बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट की तरफ से आज का सेमिनार चाँदपुर गाँव के सरकारी स्कूल मे सम्पन्न हुआ (हृदयेश सिंह बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने चाँदपुर गांव के सरकारी स्कूल मे अपना सेमिनार किया और सभी लडकियों को मेडिकेटेड सेनिटरी पैड बाँटे।चाँदपुर गांव का सरकारी स्कूल 10 वी तक है जहाँ 9,10 वी की कक्षाओं मे कम से कम 50 लडकियाँ है ट्रस्ट ने सभी लडकियों को हाईजीन पर समझाया साथ ही कभी से वादा भी लिया के वो कभी भी कपडा युज नही करेंगी।गाँव मे लडकियों मे बहुत ज्यादा झिझक थी वो अपने सवाल सही से कह भी नही पा रही थी ट्रस्ट की संस्थापक सुषमा यादव ने सभी को समझाने की कोशिश भी की के आप सभी अपनी पाँच दिन की परेशानी से घबरा रही हो किसी को बता भी नहीं रहे हो तो आप खुद समझ सकते हो आप अपने उपर कितना बडा अपराध कर रहे हो आप के 5 दिन कोई परेशानी के दिन नही है ये तो भगवान की एक खुबसूरत देन है क्योंकि आप ही हो जो आगे जा कर एक भविष्य को जन्म दोगी आप स्वस्थ रहोगे तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा।ट्रस्ट पहले भी अपना सेमिनार वहाँ कर चुकी है पर किसी कारण से उस वक्त सभी लडकियों को सेनिटरी पैड नही बाँट पाई थी आज ट्...