Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की तरफ से आज का सेमिनार चाँदपुर गाँव के सरकारी स्कूल मे सम्पन्न हुआ

बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की तरफ से आज का सेमिनार चाँदपुर गाँव के सरकारी स्कूल मे सम्पन्न हुआ (हृदयेश सिंह  बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने  चाँदपुर गांव के सरकारी स्कूल मे अपना सेमिनार किया और सभी लडकियों को मेडिकेटेड सेनिटरी पैड बाँटे।चाँदपुर गांव का सरकारी स्कूल 10 वी तक है जहाँ 9,10 वी की कक्षाओं मे कम से कम 50 लडकियाँ है ट्रस्ट ने सभी लडकियों को हाईजीन पर समझाया साथ ही कभी से वादा भी लिया के वो कभी भी कपडा युज नही करेंगी।गाँव मे लडकियों मे बहुत ज्यादा झिझक थी वो अपने सवाल सही से कह भी नही पा रही थी ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने सभी को समझाने की कोशिश भी की के आप सभी अपनी पाँच दिन की परेशानी से घबरा रही हो किसी को बता भी नहीं रहे हो तो आप खुद समझ सकते हो आप अपने उपर कितना बडा अपराध कर रहे हो आप के 5 दिन कोई परेशानी के दिन नही है ये तो भगवान की एक खुबसूरत देन है क्योंकि आप ही हो जो आगे जा कर एक भविष्य को जन्म दोगी आप स्वस्थ रहोगे तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा।ट्रस्ट पहले भी अपना सेमिनार वहाँ कर चुकी है पर किसी कारण से उस वक्त सभी लडकियों को सेनिटरी पैड नही बाँट पाई थी आज ट्...

संविधान दिवस के अवसर पर स्कूल आफ लॉ, एमवीएन विश्वविद्यालय, पलवल में लोकतंत्र के सजग रक्षक के रूप में संविधान दिवस का आयोजन किया गया।

एक विधान एक देश का सूत्रधार: संविधान पलवल आज 26 नवंबर 2019 हृदयेश सिंह  संविधान दिवस के अवसर पर स्कूल आफ लॉ, एमवीएन विश्वविद्यालय, पलवल में लोकतंत्र के सजग रक्षक के रूप में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे वी देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन, विधि संकायाध्यक्ष डॉ इश्तियाक अहमद, विधि विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय एवं विशेष अतिथि डॉ पवन शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। डॉ देसाई ने संविधान की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को अधिनियमित एवं अंगीकृत किया गया तथा यह पूर्ण रूप से 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। इसी उपलक्ष्य में भारत सरकार द्वारा मई 2015 में डॉ बी आर अंबेडकर के 125 वें वर्षगांठ के अवसर पर प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार, डॉ राजीव रतन ने संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय संविधान द्वारा सभी व्यक्तियों को समानता का अधिकार प्राप्त है एवं विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका संविधान से ही शक्...

चरथावल में पैरामेडिकल कॉलेज का भाकियू मण्डल महासचिव राजू अहलावत ने फीता काटकर किया।उदघाटन*

*मैडिकल खुलने से मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में आगे युवाओ को आगे बढ़ने का मिलेगा अवसर:--राजू अहलावत* *ग्रामीण क्षेत्र में सेवा देने वाले डॉक्टर ग्रामीणों की 90 प्रतिशत जरूरतें पूरी करते है:-विकास शर्मा* *चरथावल में पैरामेडिकल कॉलेज का भाकियू मण्डल महासचिव राजू अहलावत ने फीता काटकर किया।उदघाटन* चरथावल/मुजफ्फरनगर स्बे में स्थित पैरामेडिकल कॉलेज का शुभारम्भ हुआ जिसका उदघाटन भाकियू मण्डल महासचिव राजू अहलावत ने फीता काटकर किया।                      चरथावल कस्बे में स्थित पैरा मेडिकल कालेज का उदघाटन भाकियू मंडल महासचिव राजू अहलावत व कॉलिज अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता  द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।इस मौके पर भाकियू मण्डल महासचिव राजू अहलावत ने कहा कि मानव सेवा ही चिकित्सक का धर्म है।चिकित्सक को व्यापार नही मानवता की सेवा के लिए इस पेशे को अपनाना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र में दुकान खोले बैठे झोलाछाप डॉक्टर गरीब गांववासियों के लिए उनका मुकद्दर साबित होते है। इस मेडिकल कालेज के खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को मेडिकल ...

गैस वैल्डिंग के कारण गली 7 योगेन्द्रपुरी मौत के साए में जी

गैस वैल्डिंग के कारण गली 7 योगेन्द्रपुरी मौत के साए में जी रहे हैं मुजफ्फरनगर। जहाँ एक ओर सरकार कई तरह के अभियान जैसे स्वच्छता, वायु प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण मुक्ति पर करोड़ो रूपया खर्च करके एक स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत बनो का सपना साकार करने जा रही है वहीं कुछ लोग इस अभियान में रूकावट पैदा कर रहे हैं। प्राप्त समाचार के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला योगेन्द्रपुरी में गली नं0 7 ब में अवैध रूप से अब्दुल वहीद अपने घर पर अलमारी बनाने का कारखाना लगा रखा है, जिससे आस-पास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अलमारी बनाने के साथ-साथ कम्प्रेशर द्वारा पेन्ट भी किया जाता है तथा गैस वैल्डिंग का प्रयोग भी किया जाता है। जिससे मौहल्ले में रहने वाले लोगों को भय लगा रहता है क्योंकि गैस वैल्डिंग की टंकी के फटने की घटना अक्सर सामने आती रहती है। ये कार्य एक रिहायशी इलाके में किया जा रहा है जो कि अवैध है। स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध किया जाता रहा है इस पर उक्त कारखाना मालिक अपने पुत्रों के साथ मिलकर लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाता है। जिलाधिकारी महोदय से जनहित में मांग की जाती है कि उपरोक्त का...

बेरोजगार युवकों/युवतियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

उपायुक्त अतुल द्विवेदी के मार्ग दर्शन में स्थानीय रोजगार कार्यालय द्वारा जिला रोजगार अधिकारी श्याम सुन्दर की अध्यक्षता आईएमएसएमई ऑफ इंडिया हैबिटेट सेंटर बेरोजगार युवकों/युवतियों के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में रोजगार के इच्छुक 322 युवाओं ने पंजीकरण कराया। इसमें 18 कंपनियों के अधिकारियों द्वारा बेरोजगार युवकों/ युवतियों के साक्षात्कार लिए गए। इनमें से 8 युवाओं का चयन किया गया और  174 युवाओं को अगले चरण के साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया।  उन्होंने बताया कि रोजगार विभाग द्वारा प्रत्येक तिमाही में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। रोजगार के इच्छुक युवाओं को विभिन्न उद्योगिक संस्थाओं में समायोजित कराने का प्रयास किया जाता है। जिला में यह इस कड़ी का तीसरा रोजगार मेला लगाया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार  युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।

फरीदाबाद के मिलाड़ कॉलोनी स्थित समुदायिक भवन बारात घर  मे वर्ल्ड विज़न के माध्यम से LSTD (जीवन की पाठशाला) का सफलता पूर्वक आयोजन

फरीदाबाद के मिलाड़ कॉलोनी स्थित समुदायिक भवन बारात घर  हृदयेश सिंह   मे वर्ल्ड विज़न के माध्यम से LSTD (जीवन की पाठशाला) का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ । श्री राजीव कुमार (वर्ल्ड विज़न कॉर्डिनेटर ) की उपस्तिथि मे सभी बच्चों ने कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम मे 600 बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा दर्शायी । कुल 25 अध्यापकों के माध्यम से इन सभी बच्चों को 5 दिवसीय पाठ पढ़ाया गया । जिसका विषय जीवन की नैतिक मूल्यों व समाज के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी का मूल्य कराना था । यहाँ बच्चों को मैं और मेरा परिवार , मैं और मेरा आस पड़ोस , मेरी बदलती दुनिया , मेरे परिवार और समाज के लिए मेरा दृष्टिकोण। इन विषयों पर बच्चों को जानकारी दी गई । वर्ल्ड विज़न द्वारा प्रत्येक ग्रुप से होनहार बच्चे को वाटर बोतल वितरित की गई तथा सर्टिफिकेट से भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को सफलता बनाने मे बाल सुरक्षा समूह का भी अहम योगदान रहा । मिल्हार्ड व संजय नगर के बाल सुरक्षा समूह के सदस्यों ने बच्चों की देखरेख व उनकी हर संभव व्यवस्था की । वर्ल्ड विज़न ऑफ इंडिया ने बच्चों को हर संभव जानकारी दी । व उनके उज्जव...

शिरडी साई बाबा टेंपल सोसाइटी में 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न

शिरडी साई बाबा टेंपल सोसाइटी में 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न हृदयेश सिंह शिरडी साई बाबा टेंपल सोसाइटी फरीदाबाद में रविवार को 25 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी शहर के गणमान्य उद्योगपतियों व साईभक्तों का हार्दिक अभिनंदन संस्थान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुराग शर्मा, सांसद, झांसी ने इस अवसर पर वर-वधूओं को आर्शिवाद दिया और कहा कि डा. मोतीलाल गुप्ता के इस पुण्य कार्य में हमें भी अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी सक्षम हैं, उनको इस तरह के सेवा कार्यों में सहयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राजेश नागर विधायक तिगांव विधानसभा क्षेत्र ने कार्यक्रम में पधारकर वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की। राजेश नागर ने कहा कि साईधाम जो सेवा का कार्य कर रहा है, उसके लिए संस्थान की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। साईधाम के संस्थापक डा. मोतीलाल गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कहा अगर आदमी की भावना समाजसेवा करने की है, तो उसे अर्थिक रूप से संपन्न होना जरूरी नहीं। तन और मन से भी स'ची सेवा की जा स...

