श्रीराम काॅलेज के निशानेबाजो ने रजत पदक पर निशाना साधा
चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में चल रही अंतरमहाविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत शूटिंग (पुरूष व महिला) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 03 व 04 अक्टूबर 2019 को सम्राट पृथ्वीराज चैहान काॅलेज, बागपत में किया गया जिसमें श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर के निशानेबाजो ने उत्तम प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया। विजयी टीम के महाविद्यालय आगमन पर निशानेबाज विपुल व शगुन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
श्रीराम काॅलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं क्रीडा अधिकारी प्रमोद कुमार ने प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से सम्बद्धता प्राप्त अनेक महाविद्यालय के निशानेबाजो ने प्रतिभाग किया। निशानेबाजी प्रतियोगिता में बी0वाॅक0 (योगिक साइंस) के छात्र विपुल ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए .22 पिस्टल 25 मीटर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वंही बी0पी0ई0एस0 के छात्र शगुन ने फ्री पिस्टल 50मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनो निशानेबाजो को रजत पदक से नवाजा गया।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम व प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने हर्ष व्यक्त करते हुये खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता व योगिक साइंस विभाग के कोर्डिनेटर भूपेन्द्र कुमार ने खिलाडियों को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में सभी खिलाडी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करते है इस प्रतियोगिता में भी इस महाविद्यालय के प्रतिभागियो ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की। भविष्य में भी महाविद्यालय के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की।
श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चैधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजयी टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा इसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्तागण प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, आशु शर्मा, अमरदीप, डाॅ0 धर्मेन्द्र तथा अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment