शुभ सेवा ट्रस्ट रोटी बैंक जयपुर के तत्वाधान में प्रथम वार्षिक समारोह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा सोनी संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण संगठन सिंह वाहिनी पहुंची एवं श्रीमती जी द्वारा सभी ब्लड डोनर को हेलमेट एवं रक्तदाता को प्रमाण पत्र दिए गए जिसमें श्रीमती जी द्वारा सिंह वाहिनी पदाधिकारी गणों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया जिसमें श्रीमती विमला श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव श्रीमान गौरव सोलंकी राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सिंह वाहिनी पदाधिकारी गणों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया श्रीमान अशोक जी चांदना राजस्थान खेल मंत्री के जन्मदिन पर श्रीमती जी शुभ सेवा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिसमें श्रीमान अशोक चांदना ने सभी रोटी बैंक पदाधिकारी गणों के द्वारा चांदना जी का जन्मदिन केक भी काटा गया जिसमें संस्थापक श्रीमान राजेश कुमार मौर्य श्रीमान विनोद खटाणा श्रीमान देवेंद्र खटाणा श्रीमान पवन गोयल द्वारा ब्लड समारोह में मौजूद रहे जिसमें श्रीमती जी ने सभी व्यक्तियों को रक्तदान करने के लिए कहा रक्तदान करने से किसी भी व्यक्ति की जान बच सकती है अगर हमारा रक्त किसी की जिंदगी के लिए काम आये यही जिंदगी में सबसे सर्वोपरि कार्य होता है बचाओ किसी की जान आओ करें रक्तदान
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment