Skip to main content

श्रीराम काॅलेज के शिक्षा विभाग के नवागंतुक छात्रों के लिये ओरियेंटेशन कार्यक्रम ’अभिनंदन’ का आयोजन किया गया

श्रीराम काॅलेज के शिक्षा विभाग के नवागंतुक छात्रों के लिये ओरियेंटेशन कार्यक्रम 'अभिनंदन' का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग के प्रथम वर्ष के नवागन्तुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय से परिचय कराने के लिये रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ काॅलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ रहे। श्री राम काॅलेज के निदेशक डा आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल एवं श्रीराम गुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी विशिष्ट अतिथि रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के साथ द्वीप प्रज्जवलीत करके किया। सर्वप्रथम डा0 प्रेरणा मित्तल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ का स्वागत किया। तत्पश्चात शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने डा0 आदित्य गौतम, निदेशक श्रीराम काॅलेज का स्वागत किया तथा शिक्षक शिक्षा संकाय के प्रवक्ता भानू प्रताप वर्मा ने देवेन्द्र चैधरी कोषाध्यक्ष श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने छात्रों का अभिनंदन व मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्रों के मार्गदर्शन हेतु अंतःःक्रिया एवं सम्प्रेषण प्रणाली का प्रयोग किया। अपने विचारों को आगे बढाते हुये उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने व्यवसाय एवं पाठयक्रम दोनों के विषय में जानकारी होनी चाहिये, साथ ही साथ उन्हें अपने लक्ष्यों व उदद्ेश्यों के प्रति भी जागरूक होना चाहिये। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को शिक्षक की भूमिका एवं शिक्षण प्रक्रिया के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण बातों से भी अगवत कराया। एक अच्छे शिक्षण के लिये किन-किन गुणों का विकास आवश्यक है तथा प्रशिक्षणार्थी इन गुणों का विकास कर किस प्रकार से अपने व्यक्तित्व का विकास कर सकते इस बात पर भी प्रकाश डाला। शिक्षक के विषय पर बात करते हुये उन्होंने कहा कि अपने विषय का पूर्ण ज्ञान, एक अच्छा व्यक्तित्व, उत्तम विचार, नेतृत्व क्षमता, अच्छा सम्प्रेषण, कुशल प्रबन्धन प्रस्तुतीकरण एवं उपर्युक्त विधियों के चयन के द्वारा शिक्षक अपने व्यक्तित्व का सर्वोत्तम विकास कर सकता है।
   डा0एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्रो का मार्गदर्शन कर उन्हें एक कुशल शिक्षक बनने हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का मूल उदद्ेश्य नवागन्तुक विद्यार्थियों को पाठयक्रम के संबंध में जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें काॅलेज को अनुशासन प्रणाली एवं मूलभूत नियमों से परिचित कराना था। बी0एड0 एवं डी0एल0एड0 पाठयक्रम के नवागन्तुक प्रशिक्षणार्थियों को डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देने पर पुरस्कृत भी किया गया।
श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने सभी प्रशिणार्थियों को उनके सफल भविष्य की कामना करते हुये शुभकामनायें दी तथा उनका उत्साहवर्द्धन भी किया।
इसके पश्चात प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने नवागन्तुकों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ती हेतु सजग रहने तथा अनुशासित रहते हुये कुशल शिक्षक बनने के लिये प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक शिक्षा संकाय की प्रवक्ता आयशा परवीन ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक शिक्षा संकाय के प्रवक्तागण भानूप्रताप वर्मा, मंदीप कुमार, जगमेहर गौतम, संदीप राठी, ऊषा वर्मा, टीना अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। 


 



 


Comments

Popular posts from this blog

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...

थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य* *एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रतिदिन अपने घर गांव सीकरी से बाला सुंदरी देवी मंदिर चिलकाना दूरी करीब ढाई तीन किलोमीटर लाठी के सहारे पैदल चलकर जाते हैं सड़क पर पूरी रात हैवी ट्रैफिक चलता है। रात्रि में देखा गया की करन नागर उस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ कर रहे हैं पास जाकर देखा तो उनके साथ कोई अनहोनी घटना ना घटे करन नागर ने पहले से ही बाजार से रिफ्लेक्ट खरीद कर गांव पटनी में इनके आने का इंतजार किया तो यह व्यक्ति समय करीब 2:30 बजे आते दिखाई दिए जिनको रोक कर इनकी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाठी व पीछे जूतो पर रिफ्लेक्टर लगाये गये जिससे पीछे आते जाते वाहनों को दिखाई दे सके। इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिलकाना पुलिस का प्रयास*