चौकिएगा मत,थानाध्यक्ष सूबे सिंह थाना परिसर में स्वयं लगाई झाड़ू,इकट्ठा कूड़े को तसले से किया इकट्ठा* *चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने नेतृत्व में पूरे दिन चरथावल पुलिस का श्रमदान*
*जनाब ये झाड़ू,देने वाले कचरा उठाने वाले कोई और नही थानाध्यक्ष चरथावल सूबे सिंह है*
*चौकिएगा मत,थानाध्यक्ष सूबे सिंह थाना परिसर में स्वयं लगाई झाड़ू,इकट्ठा कूड़े को तसले से किया इकट्ठा*
*चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने नेतृत्व में पूरे दिन चरथावल पुलिस का श्रमदान*
रविवार को पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर सफाई कार्य किया। इस दौरान थानाध्यक्ष सूबे सिंह की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने विभिन्न शाखाओं एवं परिसर में सफाई की स्वयं नियमित सफाई करने एवं अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।
थाना चरथावल प्रांगण में आज पुलिसकर्मियों द्वारा थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में श्रमदान किया तथा थाना चरथावल प्रांगण में अव्यवस्थित पड़े वाहनों को सही तरह से व्यवस्थित करने का कार्य किया गया इस दौरान थाना प्रांगण में लगे कूड़े के ढेरों को भी साफ किया गया थाना प्रभारी सुबे सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाने में लंबे समय से पड़े अव्यवस्थित वाहनों को सही तरीके से खड़ा कर उनके बीच पड़ी गंदगी को साफ किया इस मौके पर थानाध्यक्ष सूबे सिंह,कांस्टेबल राहुल त्यागी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
*जावेद आलम*
Comments
Post a Comment