालिक मात्र 15 सौ रुपये से दो हजार रुपये मासिक के हिसाब से इनसे काम करवा रहा था।
चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के अनुसार वर्कशॉप के घुटे हुए माहौल में पांचों बच्चे नट बोल्ट बनाने का काम कर रहे थे। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की शिकायत पर डबुआ थाना पुलिस ने वर्कशाप संचालक के खिलाफ ज्वूनाइल जस्टिस (जेजे) एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है।
चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के सदस्य रविंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि डबुआ कॉलोनी स्थित एक वर्कशॉप में छोटे-छोटे बच्चों से काम करवाया जा रहा है। इस पर उन्होंने डबुआ कॉलोनी थाने से पुलिस टीम को साथ लेकर बांगा चौक के पास चल रही वर्कशाप पर छापा मारा।
वर्कशाप में 14 व 16 साल के दो किशोरों सहित 11 व 12 साल के तीन बच्चों से भी काम करवाया जा रहा था। इनमें एक बच्ची भी शामिल है। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बच्चों से बातचीत की तो पता चला कि एक बच्चे को तो वर्कशाप मालिक ने मात्र 15 सौ रुपये मासिक के हिसाब से काम पर रखा हुआ है।
इसके अलावा अन्य बच्चों में किसी को 16 सौ रुपये तो किसी को दो हजार रुपये मिल रहे थे। टीम ने बच्चों को वहां से रेस्क्यू करवा उनके घर भेज दिया। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की शिकायत पर डबुआ कॉलोनी थाना पुलिस ने वर्कशाप मालिक मनिंदर सिंह के खिलाफ जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments
Post a Comment