Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

उत्तर प्रदेश में लकड़ी के व्यापारी वन विभाग और आयकर विभाग व सेल टैक्स विभाग को लगा रहे है चुना

उत्तर प्रदेश में लकड़ी के व्यापारी वन विभाग और आयकर विभाग व सेल टैक्स विभाग को लगा रहे है चुना       उत्तर प्रदेश में लकड़ी के व्यापारी वन विभाग और आयकर विभाग व सेल टैक्स विभाग को लगा रहे है चुना जी हा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का है ! जहां पर आए दिन आयकर विभाग और सेल टैक्स व वन विभाग को खुलेआम चुना लगाया जा रहा है ! दिन रात मुजफ्फरनगर जिले में वन विभाग की मिली भगत से काटे जा रहे पेड़ ! वन विभाग के अधिकारी भर रहे है अपनी जेब ! उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक तरफ पेड़ के काटने पर प्रतिबंध किया हुआ है यह के लोकल ठेकेदार अधिकारी से मिलकर पेड़ो की कटाई करते है ! और अधिकारी अपने जेब गरम करने पर तुले हुए है ! यही नहीं एक आड़ती ने तो हद कर दी जो की सुपर टिंबर कमीशन एजेंट के नाम पर आड़त चलाता है !सूचना के आधार पर पता चला है कि यह व्यक्ति पंजाब राज्य से लकड़ी मगाता है ! और मुजफ्फरनगर के लकड़ी व्यापारी को बेचता है और ना ही कोई बिल देता है और जो पंजाब से बिल आता है उसको फाड़ कर फैंक देता है पुराने बिल पर बेचता है लकड़ी सूचना के आधार पर ये भी पता चला है क...

बजीरपुर रोड पांचाल धर्मशाला में फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया

बजीरपुर रोड पांचाल धर्मशाला में फरीदाबाद विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया कार्य क्रम के संयोजक विश्वकर्मा समाज के हरियाणा प्रदेश उपाधयक्ष सुभाष पांचाल ने बताया कि हम सब मिलकर नरेंद्र गुप्ता को भारी बहुमतों से विजई बनाएंगे , पांचाल धर्मशाला में सैकड़ों लोगों ने समर्थन दे कर विश्वास दिलाया कि समस्त समाज नरेंद्र गुप्ता के साथ हैं इस कार्यक्रम में नरेंद्र गुप्ता को लड्डुओं से तोल कर उन का मीठा मुंह कराया भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता ने अपने सनमोधन में बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर संघ से भाजपा में शामिल हुए 1994 से उनकी कार्य शैली से भली भांति परिचित हूं वो साफ छवि के व्यक्ति हैं मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ अगली कड़ी के कार्यक्रम के संयोजक सुभाष पांचाल ने सैकड़ों लोगों का बहुत आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के मुख्य रूप से बीरपल पहलवान, विजय पांचाल, जगदीश पांचाल, लाला लुहार, पिंटू पांचाल,कर्म वीर चौहान , संजय नागर, अशोक टोंक, नरेंद्र टोंक, अशोक पांचाल व अन्य बहुत से भाजपा कार्यकर्ता सामिल रहे l

गुड पुलिसिंग के लिए सीओ ने किया गविंद्र राणा को सम्मानित*

*गुड पुलिसिंग के लिए सीओ ने किया गविंद्र राणा को सम्मानित* *बुढाना थाने में मीटिंग के दौरान हुवा सम्मान* *मुज़फ्फरनगर/बुढाना* जनपद के थाना बुढाना में सीओ विजय प्रकाश सिंह ने सभी पुलिस कर्मियों की मीटिंग ली। जिसमे विभिन मुद्दों पर विचारविमर्श किया गया। मीटिंग मे सभी पुलिसकर्मियों ने अपने अपने विचार रखे।मीटिंग में पुलिसकर्मियों की समस्याओ को सुना गया। साथ ही साथ कस्बे में सराहनीय कार्य करने के लिए कॉन्स्टेबल गविंद्र राणा को सीओ ने नगद राशि देकर उन्हें सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाही की। ज्ञात हो कस्बे में गविंद्र राणा की एक्टिवि देखने को मिलती है। कावड़ यात्रा हो या फिर कोई भी त्योहार वो अपनी ड्यूटी बखूभी निभाते नजर आते है। कस्बे में उनकी पकड़ काफी मजबूत बनी हुई है।

दिव्यांग जनों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित

 फरीदाबाद हरियाणा के सभी दिव्यांग जनों की टीम ने कल फिर से एक बार दिव्यांग जनों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की। जिसके जिला अध्यक्ष श्री कमल शर्मा जी, वरिष्ठ सलाहकार श्री कुलदीप सिंह संधू जी, शिक्षाविद और समाजसेवी कुमारी सुमन जी, उपाध्यक्ष श्रीमती रेणु बाला जी, मीडिया प्रभारी श्री गोल्डी जी, सलाहकार श्री घनश्याम जी, श्रीमती कमलेश कुमारी जी, अंकित , संस्था के मेनेजर श्री विनोद कुमार जी, श्रीमती हेमलता जी, कुमारी निशा जी, पंकज कुमार जी,  और सैकड़ों दिव्यांग जनों को साथ लेकर चर्चा की। तथा अपने क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा दिव्यांग जनों को साथ लेकर चलने के लिए तैयार करने को कहा गया। संस्था के पदाधिकारियों द्वारा वहां आए अतिथि गणों का स्वागत करते हुए कहा कि वह अपने-अपने आस पास के लिए एक अभियान की शुरुआत करें तथा सभी दिव्यांग जनों को एक जुट होने में मदद करें। संस्था के सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। जिला स्तरीय अधिकारियों ने सभी दिव्यांग जनों को बैठक में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया।

शुभ सेवा ट्रस्ट रोटी बैंक जयपुर के तत्वाधान में प्रथम वार्षिक समारोह में रक्तदान शिविर का आयोजन

 शुभ सेवा ट्रस्ट रोटी बैंक जयपुर के तत्वाधान में प्रथम वार्षिक समारोह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा सोनी संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण संगठन सिंह वाहिनी पहुंची एवं श्रीमती जी द्वारा सभी ब्लड डोनर को हेलमेट एवं रक्तदाता को प्रमाण पत्र दिए गए जिसमें श्रीमती जी द्वारा सिंह वाहिनी पदाधिकारी गणों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया जिसमें श्रीमती विमला श्रीवास्तव राष्ट्रीय सचिव श्रीमान गौरव सोलंकी राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सिंह वाहिनी पदाधिकारी गणों द्वारा ब्लड डोनेट किया गया श्रीमान अशोक जी चांदना राजस्थान खेल मंत्री के जन्मदिन पर श्रीमती जी शुभ सेवा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिसमें श्रीमान अशोक चांदना ने सभी रोटी बैंक पदाधिकारी गणों के द्वारा चांदना जी का जन्मदिन केक भी काटा गया जिसमें संस्थापक श्रीमान राजेश कुमार मौर्य श्रीमान विनोद खटाणा श्रीमान देवेंद्र खटाणा श्रीमान पवन गोयल द्वारा ब्लड  समारोह में मौजूद रहे जिसमें श्रीमती जी ने सभी व्यक्तियों को रक्तदान करने के लिए कहा रक्तदान करने से किसी भ...

चौकिएगा मत,थानाध्यक्ष सूबे सिंह थाना परिसर में स्वयं लगाई झाड़ू,इकट्ठा कूड़े को तसले से किया इकट्ठा* *चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने नेतृत्व में पूरे दिन चरथावल पुलिस का श्रमदान*

