उत्तर प्रदेश में लकड़ी के व्यापारी वन विभाग और आयकर विभाग व सेल टैक्स विभाग को लगा रहे है चुना
उत्तर प्रदेश में लकड़ी के व्यापारी वन विभाग और आयकर विभाग व सेल टैक्स विभाग को लगा रहे है चुना
जी हा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का है ! जहां पर आए दिन आयकर विभाग और सेल टैक्स व वन विभाग को खुलेआम चुना लगाया जा रहा है ! दिन रात मुजफ्फरनगर जिले में वन विभाग की मिली भगत से काटे जा रहे पेड़ ! वन विभाग के अधिकारी भर रहे है अपनी जेब ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ पेड़ के काटने पर प्रतिबंध किया हुआ है यह के लोकल ठेकेदार अधिकारी से मिलकर पेड़ो की कटाई करते है ! और अधिकारी अपने जेब गरम करने पर तुले हुए है ! यही नहीं एक आड़ती ने तो हद कर दी जो की सुपर टिंबर कमीशन एजेंट के नाम पर आड़त चलाता है !सूचना के आधार पर पता चला है कि यह व्यक्ति पंजाब राज्य से लकड़ी मगाता है ! और मुजफ्फरनगर के लकड़ी व्यापारी को बेचता है और ना ही कोई बिल देता है और जो पंजाब से बिल आता है उसको फाड़ कर फैंक देता है पुराने बिल पर बेचता है लकड़ी सूचना के आधार पर ये भी पता चला है कि पंजाब से आए एक बिल पर दो से तीन गाड़ी माल बेचता है यह व्यक्ति मुजफ्फरनगर के सहारनपुर अड्डे के सामने अपनी आड़त चलाता है खुले आम शीशम , शागुन, आम, व आदि जैसी लकड़ी की खुले आम उनको कटवा कर बिक्री करता है !सरकार की आंखो में झोकता है धूल देखना ये की वन विभाग और सेल टैक्स विभाग इस मामले को कितना गंभीरता से लेते है सूचना के आधार पर पता चला है कि टैक्स के मामले में इन लोगो का पूरा ग्रुप है जो कि रात दिन यही सोचता है कि आखिर कार सरकार को टैक्स देने से कैसे बचे अपनी हेरा फेरी करके माल की वैल्यू कम करके सेल टैक्स अधिकारियों की आंखो में धूल झोंक कर माल को मुजफ्फरनगर में पहुंचा देते है और उसकी बिक्री करते है अब देखना ये है कि तीनों विभाग इस मामले को कितने गंभीरता से लेते है
जी हा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का है ! जहां पर आए दिन आयकर विभाग और सेल टैक्स व वन विभाग को खुलेआम चुना लगाया जा रहा है ! दिन रात मुजफ्फरनगर जिले में वन विभाग की मिली भगत से काटे जा रहे पेड़ ! वन विभाग के अधिकारी भर रहे है अपनी जेब ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ पेड़ के काटने पर प्रतिबंध किया हुआ है यह के लोकल ठेकेदार अधिकारी से मिलकर पेड़ो की कटाई करते है ! और अधिकारी अपने जेब गरम करने पर तुले हुए है ! यही नहीं एक आड़ती ने तो हद कर दी जो की सुपर टिंबर कमीशन एजेंट के नाम पर आड़त चलाता है !सूचना के आधार पर पता चला है कि यह व्यक्ति पंजाब राज्य से लकड़ी मगाता है ! और मुजफ्फरनगर के लकड़ी व्यापारी को बेचता है और ना ही कोई बिल देता है और जो पंजाब से बिल आता है उसको फाड़ कर फैंक देता है पुराने बिल पर बेचता है लकड़ी सूचना के आधार पर ये भी पता चला है कि पंजाब से आए एक बिल पर दो से तीन गाड़ी माल बेचता है यह व्यक्ति मुजफ्फरनगर के सहारनपुर अड्डे के सामने अपनी आड़त चलाता है खुले आम शीशम , शागुन, आम, व आदि जैसी लकड़ी की खुले आम उनको कटवा कर बिक्री करता है !सरकार की आंखो में झोकता है धूल देखना ये की वन विभाग और सेल टैक्स विभाग इस मामले को कितना गंभीरता से लेते है सूचना के आधार पर पता चला है कि टैक्स के मामले में इन लोगो का पूरा ग्रुप है जो कि रात दिन यही सोचता है कि आखिर कार सरकार को टैक्स देने से कैसे बचे अपनी हेरा फेरी करके माल की वैल्यू कम करके सेल टैक्स अधिकारियों की आंखो में धूल झोंक कर माल को मुजफ्फरनगर में पहुंचा देते है और उसकी बिक्री करते है अब देखना ये है कि तीनों विभाग इस मामले को कितने गंभीरता से लेते है
Comments
Post a Comment