गाजियाबाद की बेटी सोनाली जेटली , मिस 7 स्टेट्स का हिस्सा बनीl
गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी गोविंदपुरम के एक शिक्षित परिवार में जन्मी बचपन से ही कला के प्रति आकर्षित सोनाली जेटली का का चयन एमटीवी द्वारा प्रसारित होने जा रहे हैं कार्यक्रम मिस्टर एंड मिस एंड मिस 7 स्टेट्स में चयन हो गया हैl याद रहे 7 राज्यों से 200 के आसपास लड़के लड़कियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ऑडिशन में हिस्सा लिया था जिनमें से केवल 40 लड़के लड़कियां हैं कार्यक्रम मे हिस्सेदारी ले रही हैंl
एमटीवी में अपने चयन पर प्रतिक्रिया बात करते हुए सोनाली जेटली ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि मैं बचपन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ " alt="" aria-hidden="true" />
रियलिटी शो जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हूंl इस कार्यक्रम में चयन के लिए परिवार की ओर से सहयोग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे क्षेत्र में यहां तक पहुंचाने में मेरी माता पिता और स्वर्गीय दादा दादी का बहुत बड़ा हाथ है जिनके आशीर्वाद और सहयोग के दम पर मैं यहां तक समझ पाने में कामयाब हुई हूंl इसलिए मैं अcपनी मम्मी मनु जेटली और पिता श्री आशीष जेटली औरअपने स्वर्गीय दादा दादी को बहुत मिस करती हूं,प्यार करती हूं और मेरा प्रयास रहेगा कि मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर इनका नाम रोशन करूंl
....... उल्लेखनीय है उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर रात 10:00 बजे से इस कार्यक्रम का शुभारंभ एमटीवी और एमटीवी बीट पर 1 घंटे तक प्रत्येक दिन देखा जा सकेगा देखाl गाजियाबाद जिले से गाजियाबाद जिले से एमटीवी द्वारा प्रसारित इस कार्यक्रम में सोनाली जेटली हिस्सा ले रही हैl
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment