*बीकापुर बीडीओ अमित त्रिपाठी पर लगे अवैध वसूली के लिए उत्पीड़न के आरोप*
बीकापुर अयोध्या: खंड विकास अधिकारी बीकापुर अमित त्रिपाठी पर अवैध वसूली के लिए लगे हैं उत्पीड़न के आरोप।
बता दें कि बीकापुर में तैनात रहे लेखा सहायक के साथ हुई उत्पीड़न की कार्रवाई के खिलाफ मनरेगा कार्मिक कल्याण संगठन ने डीएम सीडीओ और डीसी मनरेगा को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।साथ ही ये भी कहा कि अगर 3 दिन के भीतर मामले पर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होगा।
बता दें कि मामला बीकापुर ब्लॉक का है संगठन के अध्यक्ष यादवेंद्र यादव सहित ग्राम रोजगार सेवक संघ पी ए के जिलाध्यक्ष से हस्ताक्षरित सौपे गए पत्र में कहा गया है कि बीकापुर में तैनात रहे लेखा सहायक शशि प्रताप यादव पर बीते 9 साल में कोई भी आरोप नहीं लगा है,लेकिन वर्तमान खंड विकास अधिकारीअमित त्रिपाठी द्वारा निरंतर सामग्री और अंश के भुगतान पर अवैध रूप से धनराशि की मांग की जाती है। वसूली करके धरना देने पर नौकरी समाप्त कर दिए जाने की चेतावनी दी जाती है।
आरोप है कि इसी दबाव और मानसिक उत्पीड़न से त्रस्त होकर लेखाकार ने बीडीओ के खाते में लगभग ₹40000 अपने बैंक खाते से ट्रांसफर कर दिये।इसके बाद कुछ दिनों तक लेखाकार को कुछ दिन तक परेशान नहीं किया गया।
पत्र में कहा गया है कि इसके बाद फिर से धन की मांग की गई असमर्थता पर पत्र लिखकर सिर्फ खड़ंजा की पत्रावली उपलब्ध कराने के लिए कहा गया उन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों से 7 फ़ीसदी धनराशि लेने के लिए ग्राम प्रधानों को बुलाने के लिए कहा गया।दीपावली के पूर्व अन्य कर्मियों के साथ मानदेय का भुगतान नहीं किया गया,भुगतान सबसे बाद में किया गया।ब्लॉक के कर्मियों से लेखाकार के खिलाफ दबाव बनाकर पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया सभी कर्मियों के हस्ताक्षर के बाद विभिन्न मामलों में दोषी ठहराते हुए ब्लॉक से जनपद स्तर के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया।मांग उठाई गई है कि लेखाकार के खिलाफ दोषपूर्ण भावना और अवैध धन वसूली के कारण की गई कार्रवाई को तत्काल वापस लिया जाए और अगर 3 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगा।
जब इस मामले में अमित त्रिपाठी जी से बात की गई तो उन्होने कहा कि मैंने उन्हें 60हजार रुपये उधार दिये थे जिसमें से 40हजार रुपये उन्होने मेरे अकाऊंट में भेजे हैं।अभी भी उसके पास मेरे 20हजार रुपये हैं।
उन्होने कहा कि ये तकरीबन आठ नौ साल से यहीं है अधिकारियों के नाम पर लोगों से अवैध वसूली किया करता था जब मैने इसे तोड़ने की कोशिश की और जब मैने कार्यवाही की तो ये कभी ग्राम प्रधानो के माध्यम से और अब स्वयं तरह तरह के हथकण्डे अपना रहा है मुझे फसाने के लिये। जब कभी उससे कोई पत्रावाली मागी जाती थी तो उसके द्वारा असहज रूप से जवाब दिया जाता था।पूर्व बीडीओ नेहा सिंह से भी बद्तमीजी कर चुका है।
मेरे ऊपर भी जो आरोप लगायें जा रहे हैं ये सिर्फ और सिर्फ मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। सारे आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं।
Comments
Post a Comment