विश्वविद्यालय में मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन
एमवीएन विश्वविद्यालय के प्रांगण में राजयोग शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र के युवा विभाग के सहयोग से मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान के बारे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आए प्रतिनिधियो बी के विवेक, नरेश, राधेश्याम, पूजा, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जे०वी० देसाई, कुलसचिव डॉ०राजीव रतन एवं डॉ० राहुल वार्ष्णेय ने दीप प्रज्वलित करके किया| ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय से आए बी के विवेक भाई ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति सकारात्मकता, प्यार, स्नेह, स्वच्छता इत्यादि से संपूर्ण है केवल उसे आधार देने की जरूरत है उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पूर्वजों का स्वप्न स्वर्णिम भारत को पूरा करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करना होगा| उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा देकर सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनाना है| बी के पूजा बहन ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को मेडिटेशन से अवगत कराया और बताया कि यह हमारे जीवन में क्यों जरूरी है|
इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जे वी देसाई कुलसचिव डॉ राजीव रतन, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अध्यापक गण एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे|
Comments
Post a Comment