बागपत पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्ग निर्देशन में थानां खेकड़ा पुलिस ने लगातार नशे के खिलाफ चलाया हुआ हैं सख्त अभियान*
*बागपत पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्ग निर्देशन में थानां खेकड़ा पुलिस ने लगातार नशे के खिलाफ चलाया हुआ हैं सख्त अभियान*
बागपत।
*खेकड़ा थानाप्रभारी अजय कुमार शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम का एक ओर बेहतरीन कारनामा, एक बार फिर अपनी तेजतर्रार एवं साफ स्वस्छ कार्यप्रणाली से नशे के कारोबारियों को दिखाया जेल का रास्ता*
*विदित हो कि बागपत क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़कर लाखो रुपये की अवैध शराब बरामद तो की ही है इसके अलावा शानदार पुलिसिंग का जलवा भी अपराधियों को दिखाया जिससे पुलिस का आमजन में विश्वास भी कायम हुआ हैं*
*तथा शातिर इनामी बदमाशो को मुठभेड़ों में लँगड़ा लूला बनाकर पुलिस का इकबाल भी बुलंद किया हुआ हैं जिससे क्षेत्र में अपराध में काफी कमी आई हैं*
पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बागपत व क्षेत्राधिकारी खेकडा के नेतृत्व में खेकडा पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व तलाश वांछित अपराधी दिल्ली सहारनपुर हाईवे नवीन शर्मा के खेत के पास से एक गाड़ी जिसका नंबर HR26AL2903 रंग सफेद से बोतलों की 30 पेटी इंपिरियल ब्लू शराब हरियाणा मार्का के साथ अभियुक्तगण 1. अनिल पुत्र के भगवान निवासी ग्राम सिमरी थाना असोली जिला संभल उम्र 32 वर्ष व 2. अमन पुत्र नीरज सिंह निवासी निपर पीएसी आदर्श नगर कॉलोनी थाना सिविल लाइन जिला मुरादाबाद उम्र 21 वर्ष गिरफ्तार किया गया है अग्रिम फरवाही करके माननीय न्यायालय भेजा जाएगा
Comments
Post a Comment