मिलन कार्यक्रम में भूतपर्व छात्रों ने की परस्पर सहयोग को लेकर खुलकर चर्चा

मिलन कार्यक्रम में भूतपर्व छात्रों ने की परस्पर सहयोग को लेकर खुलकर चर्चा हृदयेश सिंह जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के प्रबंधन अध्ययन विभाग द्वारा औद्योगिक संबंध प्रकोष्ठ के सहयोग से विश्वविद्यालय परिसर में एक बिजनेस मीट का आयोजन किया। बिजनेस मीट का आयोजन प्रबंधन अध्ययन विभाग के पूर्व छात्रों के मिलन कार्यक्रम (एलुमनाई मीट) का हिस्सा था। कार्यक्रम में काफी संख्या में भूतपूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने की। इस अवसर पर डीन (संस्थान) डॉ. संदीप ग्रोवर, डीन (प्रबंधन) डॉ. अरविंद गुप्ता, प्रबंधन अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष निगम और प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़े भूतपूर्व छात्र उपस्थित थे। कार्यक्रम में परस्पर सहयोग विकसित करने को लेकर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।सत्र में अपने उद्घाटन भाषण में, कुलपति प्रो दिनेश कुमार ने कहा कि पूर्व छात्र विश्वविद्यालय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और संस्थान के विकास एवं विद्यार्थियों को परस्पर सहयोग प्रदान करने में उनकी हमेशा अहम भूमिका रहती है। उन्होंने क...

बीकापुर बीडीओ अमित त्रिपाठी पर लगे अवैध वसूली के लिए उत्पीड़न के आरोप*

*बीकापुर बीडीओ अमित त्रिपाठी पर लगे अवैध वसूली के लिए उत्पीड़न के आरोप* बीकापुर अयोध्या: खंड विकास अधिकारी बीकापुर अमित त्रिपाठी पर अवैध वसूली के लिए लगे हैं उत्पीड़न के आरोप।  बता दें कि बीकापुर में तैनात रहे लेखा सहायक के साथ हुई उत्पीड़न की कार्रवाई के खिलाफ मनरेगा कार्मिक कल्याण संगठन ने डीएम सीडीओ और डीसी मनरेगा को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।साथ ही ये भी कहा कि अगर 3 दिन के भीतर मामले पर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होगा।   बता दें कि मामला बीकापुर ब्लॉक का है संगठन के अध्यक्ष यादवेंद्र यादव सहित ग्राम रोजगार सेवक संघ पी ए के जिलाध्यक्ष से हस्ताक्षरित सौपे गए पत्र में कहा गया है कि  बीकापुर में तैनात रहे लेखा सहायक शशि प्रताप यादव पर बीते 9 साल में कोई भी आरोप नहीं लगा है,लेकिन वर्तमान खंड विकास अधिकारीअमित त्रिपाठी द्वारा निरंतर सामग्री और अंश के भुगतान पर अवैध रूप से धनराशि की मांग की जाती है। वसूली करके धरना देने पर नौकरी समाप्त कर दिए जाने की चेतावनी दी जाती है।      आरोप है कि इसी दबाव और मानसिक उत्पी...

<no title>कानपुर नव विकास जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में दिव्यांग जनों की 16 सूत्री विभिन्न समस्याओं के समाधान कराए जाने की मांग

कानपुर नव विकास जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में दिव्यांग जनों की 16 सूत्री विभिन्न समस्याओं के समाधान कराए जाने की मांग को लेकर किदवई नगर विधानसभा के विधायक श्री महेश द्विवेदी जी को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन देने वालों में दिनेश कुमार मेराज अहमद जिला अध्यक्ष नफीस अहमद अंसारी प्रमोद मिश्रा रेनू गुप्ता आसिफ अली मोहम्मद जावेद मोहम्मद इरफान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

1 दिसंबर को होगा गुर्जर सभा फरीदाबाद का चुनाव

1 दिसंबर को होगा गुर्जर सभा फरीदाबाद का चुनाव हृदयेश सिंह  आगामी चुनाव को लेकर गुर्जर सभा हरियाणा(फरीदाबाद) की एक बैठक का आयोजन गुर्जर भवन सेक्टर-16 ए में किया गया। इस अवसर पर गुर्जर सभा हरियाणा(फरीदाबाद) के प्रशासक पूर्व जज एच.पी सिंह ने घोषणा की कि चुनाव कमेटी के रिर्टनिगं आफिसर संजीव चौधरी(बॉर एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान),गजराज नागर वाईस चेयरमेन कन्फेडरेशन रेजीेडेंस वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-15(एआरओ),जिले सिंह फागना(एआरओ), रणवीर सिंह चंदीला बडौली(एआरओ), कैलाश चंदीला बडौली(एआरओ), वेदपाल भड़ाना पूर्व सरपंच पाखल(एआरओ),हरिचन्द पूर्व सरपंच मुजैड़ी(आब्जरवर), बुद्व सिंह नागर पूर्व सरपंच नचौली(आब्जरवर) की देखरेख में गुर्जर सभा हरियाणा(फरीदाबाद) की नई कार्यकारिणी का चुनाव 1 दिसंबर को होगा। नांमाकन की प्रक्रिया 15 व 16 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गुर्जर भवन सेक्टर-16 ए में होगी। नामांकन पत्रों की लिस्ट 18 नवंबर को दोपहर 12 बजे लगेगी। नामांकन वापिसी 21 नवंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 22 नवंबर को और उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे प्र...

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रसियों ने भाजपा के खिलाफ किया जोरदार प्रर्दशन

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा के नेतृत्व में कांग्रसियों ने भाजपा के खिलाफ किया जोरदार प्रर्दशन हृदयेश सिंह प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है, धान खरीद में करोड़ों का घोटाला किया गया है, उद्योग धंधे चौपट हैं और युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहा है।  यह बातें हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को फरीदाबाद जिले में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ  आयोजित धरना प्रदर्शन में कहीं। इस दौरान जिला उपायुक्त कार्यालय को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रदर्शन कार्यक्रम का संयोजन जिला कांग्रेस के संयोजक एवं पृथला क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया द्वारा किया गया। जबकि इस दौरान विधायक नीरज शर्मा, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जिलाध्यक्ष तरुण तेवतिया, पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भारद्वाज, विजय प्रताप सिंह, लखन कुमार सिंगला, बलजीत कौशिक, सुमित गौड, गौरव ढींगरा, अब्दुल गफ्फार कुरैशी,पार्षद जितेन्द्र भड़ाना आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। प्र...

मानव रचना में संपन्न हुआ विक्रम साराभाई सेंटेनरी प्रोग्राम

मानव रचना में संपन्न हुआ विक्रम साराभाई सेंटेनरी प्रोग्राम  (हृदयेश सिंह ) मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में इसरो द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विक्रम साराभाई सेंटेनरी प्रोग्राम संपन्न हुआ। इस दौरान फरीदाबाद के 50 स्कूल  2000  से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया और इसरो के बारे में जाना। कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता, अंतरिक्ष प्रदर्शनी, पिक एंड स्पीक प्रतियोगिता, स्पेस क्लब एक्टिविटीज, वीडियो शो, लेक्चर्स आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के प्रति छात्रों को प्रोत्साहित करना और उन्हें अंतरिक्ष में अपना करियर बनाने के लिए मार्ग पर मार्गदर्शन करना है। तीसरे दिन इसरो के पूर्व डायरेक्टर पद्मश्री एम चंद्रा दाथन की ओर से 'Dr. Vikram Sarabhai Memorial Lecture' दिया गया। जिसमें उन्होंने सबको डॉ विक्रम साराभाई की ज़िन्दगी से रूबरू कराया। कार्यक्रम में एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, दिल्ली अर्थ स्टेशन की हेड डॉ. के शाहना, डॉ. जी श्रीनिवासन, इंचार्ज वीएससीपी प्रोग्राम, मानव रचना की डॉ. अभिरूचि पासी, डॉ.राजेंद्र अरोड़ा समेत कई गण...

भारतीय गौरव अवार्ड 2019 से नवाज़ा गया एडवोकेट राजेश खटाना

भारतीय गौरव अवार्ड 2019 से नवाज़ा गया एडवोकेट राजेश खटाना (हृदयेश सिंह हरियाणा के फ़रीदाबाद ज़िले में में रहने वाले राजेश खटाना एडवोकेट को यूथ वर्ल्ड सोशल फ़ाउंडेशन और एप्रिसिएशन पार्टनर इंडिया स्टार बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स ने दिल्ली में आयोजित एक विशाल समारोह में जागरूक भारतीय गौरव अवार्ड 2019 से नवाज़ा गया.राजेश खटाना को यह अवार्ड समाजसेवा वह वकालत के माध्यम से लोगों की सेवा करने के लिए दिया गया है इस अवार्ड के लिए पूरे देश से लोगों को आमंत्रित किया गया था और उनके काम के आधार पर क्रिया अवार्ड दिया गया है ग़ौरतलब है कि राजेश फ़रीदाबाद के लिए युवा वक़ील हैं और वह वकालत के माध्यम से ग़रीब लोगों को न्याय  दिलाने का काम करते हैं और पिछले काफ़ी समय से  समाज सेवा के क्षेत्र में क्षेत्र में अपनी संस्था या फॉर इंडिया के माध्यम से काम कर रही है तथा वह शहर की बड़ी समाजसेवी संस्थाओं के साथ जुड़े हुए हैं जो समाज के उत्थान के लिए समय समय पर सैमीनार जागरूकता शिविरों का आयोजन करते रहते हैं राजेश खटाना ने बताया कि बताया कि उन्हें काफ़ी प्रसन्नता हो रही है उन्हें काफ़ी प्रसन्नता हो रही है कि उनके क...

