बड़ी खबर: ढ़ोल बजाकर कैराना विधायक के घर पहुंची पुलिस,
शामली जिले की कैराना विधानसभा से विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. उनके खिलाफ करीब 12 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. पुलिस ने विधायक के घर पर धारा 82 नोटिस चस्पा कराते हुए सार्वजनिक रूप से मुनादी भी कराई।
शामली: रविवार को भारी फोर्स के साथ पुलिस अफसर कैराना विधायक नाहिद हसन के आवास पर पहुंचे। पुलिस फोर्स ढ़ोल बजवाते हुए विधायक के आवास पर पहुंची थी। पुलिस ने एक आपराधिक मुकदमें में कोर्ट से विधायक के खिलाफ मिले धारा 82 नोटिस को उनके मकान और परिवार के चबूतरे पर चस्पा किया। इस दौरान पुलिस ने मुनादी भी कराते हुए जनता से विधायक की गिरफ्तारी कराने की अपील की। गौरतलब है कि विधायक नाहिद हसन के खिलाफ अब तक 12 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। पुलिस को उनकी सरगर्मी से तलाश है, लेकिन वें फरार बताए जा रहे हैं।
Comments
Post a Comment