एमवीएन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय एमवीएन यूनिवर्सिटी जस्टिस पी०एन० भगवती मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2019 का आयोजन
एमवीएन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय एमवीएन यूनिवर्सिटी जस्टिस पी०एन० भगवती मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2019 का आयोजन
एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के तत्वाधान से दो दिवसीय एमवीएन यूनिवर्सिटी जस्टिस पी०एन० भगवती मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 32 टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय दीपक मिश्रा होंगे। इस कार्यक्रम में उच्चतम न्यायालय, दिल्ली उच्च न्यायालय, हरियाणा न्यायालय के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता व विभिन्न विश्वविद्यालयों के विधिशास्त्री आने वाली टीमों का न्यायानुमत मूल्यांकन करेंगे।
इस प्रतियोगिता में विनर टीम को 31000, रनर अप टीम को 21000 का नकद पुरस्कार और बेस्ट मूटर, बेस्ट रिसर्च व वेस्ट मेमोरियल प्रत्येक को 11000 का नकद पुरस्कार भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय दीपक मिश्रा द्वारा दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे०वी० देसाई ने बताया कि मूट कोर्ट, लॉ स्कूलों की गतिविधि और प्रतियोगिता है जिसमें विद्यार्थियों द्वारा न्यायाधीशों के सामने विभिन्न मामलों की तैयारी एवं बहस से मुकाबला होता है| उन्होंने बताया कि मूट कोर्ट, क्लासरूम से अदालत के कमरे के बीच एक पुल का काम करता है। जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता की भावना पैदा होती है| वहीं एमवीएन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राजीव रतन ने बताया कि भारत के विभिन्न राज्यों से लगभग 150 प्रतियोगी अपने अभिभावकों के साथ आ रहे हैं, जिनके रहने, खाने व फरीदाबाद से आने-जाने की व्यवस्था विश्वविद्यालय कर रहा है।
विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० राहुल वार्ष्णेय, प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ अनु बहल मेहरा, सह संयोजक अजय कुमार और डॉ रामवीर सिंह, दुष्यंत सिंह, प्रेरणा सिंह, डॉ तरुण विरमानी, डॉ सचिन गुप्ता, डॉ मुकेश सैनी, दयाशंकर प्रसाद, देवेश भटनागर, गौरव शर्मा, प्रशांत कुमार, डॉ आनंद दहिया, बबीता यादव, संजय शर्मा, प्याली गोपे, गोपी नाथ मन्ना, सुधीर डूडेजा आदि पूरी टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगी है।
Comments
Post a Comment