फरीदाबाद आज दिनांक 23 नवम्बर 2019 को  खुशियों के खजाना संस्था ने प्रत्येक महीने की तरह सामूहिक गायत्री मंत्र किया 

फरीदाबाद आज दिनांक 23 नवम्बर 2019 को  खुशियों के खजाना संस्था ने प्रत्येक महीने की तरह सामूहिक गायत्री मंत्र किया  हृदयेश सिंह  खुशियों के खजाना संस्था ने प्रत्येक महीने की तरह सामूहिक गायत्री मंत्र किया !  काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चों ने इस महामंत्र का जाप करने का आनंद लिया !दो-तीन म्यूजिक टीचर डांस टीचर योगा टीचर व कई संस्थाओं की महिलाएं भी वहां उपस्थित थे! बच्चों ने बहुत सुंदर बहुत डिफिकल्ट योग परफॉर्मेंस करके दिखाएं वस्त्र वितरण किया गया प्रसाद वितरण किया गया इस सामूहिक कार्यक्रम से बहुत ही अपनापन महसूस हुआ ¡बच्चों ने जुंबा डांस किया दो तीन बच्चों का जन्म दिवस भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया बच्चों को जन्म दिवस की खुशी में संस्था ने उपहार बधाई व विमल सचदेवा जी बच्चों के लिए केक बना कर लाई! बच्चों ने वेस्ट मटेरियल से पेपर बैग बनाकर दिखाइए एक कमजोर मस्ती की बच्ची ने बहुत ही सुंदर आवाज में नारी शक्ति के ऊपर गाना प्रस्तुत किया कार्यक्रम की सभी ने बहुत  सराहना  की! संस्था बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए पूर्णतया प्रयास में लगी हुई है

देव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा वस्त्र व खाद्य सामग्री वितरण:- अम्बिका शर्मा

देव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा वस्त्र व खाद्य सामग्री वितरण:- अम्बिका शर्मा हृदयेश सिंह शनिवार को देव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा #एकादशी के अवसर पर बल्लभगढ़, फरीदाबाद स्थित शनि मंदिर में महिलाओं, पुरुषों व बच्चों में सर्दी गर्मी के #कपड़े व #खाद्य सामग्री #वितरित की गई। ट्रस्ट के सलाहकार पण्डित तेजपाल शर्मा जी ने भी कुछ कपड़े दान सेवा के लिए मंदिर भेजे। ट्रस्ट की ट्रस्टी अम्बिका शर्मा ने कहा कि भारत देश मे जगह जगह गरीबी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि जरूरतमन्दो की भीड़ बहुत लग जाती है। देव मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा हर हफ्ते जगह जगह भारी संख्या में जरूरत का सामान वितरित किया जाता है लेकिन फिर भी कुछ लोग सामान लिए बिना रह जाते हैं। हमारी पूरी टीम की यही कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोगो की मदद की जाए। देव मानव सेवा ट्रस्ट का एक ही उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा है।

कौमी एकता सप्ताह- कौमी एकता भारतवर्ष की पहचान

कौमी एकता सप्ताह- कौमी एकता भारतवर्ष की पहचान राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेड क्रॉस ने प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में एन एच पी सी के सहयोग से कौमी एकता  मजबूत भारत की पहचान विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया। कम्यूनल हार्मनी अर्थात कौमी एकता कार्यक्रम कि शुरुआत करते हुए कार्यक्रम संयोजक, जे आर सी, एस जे ए बी प्रभारी अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव हमारी ताकत और पहचान है हमारे दुश्मनों ने विभिन्न समुदायों में फूट डाल कर अलग थलग करने की लाख कोशिश की परन्तु वे अपने इरादों में कामयाब नही हो पाए।  कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी, सदियों रहा है दुश्मन दौर-ए जमां हमारा। सारे जहां से अ'छा हिंदोस्ता हमारा...। कौमी एकता कह लें या सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाए रखने के लिए कौमी एकता सप्ताह और सार्वजनिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता की ताकत को मजबूत करने के लिए और बढ़ावा देने के लिये मनाया जाता है। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि पूरे सप्ताह का समारोह पुरानी परंपराओं, संस्कृति और सहिष्णुता ...

समाज के गरीब बच्चों के शिक्षण में जुटी संस्था ड्रीम इंडिया

समाज के गरीब बच्चों के शिक्षण में जुटी संस्था ड्रीम इंडिया हृदयेश सिंह इस स्वार्थभरी दुनिया में जहां हर कोई एक-दूसरे से आगे बढऩे की होड़ में लगा हुआ है वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो अपनी भागदौड़ भरी दिनचर्या में से हर रोज कुछ समय निकालकर गरीब व जरूरतमंद ब'चों को निशुल्क पढ़ाकर समाज को और बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं। ऐसी ही एक संस्था है 'ड्रीम इंडिया-टु एजुकेटिड इंडिया', जिसका गठन इसी वर्ष & फरवरी को कुछ उत्साही युवाओं ने मिलकर किया। संस्था ने ब'चों को निशुल्क पढ़ाने के उद्देश्य से सेक्टर-11 में एक सेंटर खोला, जहां हर शाम ब'चों को ट्यूशन पढ़ाने के साथ-साथ अन्य गतिविधियां भी कराई जाती हैं। इस सेंटर में शुरुआत में मात्र 21 ब'चे थे जो अब बढकऱ 180 से 'यादा हो गए हैं। वहीं संस्था के वालिंयटर की संख्या भी 50 से अधिक हो गई है। ब'चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संस्था ने अपना दूसरा सेंटर बल्लभगढ़ में स्थापित किया है जहां शनिवार-रविवार को ब'चों को पढ़ाया जाता है। 'ड्रीम इंडिया-टु एजुकेटिड इंडिया' संस्था से जुड़ी रितु अरोड़ा बताती हैं कि उनकी संस्थ...

कॉलेज जीवन का अमूल्य हिस्सा : रेणु भाटिया

कॉलेज जीवन का अमूल्य हिस्सा : रेणु भाटिया हृदयेश सिंह महिला सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता लाने के लिये आज हरियाणा महिला आयोग की सदस्या श्रीमती रेणु भाटिया ने स्थानीय लिंग्याज विद्यापीठ में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कॉलेज आपके जीवन का एक अमूल्य हिस्सा है, जिसे आप आर्थिक-अपराधों में उलझकर बेवजह बर्बाद न करें। उन्होंने कहा कि जीवन को समझना ही कॉलेज समय की वास्तविकता है। श्रीमती भाटिया ने कहा कि जीवन की मुख्यधारा से हटकर काम करने से अपराध बढ़ते हैं। जब आप कॉलेज से जीवन के सर्वांगीण विकास के साथ निकलोगे तो समाज के साथ देश का भी विकास होगा। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त (अपराध) श्रीमती धारणा यादव ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया को जीवन में जितना नजरन्दाज किया जाए उतना ही जीवन के सुख के लिए अ'छा है। उन्होंने कहा कि आज साइबर अपराध एवं ब्लैकमेलिंग सबसे बड़ी समस्या है। इससे इंसान को बचना चाहिए। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि ब्लैकमेलिंग जैसे अपराधों पर प्रथमदृष्टया ही रोक लग जाए तो आगे कोई समस्या नहीं रहती। उन्होंने महिलाओं से कहा कि समय के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है...

लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड ने लिया 51 जरूरतमंद लड़कियों को नौकरी लगवाने का संकल्प: चिलाना

लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड ने लिया 51 जरूरतमंद लड़कियों को नौकरी लगवाने का संकल्प: चिलाना हृदयेश सिंह जरूरतमंद लड़कियों को सिलाई-कड़ाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण देने के लिए लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड द्वारा सैक्टर-19 स्थित लायंस ावन में एक सिलाई सैंटर पिछले तीन वर्षों से चलाया जा रहा है।इसी के चलते यहां लायंस ावन में सिलाई-कड़ाई का डिप्लोमा कोर्स प्रशिक्षण ले रहीं लड़कियों की आशीमा गुप्ता, संगीता चिलाना, रजनी शर्मा, मीनाक्षी शर्मा तथा लॉयन पुनीत ग्रोवर द्वारा परीक्षा ली गई। जिन लड़कियों की आज परीक्षा ली गई उनमें शारनी गुप्ता, डॉली, आरजू, ाावना, रिफात तब्बसुम, दीपिका वर्मा, कोमल, आयशा, ऋतु गुप्ता नामक नौ लड़कियों शामिल थी।  इस अवसर पर लॉयन आर.के. चिलाना चेयरमैन, लॉयन रवि शर्मा प्रधान, लॉयन राजेश शर्मा को-चेयरमैन, लॉयन अनुपम विजय गुप्ता, लॉयन जी.डी. कौशल एग्जियूटिव कमेटी मेंबर्स ने मिलकर संकल्प लिया कि वे आने वाले एक वर्ष में कम से कम 51 जरूरतमंद महिलाओं को नौकरी दिलवाएंगे।लॉयन रवि शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वे लॉयन सिलाई सैंटर का विस्तार कर रहे हैं। जनवरी-2020 तक विस्तार होने के बाद इस सैंट...