*जनाब ये झाड़ू,देने वाले कचरा उठाने वाले कोई और नही थानाध्यक्ष चरथावल सूबे सिंह है* *चौकिएगा मत,थानाध्यक्ष सूबे सिंह थाना परिसर में स्वयं लगाई झाड़ू,इकट्ठा कूड़े को तसले से किया इकट्ठा* *चरथावल थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने नेतृत्व में पूरे दिन चरथावल पुलिस का श्रमदान* रविवार को पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर सफाई कार्य किया। इस दौरान थानाध्यक्ष सूबे सिंह की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने विभिन्न शाखाओं एवं परिसर में सफाई की स्वयं नियमित सफाई करने एवं अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।                          थाना चरथावल प्रांगण में आज पुलिसकर्मियों द्वारा थानाध्यक्ष सूबे सिंह के नेतृत्व में श्रमदान किया तथा थाना चरथावल प्रांगण में अव्यवस्थित पड़े वाहनों को सही तरह से व्यवस्थित करने का कार्य किया गया इस दौरान थाना प्रांगण में लगे कूड़े के ढेरों को भी साफ किया गया थाना प्रभारी सुबे सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाने में लंबे समय से पड़े अव्यवस्थित वाहनों को सही तरीके से खड़ा कर उनके बीच पड़ी गंदगी को साफ किया इस मौके पर...

एमवीएन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न।

एमवीएन विश्वविद्यालय में दो दिवसीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न।  एमवीएन विश्वविद्यालय मे विधि विभाग के तत्वाधान से चल रही दो दिवसीय एमवीएन यूनिवर्सिटी जस्टिस पी॰एन॰ भगवती राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हुआ| प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुख्य अतिथि भारत के उच्चतम न्यायालय के पूर्व  मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा रहे जिन्हें कुलपति डॉक्टर जे॰वी॰ देसाई ने सम्मानित किया| प्रतियोगिता को पहले दिन के क्रम में आगे बढ़ाते हुए तीसरे एवं चौथे चरण को पूरा किया जिसमें सभी टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला| कड़े मुकाबले के बीच चौथे चरण में दो श्रेष्ठ टीमें अपना स्थान बना पाई जिनका मूल्यांकन मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने किया|   प्रतियोगिता की विजेता ठाकुर रामनारायण कॉलेज ऑफ लॉ, मुंबई एवं उपविजेता क्राइस्ट कॉलेज ऑफ लॉ, बंगलोर  की टीमे रही| प्रतियोगिता के श्रेष्ठ मूटर, श्रेष्ठ शोधकर्ता, श्रेष्ठ मेमोरियल क्रमशः रोमा, गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ पानीपत, नीतिका, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, डॉ अंबेडकर स्कूल ऑफ एक्सीलेंस इन लॉ,चेन्नई रहे| प्रतियोगिता के विज...

गोरखपुर: पति-पत्नी की अनोखी प्रेम कहानी, एक साथ तोड़ा दम

गोरखपुर: पति-पत्नी की अनोखी प्रेम कहानी, एक साथ तोड़ा दम गोरखपुर गुलरिहा इलाके में पति-पत्नी ने शादी के वक्त लिए गए सात वचन को जीते जी ही नहीं साथ मरकर निभा दिया। दोनों ने जिंदगी की अंतिम साथ ली। शादियों में एक साथ जीने मरने की कसमें और एक दूसरे से कई वादे किए जाते हैं। एक बुजुर्ग दम्पती की हुई एक साथ मौत ने अमर प्रेम चरितार्थ हो गया। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा जंगल डुमरी नंबर 1 तेतरिया का है। शुक्रवार रात करीब 8 बजे से 3घंटे के अंतराल में पति पत्नी दोनों की मृत्यु हो गई ।पहले पति फिर पत्नी ने दम तोड़ा  प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पाखंडी 80 2वर्षों से तबीयत खराब चल रहा था और पत्नी तेतरा देवी 75 ने पति के मृत्यु के वियोग में अपना भी दम तोडदिया। मृतक के एक लड़का और चार लड़कियां है। ये सब बेहद गरीब परिवार से है। खेती बारी करके अपने जीवन का गुजारा बसरा करते है।मृतकों को देखने के लिए दूर दराज से लोगोँ की भीड़ जुट गई। बाद में दोनों का दाह संस्कार भी एक साथ ही किया गया। एक साथ दोनों के मृत्यु होने पर स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बना है

