*गुड पुलिसिंग के लिए सीओ ने किया गविंद्र राणा को सम्मानित*
*बुढाना थाने में मीटिंग के दौरान हुवा सम्मान*
*मुज़फ्फरनगर/बुढाना*
जनपद के थाना बुढाना में सीओ विजय प्रकाश सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों की मीटिंग ली। जिसमे विभिन मुद्दों पर विचारविमर्श किया गया। मीटिंग मे सभी पुलिसकर्मियों ने अपने अपने विचार रखे।मीटिंग में पुलिसकर्मियों की समस्याओ को सुना गया। साथ ही साथ कस्बे में सराहनीय कार्य करने के लिए कॉन्स्टेबल गविंद्र राणा को सीओ ने नगद राशि देकर उन्हें सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाही की। ज्ञात हो कस्बे में गविंद्र राणा की एक्टिवि देखने को मिलती है। कावड़ यात्रा हो या फिर कोई भी त्योहार वो अपनी ड्यूटी बखूभी निभाते नजर आते है। कस्बे में उनकी पकड़ काफी मजबूत बनी हुई है।
Comments
Post a Comment