निहारिका ने फिर जीता बेस्ट कैडेट का अवार्ड

निहारिका ने फिर जीता बेस्ट कैडेट का अवार्ड  फरीदाबाद के सेक्टर 21 ए की रहने वाली निहारिका कौशिक बहुमुखी प्रतिभा की धनी है।वह जहां पढाई मे अव्वल रहती है वंही तीरंदाजी में भी तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं। निहारिका कौशिक एन सी सी मे भी अव्वल रहती है और बेस्ट कैडेट का अवार्ड जीत चुकी है।एक मध्यम परिवार से संबंध रखने वाली निहारिका सेना मे जाने की इच्छुक है और इसके लिए प्रयासरत हैं।एक स्वतंत्रता सेनानी परिवार से संबंध रखने वाली के दादा जी सुभाष चन्द्र बोस की आजाद हिंद फौज के सेनानी थे जिन्होंने अपनी सारी जिंदगी देश की सेवा में अर्पित की।अपने दादा जी से प्रेरणा पाकर वह भी देश सेवा मे जाना चाहती है।एन सी सी के एक समारोह में फिर ये मैडल जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है।

लावारिस और बिमार वृद्व का ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम बना सहारा

लावारिस और बिमार वृद्व का ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम बना सहारा हृदयेश सिंह वृद्वों की सेवा करने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम 2डी-ब्लॉक ब्लॉक ने आज फिर एक ऐसे वृद्व को सहारा दिया है जो बेसहारा होने के साथ-साथ  किसी गंभीर बिमारी से ग्रसित था। आश्रम के संचालक किशन लाल बजाज के पास आज नरूला गुडस कैरियर की तरफ से फोन आया कि एक वृद्व जिसका नाम कमल भाटिया पिता का नाम लालचन्द भाटिया उम्र 62 वर्ष है। वह किसी ट्रासपोर्ट कंपनी में &1 वर्षो तक काम कर चुका है काफी दयनीय हालत में है। किशन लाल बजाज अपनी धर्मपत्नी स्वर्णलता बजाज और टीम के अन्य सदस्यों जिनमें सूरज आर्य,सतपाल चौहान और गौरव बजाज के साथ मिलकर वृद्व को एम्बूलैंस में डालकर आश्रम लेकर आए। किशन लाल बजाज ने कहा कि यह आश्रम ऐसे ही वृद्वों के लिए बना है जो लावारिस हो या जिन्हें अपनों ने ही घर से निकाल दिया हो। उन्होनें कहा कि वृद्व का ईलाज कराने के साथ साथ उसकी पूरी सेवा की जाएगी।

नेहरू कॉलेज में हुआ प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

नेहरू कॉलेज में हुआ प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हृदयेश सिंह राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में  इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा के जनरल सेक्रटरी श्री डी. आर. शर्मा जी की अभिप्रेरणा से प्राचार्या डॉ प्रीता कौशिक के निर्देशन में महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस यूनिट के द्वारा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों को  दिनांक 6 नवंबर से लेकर 13 नवंबर तक  दिया गया। यूथ रेड क्रॉस अधिकारी डॉ राकेश पाठक ने बताया कि प्राथमिक उपचार  तथा होम नर्सिंग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महाविद्यालय में प्रति वर्ष किया जाता है। इस वर्ष यह प्रशिक्षण जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद से आए हुए प्रशिक्षक श्री दर्शन भाटिया द्वारा दिया गया। कार्यक्रम संचालक डॉ राकेश पाठक ने अपने उद्बोधन में प्राथमिक उपचार तथा होम नर्सिंग प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के अधिक से अधिक लोगों को इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेना चाहिए जिससे किसी भी आकस्मिक दुर्घटना के समय पीड़ित व्यक्ति की उचित सहायता कर उसकी जान बचाई जा सके। इस शिविर में महावि...

होण्डा का राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा जागरुकता अभियान पहुंचा पलवल

होण्डा का राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा जागरुकता अभियान पहुंचा पलवल (हृदयेश सिंह 2000 से अधिक कॉलेज छात्रों ने पलवल की सडक़ों को सुरक्षित बनाने की शपथ ली पलवल, 20 नवम्बर, 2019: आने वाले कल के लिए भारतीय सडक़ों को दुर्घटना मुक्त बनाने के प्रयासों में योगदान देते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने पलवल में अपने राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। अडवान्स इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेन्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में 2000 से अधिक कॉलेज छात्रों को सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाया गया। तीन दिनों तक आयोजित होण्डा के राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम ने छात्रों को सडक़ सुरक्षा का महत्व समझने में मदद की, फिर चाहे वे सडक़ पर चलने वाले पैदल यात्री हों या दोपहिया चालक या चार-पहिया वाहन चलाने वाले। 11 महीने पहले इस सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम की राष्ट्रीय स्तर पर शुरूआत किए जाने के बाद होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया 120 शहरों के 2.50 लाख से अधिक स्कूल एवं कॉलेज छात्रों को सडक़ सुरक्षा पर शिक्षित बना चुकी है। लोगों को सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरुक बनाने...

पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियां तैयार की जा रही है-उपायुक्त

पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियां तैयार की जा रही है-उपायुक्त (हृदयेश सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल कुमार ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनावों के दृष्टिगत  31 जनवरी 2019 को प्रकाशित  विधानसभा सूचियों को  आधार मानकर  पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियां तैयार की जा रही है। यह कार्य 22 नवम्बर से शुरू हो कर आगामी 5 दिसम्बर तक किया जाएगा। इसके बाद पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 6 दिसम्बर को होगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों को त्रुटि रहित बनाने के लिए 12 दिसम्बर दोपहर बाद 3:00बजे तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त किए जाएंगे।  जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि 16 दिसम्बर तक इन दावे तथा आपत्तियो का निपटारा किया जायेगा, जिसके खिलाफ  जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के पास 19 दिसंबर तक अपील की जा सकती है, जिस पर 23 दिसंबर तक फैसला ले लिया जाएगा। जिला में पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 30 दिसम्बर 2019 को किया जाएगा । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला वासियों से ...

लापता हुए किशोर का कुएं में मिला शव*

*लापता हुए किशोर का कुएं में मिला शव* *मृतक के सिर व पीठ पर दिखे चोट के निशान*   सोहावल अयोध्या:रौनाही थाना क्षेत्र की ग्राम सभा पिलखावां के मजरे जमुनिया बाग निवासी प्रवेश पाठक (18)पुत्र सतनाम विगत 14 नवम्बर की शाम को घर से मोबाइल लेकर निकला लेकीन रात बीत जाने के बाद भी वापस घर नहीं आया।परिवार के लोग व्याकुल हो गये।  परिजनों ने इस बात की सूचना थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह को देते हुए गुमशुदगी की तहरीर दी। तीन दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस और परिजनों के हाथ कोई सुराग नहीं लगा।आस पास के बाग, तालाब सहित कुआं में तालाश किये जाने पर गांव के ही राजा राम के कुआं में लाश परिजनों ने देखी।स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना दी।   घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी दीपेन्द्र सिंह ने शव को कुआं से बाहर निकलवा कर मृतक प्रवेश के परिजनों से शिनाख्त कराते हुये शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये विच्छेदन गृह भिजवाया है।     ग्रामीणों के अनुसार मृतक के सिर व पीठ में चोट के निशान देखे गये है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने 14 नवम्बर की शाम को मृतक द्वारा मोबा...

दूध डेयरी संचालक बहा रहे नालियों में गोबर

*दूध डेयरी संचालक बहा रहे नालियों में गोबर,कार्यवाही के नाम पर दिखावा,आखिर बड़े स्तर पर कब होगी इनके खिलाफ बड़ी कार्यवाही?* मुजफ्फरनगर। शहर हो देहात की गलियां व नालियां गोबर से भरी हुई नजर आ सकती हैं लेकिन डेयरी संचालकों पर  प्रशासनिक अधिकारियों व नगर पालिका की ओर से बरती जा रही नरमी शहर व देहात वासियों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। डेयरियों से निकलने वाले गोबर ने शहर की छोटी छोटी नालियों में बहाकर पानी के  क्षतिग्रस्त कर दिया है। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी डेयरी संचालकों पर कार्रवाई की जहमत नहीं उठा रहे। साफ शब्दों में कहें तो जनता परेशान है मुजफ्फरनगर शहर के खालापार हो या मल्लूहुपुरा व नियाजुपुरा अथवा कोई भी वार्ड इनसे अछूता नही रह हैं यहा रहने वाले लोग वर्षों से इस समस्या से जूझ रही है।  अगर सूत्रों की माने तो डेयरियों से निकलने वाला गोबर सीधे नालियों में बहाया जाता है जिस कारण नालियां चोक हो जाती हैं इससे क्षेत्र में अक्सर जलभराव की समस्या भी बनी रहती है। नालियों का गंदा पानी घरों में भी घुस जाता है। इसके अलावा सीवर लाइन भी क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। सफाई कराने पर नाल...

अब पत्रकारों पर कार्रवाई से पहले राजपत्रित अधिकारी करेंगे जांचः DGP*

अब पत्रकारों पर कार्रवाई से पहले राजपत्रित अधिकारी करेंगे जांचः DGP* फर्रुखाबाद: प्रदेश में पत्रकारों पर पुलिस के बढ़ते कहर को देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उनके निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने पुलिस अधीक्षक को भेजे गये पत्र में कहा कि पत्रकार के मामले में जब तक कोई राजपत्रित अधिकारी जांच कर रिपोर्ट नहीं देगा तब तक कार्रवाई नहीं की जा सकेगी।  पुलिस अधीक्षक को भेजे गये पत्र में पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था प्रवीण कुमार ने कहा है कि जब भी कोई पत्रकार थाना, चौकी या कार्यालय में पहुंचे तो उसे उचित सम्मान दें साथ ही यह भी स्पष्ट आदेश दिया है कि पत्रकारों तथा उनके परिजनों के विरूद्ध कोई प्रकरण आने पर अकारण उन्हें झूठे केसों में किसी भी कीमत पर न फंसाया जाये। यह भी आदेश दिया कि पत्रकारों और उनके परिजनों के विरूद्ध कोई प्रकरण आये तो पहले किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच करायी जायेगी उसके बाद ही कोई भी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।  उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पत्रकारों की समस्या के निस्तारण के लिए अलग से एक सक्षम अधिकारी को नि...

एमवीएन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों का क्षेत्रीय वनस्पति संगरोध केन्द्र, नई दिल्ली भ्रमण*

*एमवीएन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों का क्षेत्रीय वनस्पति संगरोध केन्द्र, नई दिल्ली भ्रमण*    (हृदयेश सिंह  एम वी एन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने क्षेत्रीय वनस्पति संगरोध केन्द्र, नई दिल्ली भ्रमण किया और वहां पर कार्यरत वैज्ञानिकों ने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार से यह सेंटर देश में काम करते हैं तथा इनकी क्या भूमिका हैI वैज्ञानिकों ने बताया की जो फल, साग, सब्जी, बीज आदि का जो निर्यात-आयात किया जाता है उन फसली पौधे के साथ उसके रोग-बीमारी, कीट और खरपतवार एक देश से दूसरे देश में प्रवेश कर जाते हैं और ये रोग, कीट और खरपतवार जो कि विशेष बाधा का कारण बनते हैं तथा इन रोग, बीमारी कीट और खरपतवार को नियंत्रण करने के लिए यह क्षेत्रीय वनस्पति संगरोध केन्द्र विशेष भूमिका निभाते हैंI यहां पर जांच-पड़ताल होने के बाद ही किसी फसल या बीज फल सब्जी को एक देश से दूसरे देश में निर्यात-आयात किया जाता हैI       इसके बाद विद्यार्थियों ने यहां पर पादप रोग विज्ञान प्रयोगशाला, कीट नियंत्रण प्रयोगशाला और खरपतवार नियंत्रण प्रयोगशाला को देखा और ...

सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को उनकी उदारता के कारण किया गया सम्मानित 

सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को उनकी उदारता के कारण किया गया सम्मानित (हृदयेश सिंह दयालबाग स्थित सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को शैक्षिक  दौरे पर ओल्ड ऐज होम  ले जाया गया  जहाँ बच्चों ने जीवन के उतार चढ़ाव व विषम परिस्थितियों  के विषय में जाना। बच्चों ने  ओल्ड ऐज होम में रहने वाले लोगो को उपहार दिए व उन्हें हँसाने हेतु हास्य नाट्य व चुटकले आदि प्रस्तुत किए ।  हेल्प ऐज होम संस्था द्वारा सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को उनकी उदारता भाव की सराहना करते सर्टिफिकेट, बेच व मेडल्स प्रदान किए गए व विद्यालय को नेक भाव हेतु ट्रॉफी दी गई। इस नेक कार्य की सराहना करते हुए सूरजकुंड इंटरनेशनल स्कूल के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं मुख्य निदेशक श्री सत्येंद्र भड़ाना ने सभी बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सभी को समाज के उत्थान हेतु मानवता पूर्ण कार्य करने चाहिए। हमें नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात कर एक खुशहाल समाज का नवनिर्माण करने की ओर अग्रसर होना चाहिए ।  बच्चों की सराहना व हेल्प ऐज होम की प्रशंसा करते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती देबजानी स...

सत्यनिष्ठा और ईमानदारी - एक जीवन शैली, का संदेश दिया

सत्यनिष्ठा और ईमानदारी - एक जीवन शैली, का संदेश दिया   राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेडक्रास और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा "सत्यनिष्ठा और ईमानदारी - एक जीवन शैली" का संदेश सराय ख्वाजा के विद्यार्थियों को प्राचार्या नीलम कौशिक की अध्यक्षता में दिया गया। कार्यक्रम संयोजक जे आर सी, एस जे ए बी प्रभारी और अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने ब'चों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब अपने अपने कार्यों से बंधे है। देश के स'चे नागरिक होने के नाते हमें इस बारे ध्यान रखना होगा कि हम अपना कार्य सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से पूर्णता की ओर ले जाएं। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशों के अनुपालन में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सतर्कता जागरूकता माह 28 अक्तूबर से तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष का थीम 'ईमानदारी-एक जीवन शैली' है बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए कर्मचारियों, आम लोगों, ब'चों, युवाओं और जनता में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इस माह के दौरान स्कूलों तथा कॉलेज में इंटीग्रिटी क्लब्स की स्थापना की जाती है, इसका उद्देश्य...

स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण में फरीदाबाद को देश में मिला दूसरा स्थान 

स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण में फरीदाबाद को देश में मिला दूसरा स्थान केन्द्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री  डी वी सदानन्द गौङा ने किया उपायुक्त को सम्मानि राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय विभाग और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री  डी वी सदानन्द गौङा  द्वारा उपायुक्त अतुल द्विवेदी को देश के स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण में फरीदाबाद का देश मै दूसरा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रवासी भारतीय केंद्र नई दिल्ली में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह  कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।  जिला के सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए  बताया कि शहरों की तर्ज पर गावों में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में फरीदाबाद जिला को देश में दूसरा स्थान मिला है । पहले स्थान तमिलनाडु प्रान्त का पेद्दापल्ली रहा है।जबकि हरियाणा का ही रेवाङी जिला तीसरे स्थान पर रहा । इसमें गावों की आगंनबाङियो, सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों,सामुदायिक शौचालयों आदि का सर्वेक्षण किया गया था।इस दौर...

<no title>बेटी की शादी में कन्यादान की पूरी राशि एक सामाजिक संस्था को दान करने के बाद देश भर में सुर्ख़ियों में रहे हरियाणा के पुलिस अधिकारी राजेश चेची

नई दिल्ली: बेटी की शादी में कन्यादान की पूरी राशि एक सामाजिक संस्था को दान करने के बाद देश भर में सुर्ख़ियों में रहे हरियाणा के पुलिस अधिकारी राजेश चेची फिर सुर्ख़ियों में हैं। राजेश चेची उस समय फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के एसीपी थे लेकिन वर्तमान समय में वो सिरसा के डीएसपी हैं। हाल में दिल्ली पुलिस और वकीलों में हिंसक झड़प हुई थी और दो नवम्बर के बाद जिस तरह वकीलों और पुलिस के बीच कलह बढ़ी उसे लेकर देश भर में वकील और पुलिस दोनों पर सवाल उठाये जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों पुलिस और वकील के जोक्स की ही भरमार है।  अब ऐसे समय में हरियाणा के डीएसपी राजेश चेची के फेसबुक पोस्ट ने एक तरह से तहलका मचा दिया है। उन्होंने अपने फेज पर लिखा कि मित्रों क्षमा चाहूंगा पर मैं भी एक पुलिस वाला हूँ। आज भारत में कोई चाहे वकील हो, पुलिस वाला हो या कोई अन्य काम करने वाला पर कितने है जो किसी गरीब या लाचार की वेदना समझते है। ऐसा नहीं हैं कि 130 करोड़ इंसानों वाला पूरा देश ही इंसानियत रहित हो गया पर इंसानियत लुप्त प्रायः जरूर है जी। न्याय मांगने का अधिकार सिर्फ उन लोगो को होना चाहिए जो खुद न्याय करते हों😊 मे...

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का लोगों के मूलभूत विकास कार्यों के साथ- साथ, चहुमुखी विकास करके भारत के मानचित्र पर अलग से पहचान बनाने का प्रयास किया जाएगा

केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का लोगों के मूलभूत विकास कार्यों के साथ- साथ, चहुमुखी विकास करके भारत के मानचित्र पर अलग से पहचान बनाने का प्रयास किया जाएगा । इन्दौर की तर्ज पर फरीदाबाद शहर के लिए खाका तैयार करके उसे क्रियान्वयन करेगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर गत सायं वाईएमसीए चौक के पास इन्दिरा कालोनी में लगभग दो सौ अठारह लाख रुपये की धनराशि से बनने वाली सीवरेज लाइनों की आधारशिला रखने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में जितने विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया गया, उतने विकास कार्य पहले कभी नहीं हुए। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे इन्दिरा कालोनी बनने वाली सीवरेज लाइनों में कपड़े, कागज आदि ऐसा कोई समान कतई ना डालें, जिससे वे चौक होकर बन्द हो जाए और इस बारे अन्य लोगों को भी जानकारियां दे उन्हें जागरूक करें। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व प्रदेश में सरकारें सबका ...

को जागरूक किया गया जो लोग सड़क हादसों की वजह नीलम चौक एनआईटी फरीदाबाद पर वर्ल्ड डे ऑफ रिमेंबरयंस का दिन 2019 ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के साथ मिलकर मनाया गया

को जागरूक किया गया जो लोग सड़क हादसों की वजह नीलम चौक एनआईटी फरीदाबाद पर वर्ल्ड डे ऑफ रिमेंबरयंस का दिन 2019 ट्रैफिक पुलिस फरीदाबाद एवं रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन के साथ मिलकर मनाया गया एवं सड़क सुरक्षा मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के बारे में लोगों से मर जाते है उनकी आत्मा की शांति के लिए प्राथना व सभी को शपथ दिलाई की जीवन अनमोल है इसे पहचानो तथा बिना वजह सड़क पर जान ना ब्यर्थ गवाई जाए, सड़क पर सुरक्षित होकर खुद भी चलना व सभी को सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन कराना, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा क्योंकि आपका जीवन बहुत अनमोल है इसलिए ट्रैफिक के नियमों का पालन करें  इसमें सड़क हादसे में जो लोग आज तक मारे गए हैं उनकी याद में 2 मिनट का मौन एवं मोमबत्ती जलाकर उन सभी को श्रद्धांजलि दी गई रिक्शा ओर साईकिलों पर रीफ़लेक्टर टेप लगायीं इस अवसर पर ट्रैफ़िक पुलिस ताऊ वीरेंद्र बलहारा, एएसआई क्रिशन कुमार, थाना एनआईटी एसआई राजेश कुमार एएसआई अमरजीत और रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से, दीवान साह, अधिवक्ता वी॰एस॰ विरधि, राजेश खटाना, राजीव खटाना, जसवीरसिंह, बिजेंद्र सैनी, देवेंद्र सिंह, सौरभ बिंदल, मोहित सैनी,राजेंद्र पा...

एन एस यू आई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने नेत्र्तव में गृह मंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परामर्श व आदेश पर गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कांग्रेसी आहत

एन एस यू आई के जिला उपाध्यक्ष विकास फागना ने नेत्र्तव में गृह मंत्री अमित शाह व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परामर्श व आदेश पर गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने को लेकर कांग्रेसी आहत है जिसके चलते एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष विकास फागना कार्यकर्ताओं के साथ बाटा चौक पर  प्रदर्शन किया । इस प्रदर्शन में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं  ने अमित शाह का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। विकास फागना कहाकि   देश ने राजनीतिक प्रतिशोध व व्यक्तिगत बदले की आग का एक और मंजर देखलिया है,जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह व्यक्तिगत नफरत के चलते, बदले की आग व राजनीतिक प्रतिशोध में इतने अंधे हो गए है कि उन्हें न कानून की चिंता है, न संविधान की मर्यादाओ की कद्र है और ना ही प्रजातंत्र की सूची देखी जो सरकार व मोदी,अमित शाह की जोड़ी का तानाशाही रवैया दिखाता है। यह बड़े ही आश्चर्य की बात है कि जिस परिवार से दो पूर्व प्रधान मंत्री ने उग्रवाद के चलते अपनी जान की सर्वोच्च कुर्बानी देश के लिए दी,जिनके प्रति सुरक्षा कारण देखते तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी ने एसपीजी कानून संशोधन कर उन्हे...

14वी विधानसभा की पहली बार हुई Haryana Cabinet Meeting में कई अहम फैसलोंं पर मुहर लगी।

14वी विधानसभा की पहली बार हुई Haryana Cabinet Meeting में कई अहम फैसलोंं पर मुहर लगी। सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में गांवों में शराब के ठेकों को लेकर विशेष प्रावधान पर मुहर लगा दी गई है। अब ग्राम पंचायत के बजाय ग्राम सभा को शराब का ठेका नहीं खोलने का प्रस्ताव पारित करने का अधिकार दिया गया है। गांव में रहने वाले दस फीसद लोग यदि प्रस्ताव पारित कर देंगे तो शराब ठेका नहीं खुलेगा। इसकी अवधि 31 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। कैबिनेट ने हरियाणा विधानसभा का विशेष अधिवेशन 26 नवंबर को बुलाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि विदेशों में अच्छे संबंधों और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अलग से विभाग बनाया जाएगा। इसका नाम ग्लोबल कॉपरेशन एंड एंगेजमेंट डिपार्टमेंट होगा। एक आइएएस स्तर का अधिकारी इसका नोडल अफसर होगा। विदेश भेजने के नाम पर हो रहे फ्राड को लेकर भी उन्होंनेे चिंता जताई। इन फैसलों पर लगी मुहर:--- मंत्रिमंडल ने हरियाणा के मंत्रियों को एचआरए के राशि 50 हजार से बढ़ाकर 80 हजार रुपये करने व 20 हजार रुपये तक बिजली पा...

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी स्थित एक वर्कशॉप में काम कर रहे दो किशोर सहित पांच बच्चों को रेस्क्यू करवाया है।

चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी स्थित एक वर्कशॉप में काम कर रहे दो किशोर सहित पांच बच्चों को रेस्क्यू करवाया है। वर्कशाप मालिक मात्र 15 सौ रुपये से दो हजार रुपये मासिक के हिसाब से इनसे काम करवा रहा था।  चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के अनुसार वर्कशॉप के घुटे हुए माहौल में पांचों बच्चे नट बोल्ट बनाने का काम कर रहे थे। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की शिकायत पर डबुआ थाना पुलिस ने वर्कशाप संचालक के खिलाफ ज्वूनाइल जस्टिस (जेजे) एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। चाइल्ड हेल्पलाइन टीम के सदस्य रविंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को उन्हें सूचना मिली कि डबुआ कॉलोनी स्थित एक वर्कशॉप में छोटे-छोटे बच्चों से काम करवाया जा रहा है। इस पर उन्होंने डबुआ कॉलोनी थाने से पुलिस टीम को साथ लेकर बांगा चौक के पास चल रही वर्कशाप पर छापा मारा। वर्कशाप में 14 व 16 साल के दो किशोरों सहित 11 व 12 साल के तीन बच्चों से भी काम करवाया जा रहा था। इनमें एक बच्ची भी शामिल है। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बच्चों से बातचीत की तो पता चला कि एक बच्चे को तो वर्कशाप मालिक ने मात्र 15 सौ रुपये मासिक के हिसाब से काम पर रखा ...

कैराना: गांव तितरवाड़ा में प्रस्तावित पुलिस चौकी की भूमि पर सालों से हो रहे अवैध कब्जे को हटवा दिया गया है

तितरवाड़ा में पुलिस चौकी का शिलान्यास - चौकी की प्रस्तावित भूमि पर सालों से था अवैध कब्ज - कब्जा हटवाकर किया गया भूमि पूज कैराना: गांव तितरवाड़ा में प्रस्तावित पुलिस चौकी की भूमि पर सालों से हो रहे अवैध कब्जे को हटवा दिया गया है । यहां पुलिस चौकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर सीओ व एसएचओ ने शिलान्यास किया है।    कोतवाली क्षेत्र के गांव तितरवाड़ा में पुलिस चौकी आबादी के बीच में स्थित थी। पुलिस चौकी के ऑन रोड निर्माण के लिए सालों पहले भूमि प्रस्तावित हुई थी। सोमवार को पुलिस व राजस्व टीम प्रस्तावित पुलिस चौकी की भूमि पर पहुंची, जहां पर कुछ भूमाफिया द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवा दिया गया। वहीं, पंडित मनोज नोटियाल द्वारा भूमि पूजन कराया गया, जिसके बाद सीओ प्रदीप सिंह व एसएचओ यशपाल धामा ने पुलिस चौकी के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। बताया जा रहा है कि छह बीघा भूमि पर पुलिस चौकी का निर्माण होगा। इस पुलिस चौकी पर आधा दर्जन से अधिक गांव पड़ते हैं।

अज्ञात वाहन ने बिजली के जोड़े में मारी टक्कर,कई घायल,बड़ा हादसा टला*

*अज्ञात वाहन ने बिजली के जोड़े में मारी टक्कर,कई घायल,बड़ा हादसा टला* *तारो में विद्युत करंट होने के कारण एक बड़ा हादसा टला* *सूचना पर पहुंची पुलिस ने टूटे खम्भों व ट्रांसफॉर्मर को  जेसीबी की मदद से सडक से हटवाया* *विधुत विभाग सोया कुम्भकर्ण की नीद,घटना के बाद अनेक फोन करने के बावजूद जेई ने नही उठाया फोन* चरथावल/मुजफ्फरनगर ग्राम नगला राई सड़क किनारे लगे बिजली के खम्भे व ट्रांसफार्मर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर गिरा दिया।   मुजफ्फरनगर-थानाभवन मार्ग पर गिरने से इनकी चपेट में आकर कई राहगीर घायल हो गए व पेड़ टूट गए। तारो में विद्युत करंट होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। टूटे खम्भों व ट्रांसफॉर्मर को पुलिस ने जेसीबी की मदद से सडक से हटवाया।  ग्राम नंगला राई के निकट जामिया नगर के सामने सड़क किनारे बिजली का जोड़ा लगा हुआ है जिससे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति होती है। देर शाम अज्ञात वाहन ने उस जोड़े में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रांसफार्मर,खम्बे व लाइन मुजफ्फरनगर थानाभवन मार्ग पर सड़क पर  जा गिरे जिसकी चपेट में आने से कई राहगीर घायल हो गए ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी स...

सहायक संभागीय परिवाहन विभाग के नवनिर्मित कार्यलय की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद*

*सहायक संभागीय परिवाहन विभाग के नवनिर्मित कार्यलय की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद*   मुजफ्फरनगर।सहायक संभागीय परिवाहन विभाग के नवनिर्मित कार्यलय की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई हैं तथा इससे दलालों के प्रवेश पर भी काफी हद तक अंकुश लगेगा।मुख्य गेट पर एक सुरक्षा गार्ड को भी इसी के दृष्टिगत तैनात किया गया हैं तथा सहायक बाबू को भी गेट पर लगाया गया हैं उल्लेखनीय हैं कि एआरटीओ भवन में दलालों के प्रवेश को लेकर अक्षर शिकायते एवं हंगामे होते रहते हैं जिन्हें रोकने के लिए मजबूत कवायत की गई हैं तथा साथ ही स्टाफ के अलावा बहार से आने वाले वाहनों की कार्यलय परिषर में पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है परिवाहन कार्यलय की पारदर्शिता को बनाये रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

शादी में हो रही गोलीबारी से फोटोग्राफर की मौत गृह मंत्री हरियाणा अनिल विज ने डीजीपी मुख्यालय में पुलिस के आला अधिकारियो की बैठक ली

शादी में हो रही गोलीबारी से फोटोग्राफर की मौत गृह मंत्री हरियाणा अनिल विज ने डीजीपी मुख्यालय में पुलिस के आला अधिकारियो की बैठक ली अनिल विज ने पंचकूला पुलिस महानिदेशक हरियाणा मनोज यादव व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस विभाग के कार्यों की समीक्षा की राज्य में कानून एवम् व्यवस्था व अपराध की स्थिती, पुलिस आधुनिकीकरण, बजट, पुलिस वेल्फेयर तथा एफ0 एस0 एल0 विषेषकर महिलाओं के प्रति होने वाले व साईबर अपराधों के बारे में अधिकारियों से विस्तारपूवर्क चर्चा की शादी में हो रही गोलीबारी से फोटोग्राफर की मौत गोली लगने पर गम्भीर हालात में एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया

नशे के खिलाफ एसएसपी के अभियान से सकते एवं सदमे में हैं नशा कारोबारी*

*सुविधा शुल्क के दम पर अवैध रूप से चल रहे मैडिकल स्टोर बने नशे के कारोबार का अड्डा!!* *नसम्बन्धित विभाग के चंद विभीषण छापे से पहले ही कर देते है मैडिकल स्टोर वालो को सचेत!!* *नशे के खिलाफ एसएसपी के अभियान से सकते एवं सदमे में हैं नशा कारोबारी*   जफ्फरनगर। जनपद में अवैध रूप से बड़ी संख्या में मेडिकल स्टोर संचालित किए जा रहें हैं सूत्रों की माने तो सम्भन्धित विभाग सुविधा सुल्क लेकर पूरी तरह आँखे बंद किये हुए हैं अगर देखा जाये तो यह एक प्रकार से स्वस्थ के साथ खिलवाड़ तो है ही वही बड़े स्तर पर जांच हो जाएं तो एक बड़ा खेल सामने आ सकता हैं।सूत्रों की मिली जानकारी के अनुशार जनपद मुजफ्फरनगर के शहरी एवं देहात क्षेत्रो में बड़ी तादात में ऐसे मेडिकल स्टोर हैं जिनका संचालन सम्भन्धित विभाग से साठ गाठ करके किया जा रहा हैं तो वही दूसरी ओर ऐसे अवैध मेडिकल स्टोर भी हैं जो ऐसे कथित मेडिकल स्टोरों पर प्रतिबंधित नशे की दवाइया भी बेच रहे हैं ऐसे मेडिकल स्टोर जबरदस्त तरीके से अपनी मन मानी कर रहें हैं तो सूत्रों की माने तो ड्रग विभाग इस खेल में कही ना कही पूरी तरह लिप्त हैं और काफी लंबे समय से ऐसे अवैध मेडिकल...

नोएडा एक्सप्रेसवे थाना पुलिस का सराहनीय कार्य -*

*नोएडा एक्सप्रेसवे थाना पुलिस का सराहनीय कार्य -* नोएडा एक्सप्रेस थाना क्षेत्र की विश टाउन चौकी क्षेत्र के जेपी कट के सामने एक्सप्रेस वे रोड क्रॉस करते समय करीब 17 वर्षीय युवक की गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गया ,सूचना मिलते ही विश टाउन चौकी प्रभारी रणजीत सिंह व पीसीआर 23 पर तैनात कॉन्स्टेबल आशकिरण गुर्जर, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार तत्परता से मौके पर पहुंचकर युवक को जल्द से जल्द जेपी अस्पताल पहुंचाकर सबसे पहले इलाज करवाया ।। पुलिसकर्मियों ने जब युवक से उसके बारे में पूछा गया तो मुश्किल से अपना नाम करण चौहान और पिता का नाम संजय चौहान बता पा रहा था,यवक का दिमाग का संतुलन खराब होने के कारण ठीक से अपना घर का पता नहीं बता पा रहा था, लेकिन विश टाउन चौकी प्रभारी रंजीत सिंह ने व पीसीआर 23 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के साथ युवक का सेक्टर 45 काशीराम कॉलोनी के पीछे सदरपुर गांव में घर खोज कर युवक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया ।।  सुबह से गायब अपने बेटे को पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई, और परिजनों ने तह दिल से सभी पुलिसकर्मियों आभार प्रकट किया ।। विश टाउन चौकी प्रभारी व ...

पीएफ घोटाले के विरोध में उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज* 

*पीएफ घोटाले के विरोध में उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज*  उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में कर्मचारियों तथा इंजीनियर्स के पीएफ घोटाले के विरोध में बिजली कर्मचारियों  का 2 दिन की हड़ताल प्रदर्शन जारी है संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर पर लखनऊ में यह लोग पावर कॉरपोरेशन के मुख्यालय शक्ति भवन प्रांगण तथा बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं तो हर जिले में बिजली कर्मी अपने हक की लड़ाई लड़ने को सड़कों पर है उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस हड़ताल को लेकर बेहद नाराज हैं उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पीएफ घोटाले को लेकर करीब 45 हजार से अधिक बिजली कर्मी हड़ताल पर है बिजली कर्मचारी आज से 2 दिन के कार्य बहिष्कार पर है बिजली कर्मी 2268 करोड रूपए के घोटाले को लेकर हड़ताल कर रहे हैं उनकी मांग है कि सरकार इस मामले की सीबीआई से जांच कराए इसके साथ ही इनकी मांग है कि सरकार लिखित में आश्वासन दें कि डूबे हुए रुपए सुरक्षित रहेंगे इनकी इस लंबी हड़ताल से व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका है प्रदेश में बिजली विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर हैं इनमें ला...

अयोध्या निर्णय पर पुनर्विचार याचिका दायर करेगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड*

अयोध्या निर्णय पर पुनर्विचार याचिका दायर करेगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड*                                                                                                                 लखनऊ, 17 नवंबर  राम मंदिर/बाबरी मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर विचार करने के लिए ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड  की लखनऊ में बैठक हुई। इस बैठक में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने पुनर्विचार याचिका दायर करने का फैसला किया। बैठक के बाद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलान अरशद मदनी ने कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला मुस्लिम पक्ष के खिलाफ आया है। मदनी ने कहा, 'हमें पता है सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका 100 प्रतिशत खारिज हो जाएगी। लेकिन पुनर्विचार याचिका दाखिल करना हमारा अधिकार है और हमें इसका इस्तेमाल ...

वर्षो से अधूरे पड़े सन्धावली पुल पर आज फीता काटकर हुआ आवागमन शुरू*

ब्रेकिंग न्यूज मुजफ्फरनगर *वर्षो से अधूरे पड़े सन्धावली पुल पर आज फीता काटकर हुआ आवागमन शुरू* जनपद मुजफ्फरनगर में वर्षो से बन्द पड़ा हु सन्धावली पूल का आज एक ओर साइड से नवनिर्माण पुल का केन्द्रिमन्त्री व सांसद डॉ संजीव बालियान व राज्यमन्त्री व नगर विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने फीता काटकर किया आवागमन का शुभारंभ,पण्डितो के द्वारा मंत्रोचारण व रीतिरिवाजों से पूजा अर्चना करके व मंत्रियों को तिलक करके किया गया  शिलापट्ट का अनावरण,वही सबसे पहले पुल पर दोनो मंत्रियों की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर पुल का किया गया शुभारंभ,केन्द्रिमन्त्री संजीव बालियान  ने कहा कि मेरे सांसद काल का सबसे कठिन कार्य  रहा है इस अधूरे पड़े पुल के निर्माण कार्य को पूरा कराने का इस पुल का निर्माण कराने के लिए हर हफ्ते पूर्वमुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी 50 चिट्ठी लिखी होगी मगर पुल का निर्माण नही हो सका ये जनता की जीत है और मेरे ऊपर मुजफ्फरनगर की जनता का विश्वास है जो मुझे जिताकर दुबारा संसद में भेजा जिससे इस अधूरे पड़े पूल का निर्माण कार्य पुरा हो सका माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नितिन गडकरी जी का इस पूल को ...

पुलिस ने नामजद के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज*

*पुलिस ने नामजद के विरुद्ध मुकदमा किया दर्ज* दौली अयोध्या:एक सप्ताह पहले बहला फुसलाकर अगुवा की गई किशोरी के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बता दें कि मामला पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी एक सप्ताह पूर्व अचानक लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई। लेकिन किशोरी नही बरामद हो पाई।परिजनों ने मामले में एक युवक को नामजद करते हुए पटरंगा थाने में तहरीर दी है। ️पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया की परिजन की तहरीर में नामजद युवक के विरुद्ध धारा 363 व पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्राइवेट क्लीनिक के इलाज के दौरान हॉथ हुआ अपंग  

  प्राइवेट क्लीनिक के इलाज के दौरान हॉथ हुआ अपंग   पुलिस चौकी सतीचौरा थाना रौनाही के ग्राम सभा महोली गुलालपुर निवासी संजीव कुमार पुत्र पप्पू निषाद करीब 4 माह पूर्व मोहम्मदपुर में एक प्राइवेट क्लीनिक पर अपनी इलाज के लिए गए थे वहां पर मौजूद डॉक्टर के द्वारा एक इंजेक्शन लगाया गया और कहा गया कि जाओ आपकी जो बीमारी है वह ठीक हो जाएगी लेकिन बीते  दिन उसका एक हाथ अपंग हो गया जब मरीज डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने साफ मना कर दिया कि हम आप का इलाज नहीं कर पाएंगे  उसके बाद संजीव कुमार को लखनऊ मेडिकल कॉलेज जाना पड़ा जहां पर डॉक्टरों ने जांच कराकर संजीव कुमार का हाथ का ऑपरेशन करना पड़ा तब से संजीव कुमार बहुत ही परेशान हैं जिसकी शिकायत राजू पुत्र पप्पू निषाद के द्वारा झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने हेतु  एसएसपी अयोध्या जिलाधिकारी अयोध्या तथा चौकी प्रभारी सतीचौरा को लिखित रूप से दी जा चुकी है परंतु आज तक उस डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई

केंद्रीय मंत्री #डॉ_संजीव_बालियान के काफिले की सरकारी गाड़ी इनोवा और फोर्ड एंडेवर आपस मे टकराई गाड़ी के सामने नील गाय आने से हुई #भिड़ंत।

*केंद्रीय मंत्री #डॉ_संजीव_बालियान के काफिले की सरकारी गाड़ी इनोवा और फोर्ड एंडेवर आपस मे टकराई गाड़ी के सामने नील गाय आने से हुई #भिड़ंत। फोर्ड की एंडेवर और पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी के बीच अचानक आई नीलगाय। ड्राइवर ने लिए अचानक ब्रेक,  फोर्ड एंडेवर गाड़ी में डिस्क ब्रेक होने के चलते जाम हुई गाड़ी। मगर तभी सरकारी गाड़ी इनोवा के ड्राइवर द्वारा ब्रेक लगाने के बाद भी इनोवा ने पीछे से मारी फोर्ड एंडेवर में टक्कर। शुक्र रहा किसी को नहीं आई चोट। इनोवा गाड़ी और एंडेवर गाड़ी में हुआ नुकसान। फतेहपुर सीकरी से आगरा आ रहे थे डॉक्टर संजीव बालियान। फोर्ड एंडेवर गाड़ी में दोस्तों के साथ सवार थे डॉक्टर संजीव बालियान देर रात्रि लौटेंगे मुजफ्फरनगर कल करेंगे संधावली फ्लाईओवर का लोकार्पण एक्सीडेंट की खबर से समर्थकों में देर तक रही बेचैनी। लगातार घनघनाते रहे फोन। इनोवा में पिछली सीट पर थे नवीन कुहाड़। मंत्री के कुशल पूर्वक होने की सूचना से समर्थकों को मिली शांति।

दिल्ली पुलिस मोदी मेडिकल टूरिज्म पर आए विदेशी नागरिकों का कर रही है उत्पीड़न -*

  *दिल्ली पुलिस मोदी मेडिकल टूरिज्म पर आए विदेशी नागरिकों का कर रही है उत्पीड़न -* दिल्ली में नहीं थम रही है विदेशी मरीजों के साथ डॉलर लूटने की घटनाएं, पुलिस नहीं लिख रही है लूट का मामला । दिल्ली में विदेश से इलाज कराने आए नागरिक को लूट की घटनाओं को  दिल्ली पुलिस  रोकने में नाकाम हो रही है, चोरी में दर्ज कर दिल्ली पुलिस झोंक रही है अपने उच्च अधिकारियों की आंखों में धूल। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक मामला दिल्ली के थाना साइन बाग इलाके का आया है जहां विदेशी नागरिक के साथ लुटेरों ने डॉलर लूट की घटना को अंजाम दिया लेकिन साईं बाग पुलिस लूट का मामला दर्ज करने के बजाय पीड़ित को डरा धमका कर चोरी का मामला दर्ज करने पर अड़ी हुई है ।   लूट का शिकार हुए विदेशी नागरिकों के साथ थाने आए दुभाषियों के साथ दिल्ली पुलिस करती है दुर्व्यवहार ताकि डरे हुए दुभाषिया विदेशी नागरिकों के साथ हुई लूट का मामला दर्ज ना करा सके और थाना में शिकायत ना कर सके ।   *विदेशी नागरिकों का दिल्ली पुलिस पर आरोप -* विदेशी नागरिक का दिल्ली थाना साइन बाग पुलिस पर आरोप लगाया कि विदेशी मरीज के साथ हुई लू...

जिलाधिकारी व एसएसपी ने सर्तकता के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर शहर,खतौली, मीरापुर व जानसठ में किया फ्लैग मार्च व भ्रमण* 

*जिलाधिकारी व एसएसपी ने सर्तकता के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर शहर,खतौली, मीरापुर व जानसठ में किया फ्लैग मार्च व भ्रमण*  ----------------------------------  *भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकांे के साथ किया संवाद*  ----------------------------------  *जनपद के थानों व अन्य स्थानांे पर धन्यवाद सभाओं का हुआ आयोजन*  ----------------------------------- मुजफ्फरनगर- 15 नवम्बर 2019.... अयोध्या प्रकरण पर मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले के दृष्टिगत जनपद की पुलिस व प्रशासन सतर्क दृष्टि बनाये हुए है। इसी के क्रम में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेेक यादव ने मुजफ्फरनगर शहर जिसमें शिव चैक, अस्पताल चैराहा, कच्ची सडक, मदीना चैक रूडकी रोड, बर्फ वाली गली, किदवईनगर, खालापार, फक्कर शाह चैक, हनुमान चैक, मीनाक्षी चैक, रामपुरम सहित शहर के मुख्य बाजारों व भीडभाड वाले स्थानों पर कानून व्यवस्था एवं सतर्कता के दृष्टिगत फ्लैगमार्च व भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्थानीय नागरिकगणों से सवांद भी किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी व एसएसपी ने खतौली पहुंच कर भीडभ...

बागपत पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्ग निर्देशन में थानां खेकड़ा पुलिस ने लगातार नशे के खिलाफ चलाया हुआ हैं सख्त अभियान*

*बागपत पुलिस अधीक्षक के कुशल मार्ग निर्देशन में थानां खेकड़ा पुलिस ने लगातार नशे के खिलाफ चलाया हुआ हैं सख्त अभियान* बागपत।  *खेकड़ा थानाप्रभारी अजय कुमार शर्मा एवं उनकी पुलिस टीम का एक ओर बेहतरीन कारनामा, एक बार फिर अपनी तेजतर्रार एवं साफ स्वस्छ कार्यप्रणाली से नशे के कारोबारियों को दिखाया जेल का रास्ता* *विदित हो कि बागपत क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़कर लाखो रुपये की अवैध शराब बरामद तो की ही है इसके अलावा शानदार पुलिसिंग का जलवा भी अपराधियों को दिखाया जिससे पुलिस का आमजन में विश्वास भी कायम हुआ हैं* *तथा शातिर इनामी बदमाशो को मुठभेड़ों में लँगड़ा लूला बनाकर पुलिस का इकबाल भी बुलंद किया हुआ हैं जिससे क्षेत्र में अपराध में काफी कमी आई हैं*   पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बागपत व  क्षेत्राधिकारी खेकडा के नेतृत्व में खेकडा पुलिस द्वारा चलाए गए चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व तलाश वांछित अपराधी  दिल्ली सहारनपुर हाईवे  नवीन शर्मा के खेत के पास से एक गाड़ी जिसका नंबर HR26AL2903 रंग स...

सिखेड़ा थानां पुलिस को फिर मिली बड़ी सफ़लता*

*सिखेड़ा थानां पुलिस को फिर मिली बड़ी सफ़लता* मुजफ्फरनगर। *एसएसपी अभिषेक यादव के द्वारा चलाए जा रहें अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान को सिखेड़ा थानाध्यक्ष अजय कुमार बड़ी शानदार तरीके से अमली जामा पहना रहें हैं*  *तथा लगातार गैंगस्टरो पर सख्त कार्यवाही कर उनको पकड़कर जेल की हवा खिला रहें है।* *जिससे सिखेड़ा क्षेत्र में अपराधियों पर लगाम लग रही हैं और पुलिस का इकबाल बुलन्द हो रहा हैं* *तो वही सिखेड़ा थानां पुलिस को फिर मिली बड़ी सफ़लता* *थाना सिखेड़ा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 123/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त अर्जुन पुत्र तेजपाल व हिमांशु पुत्र अभय राम निवासी बिहारीगढ़ थाना भोपा मुजफ्फरनगर को जानसठ बस अड्डे जानसठ से गिरफ्तार कर जेल भेजा*

सीएम योगी का ऐलान यूपी के इन 6 शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो निर्माण का खाका हो रहा है तैयार* 

*सीएम योगी का ऐलान यूपी के इन 6 शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो निर्माण का खाका हो रहा है तैयार*   यूपी के 6 शहरों में लाइट मेट्रो चलाई जाएगी इनके डीपीआर तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में भी लाइट मेट्रो चलाने की तैयारी है  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित 12 वे अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस एंड एक्सपो के उद्घाटन के दौरान यह बात कही मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आगरा वे कानपुर मैं जहां मेट्रो का निर्माण जल्दी शुरू हो जाएगा वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में भी लाइट मेट्रो निर्माण का खाका तैयार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को ही कानपुर मेट्रो का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी ने कहा कि मेरठ प्रयागराज वाराणसी गोरखपुर तथा झांसी में लाइट मेट्रो काम भी जल्द किया जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के हर दो जिलो के बीच में एक मेडिकल कॉलेज भी स्थापित किया जाएगा प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है सीएम ने कहा स्वास्थ्य सेवाएं सर...

नहीं रहे कर्मवीर अब्दुल जब्बार

नहीं रहे कर्मवीर अब्दुल जब्बार सामाजिक कार्यकर्ता और भोपाल गैस पीड़ितों के मसीहा अब्दुल जब्बार अब इस दुनिया में नहीं रहे। गुरुवार रात 62 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। भोपाल गैस पीड़ितों के हक की लड़ाई लड़ने में अपनी जिंदगी खपा देने वाले अब्दुल जब्बार का बीते कुछ दिनों से एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसी दिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर उनकी सेहत की जानकारी ली थी। उन्होंने यादगारे शाहजहांनी पार्क पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ भी उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी थी। जब्बार 1984 की गैस त्रासदी की पीड़ित महिलाओं के संगठन से जुड़े थे और उन्हें हक दिलाने के लिए जिंदगी भर जुटे रहे।  भोपाल गैस त्रासदी का प्रभाव अब भी देखा जा सकता है। इस विभीषिका के बाद अब्दुल जब्बार आगे आए और वह पीड़ितों की आवाज बने। अपने एनजीओ के माध्यम से वह पीड़ितों के परिवार की मदद करते थे और उनकी बात को सरकार तक पहुंचाने का भी काम करते थे। मालूम हो कि इस गैस त्रासदी में अब्दुल जब्बार ने अपने माता-पिता को भी खो दिया था। यहां तक कि उनके फेफड़े और आंखों पर भी असर पड़ा था। भोपाल गैस की तबाही ऐसी थी क...

फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता  एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

मुजफ्फरनगर।बुढ़ाना। बाल दिवस एवं प्राकृतिक चिकित्सा एवं जागरण सप्ताह के उपलक्ष में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में  फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता  एवं दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के अतिथि श्री जयवीर सिंह प्रभारी पुलिस चौकी बुढ़ाना रहे । कार्यक्रम का आयोजन  डॉ राजीव कुमार (सामाजिक कार्यकर्ता ) अध्यक्ष इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन द्वारा किया गया । कबड्डी प्रतियोगिता एवं दौड़ प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को फूल माला पहनाकर एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर विद्यालय वार्डन रश्मि रानी, पूनम शर्मा सविता स्वामी, मोनिका चौधरी, फरजाना ,अमित व रमेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिवराज सिंह उपाध्यक्ष आई एन ओ का सहयोग रहा।