फरीदाबाद हरियाणा के सभी दिव्यांग जनों की टीम ने कल फिर से एक बार दिव्यांग जनों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की। जिसके जिला अध्यक्ष श्री कमल शर्मा जी, वरिष्ठ सलाहकार श्री कुलदीप सिंह संधू जी, शिक्षाविद और समाजसेवी कुमारी सुमन जी, उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु बाला जी, मीडिया प्रभारी श्री गोल्डी जी, सलाहकार श्री घनश्याम जी, श्रीमती कमलेश कुमारी जी, अंकित , संस्था के मेनेजर श्री विनोद कुमार जी, श्रीमती हेमलता जी, कुमारी निशा जी, पंकज कुमार जी, और सैकड़ों दिव्यांग जनों को साथ लेकर चर्चा की। तथा अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग जनों को साथ लेकर चलने के लिए तैयार करने को कहा गया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा वहां आए अतिथि गणों का स्वागत करते हुए कहा कि वह अपने-अपने आस पास के लिए एक अभियान की शुरुआत करें तथा सभी दिव्यांग जनों को एक जुट होने में मदद करें। संस्था के सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। जिला स्तरीय अधिकारियों ने सभी दिव्यांग जनों को बैठक में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment