उपायुक्त अतुल द्विवेदी के मार्ग दर्शन में स्थानीय रोजगार कार्यालय द्वारा जिला रोजगार अधिकारी श्याम सुन्दर की अध्यक्षता आईएमएसएमई ऑफ इंडिया हैबिटेट सेंटर बेरोजगार युवकों/युवतियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में रोजगार के इच्छुक 322 युवाओं ने पंजीकरण कराया।
इसमें 18 कंपनियों के अधिकारियों द्वारा बेरोजगार युवकों/ युवतियों के साक्षात्कार लिए गए। इनमें से 8 युवाओं का चयन किया गया और 174 युवाओं को अगले चरण के साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।
उन्होंने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा प्रत्येक तिमाही में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। रोजगार के इच्छुक युवाओं को विभिन्न उद्योगिक संस्थाओं में समायोजित कराने का प्रयास किया जाता है। जिला में यह इस कड़ी का तीसरा रोजगार मेला लगाया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
Comments
Post a Comment