1 दिसंबर को होगा गुर्जर सभा फरीदाबाद का चुनाव
हृदयेश सिंह
आगामी चुनाव को लेकर गुर्जर सभा हरियाणा(फरीदाबाद) की एक बैठक का आयोजन गुर्जर भवन सेक्टर-16 ए में किया गया। इस अवसर पर गुर्जर सभा हरियाणा(फरीदाबाद) के प्रशासक पूर्व जज एच.पी सिंह ने घोषणा की कि चुनाव कमेटी के रिर्टनिगं आफिसर संजीव चौधरी(बॉर एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान),गजराज नागर वाईस चेयरमेन कन्फेडरेशन रेजीेडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-15(एआरओ),जिले सिंह फागना(एआरओ), रणवीर सिंह चंदीला बडौली(एआरओ), कैलाश चंदीला बडौली(एआरओ), वेदपाल भड़ाना पूर्व सरपंच पाखल(एआरओ),हरिचन्द पूर्व सरपंच मुजैड़ी(आब्जरवर), बुद्व सिंह नागर पूर्व सरपंच नचौली(आब्जरवर) की देखरेख में गुर्जर सभा हरियाणा(फरीदाबाद) की नई कार्यकारिणी का चुनाव 1 दिसंबर को होगा। नांमाकन की प्रक्रिया 15 व 16 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गुर्जर भवन सेक्टर-16 ए में होगी। नामांकन पत्रों की लिस्ट 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे लगेगी। नामांकन वापिसी 21 नवंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 22 नवंबर को और उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे प्रर्दर्शित किया। 1 दिसंबर को चुनाव के बाद वाटो की गिनती होगी और उसी दिन नतीजे घोषित कर दिए जाएगें।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment