ताकि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व पर कोई बुराई कोई अव्यवस्था, कोई जाम,कोई एम्बुलेंस को मुश्किल का सामना ना करना पड़े
दशहरे के मौके पर खिदमत ए आवाम युवा समिति ने लोनी तिराहा, गिरी मार्किट, बलरामनगर में तरफ व्यवस्था को संभाला प्रशासन ने भी पूर्ण तरीके से व्यवस्था को संभाले रखा लोनी प्रशासन का बहुत बहुत शुक्रिया
ताकि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व पर कोई बुराई कोई अव्यवस्था, कोई जाम,कोई एम्बुलेंस को मुश्किल का सामना ना करना पड़े इसलिए पुतला दहन के मौके से बाद तक ख़िदमत ए अवाम युवा समिति ऑटो यूनियन के साथी कार्यकर्ता/पदाधिकारी मुख्य सड़कों पर तैनात रहे और अपने क्षेत्र और इंसानियत के प्रति वो भूमिका निभाते रहे जो हमपर फ़र्ज़ है।
जब तक ना हो जाये मोहब्बतें आम
मिलकर करते रहें ख़िदमत ए अवाम
जिन्दाबाद साथियों
इस मौके पर।
#खिदमत_ए_आवाम_युवा_समिति के
सचिव मोहम्मद अहमद,
कोषाध्यक्ष, जान मुहम्मद मलिक ,खुर्शीद मलिक
#ऑटो_यूनियन_खिदमत_ए_आवाम_युवा_समिति
के महासचिव, मुहम्मद रिज़वान, कोषाध्यक्ष शददन सिद्दीकी, कार्यकारणी सखावत अंसारी, सचिव सतीश भारद्वाज,लक्ष्मीकान्त शर्मा जी,और सैकड़ों युवा भी शामिल रहे।
मुहम्मद जावेद मलिक
(कार्यालय मंत्री)
Comments
Post a Comment