14वी विधानसभा की पहली बार हुई Haryana Cabinet Meeting में कई अहम फैसलोंं पर मुहर लगी। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में गांवों में शराब के ठेकों को लेकर विशेष प्रावधान पर मुहर लगा दी गई है। अब ग्राम पंचायत के बजाय ग्राम सभा को शराब का ठेका नहीं खोलने का प्रस्ताव पारित करने का अधिकार दिया गया है। गांव में रहने वाले दस फीसद लोग यदि प्रस्ताव पारित कर देंगे तो शराब ठेका नहीं खुलेगा। इसकी अवधि 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है।
कैबिनेट ने हरियाणा विधानसभा का विशेष अधिवेशन 26 नवंबर को बुलाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विदेशों में अच्छे संबंधों और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अलग से विभाग बनाया जाएगा। इसका नाम ग्लोबल कॉपरेशन एंड एंगेजमेंट डिपार्टमेंट होगा। एक आइएएस स्तर का अधिकारी इसका नोडल अफसर होगा। विदेश भेजने के नाम पर हो रहे फ्राड को लेकर भी उन्होंनेे चिंता जताई।
इन फैसलों पर लगी मुहर:---
मंत्रिमंडल ने हरियाणा के मंत्रियों को एचआरए के राशि 50 हजार से बढ़ाकर 80 हजार रुपये करने व 20 हजार रुपये तक बिजली पानी का खर्च फ्री करने को भी मंजूरी दे दी है।
जिला स्तर पर डिस्ट्रिक टास्क फोर्स बनेगी, जो नशेे के खिलाफ काम करेगी। इस टास्क फोर्स में विभिन्न विभागों प्रतिनिधित्व का रहेगा।
हरियाणा में पराली जलाने से रोकने को सख्ती होगी। कल 45 एफआइआर हुई। उन्हें गिरफ्तार किया गया। पराली की गांठ बनाने वालों के लिए एक हजार रुपये प्रति एकड़ दिया जाएगा।
55 लाख मीट्रिक टन की अपेक्षा 65 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। राइस मिलर्स से धान की मिलिंग कर चावल समय से लिया जाएगा, ताकि केंद्रीय पूल में चावल भेजने में देरी न हो सके।
Comments
Post a Comment