सरस्वती विधा निकेतन स्कूल में बल्लबगढ़ विधायक श्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टीपर चंद शर्मा जी का भव्य स्वागत समारोह किया गया

 सरस्वती विधा निकेतन स्कूल में बल्लबगढ़ विधायक श्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई श्री टीपर चंद शर्मा जी का भव्य स्वागत समारोह किया गया इस दौरान सभी कालोनी निवासीयों ने बहुत धूम धाम से स्वागत किया और आने वाले चुनाव में भारी बहुमतों से जिताने का वादा किया टीपर चंद शर्मा ने कहा कि अभी तो बल्लबगढ़ के विकास की गति कुछ भी नहीं है अगली बार इससे भी ज्यादा अधिक गति से विकास कार्य करने का संकल्प लिया है बल्लबगढ़ की जनता ने ठान लिया है कि फिर से विधायक श्री मूलचंद शर्मा जी को विधायक ही नहीं बल्कि मंत्री बनाना है क्यों कि मूलचंद शर्मा जी के अलावा कोई और व्यक्ति इतना विकास कार्य नहीं कर सकता है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मास्टर श्री जगदीश अनेजा ने बताया कि हमें बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि फिर से बल्लबगढ़ की बागडोर संभालने के लिए विकाश पुरुष मूलचंद शर्मा जी हमारे साथ हैं और हम सब आप को मंत्री बनाने के लिए आप को अधिक से अधिक वोटो से जिताकर सत्ता में पद भार सम्हालेंगे इस दौरान अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह , प्रदेश अध्यक्ष पं...

एमवीएन विश्वविद्यालय के  विधि विभाग के तत्वाधान से दो दिवसीय एमवीएन यूनिवर्सिटी जस्टिस पी॰ एन॰ भगवती राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2019 का उद्घाटन किया गया

एमवीएन विश्वविद्यालय के  विधि विभाग के तत्वाधान से दो दिवसीय एमवीएन यूनिवर्सिटी जस्टिस पी॰ एन॰ भगवती राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2019 का उद्घाटन किया गया जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 32 टीमों ने नामांकन कराया|  प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रोफेसर सत्य प्रकाश मुख्य सलाहकार सत्यावी एंड एसोसिएट मेरठ, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे॰वी॰देसाई, कुलसचिव डॉ राजीव रतन, विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय, डॉ अनु मेहरा ने दीप प्रज्वलित करके किया|  विभागाध्यक्ष डॉ राहुल वार्ष्णेय ने सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए प्रतियोगिता के दूसरे चरण की शुरुआत की|  कुलपति डॉ जे॰ वी॰ देसाई ने कहा कि मूट कोर्ट  एक काल्पनिक कोर्ट है जो बिल्कुल एक न्यायालय की तरह दिखता है|  इससे विधि के छात्रों को न्यायालय में प्रस्तुत होने का ढंग, अभिवचन का प्रारूप, वाद पत्र की  विरचना, विचारण से पहले की तैयारी, विचरण की कार्यवाही इत्यादि सीखने को मिलता है| इस प्रतियोगिता जिसके वाद विवाद का मुख्य विषय अनुच्छेद 377 था  उसे चार विभिन्न चरणों में बांटा गया| पहले दो चरणों को प्रतियोग...

एमवीएन  विश्वविद्यालय में दो दिवसीय एमवीएन यूनिवर्सिटी जस्टिस पी०एन० भगवती मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2019 का आयोजन

एमवीएन  विश्वविद्यालय में दो दिवसीय एमवीएन यूनिवर्सिटी जस्टिस पी०एन० भगवती मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2019 का आयोजन एमवीएन  विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के तत्वाधान से दो दिवसीय एमवीएन यूनिवर्सिटी जस्टिस पी०एन० भगवती मेमोरियल राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से 32 टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय दीपक मिश्रा होंगे। इस कार्यक्रम में उच्चतम न्यायालय, दिल्ली उच्च न्यायालय, हरियाणा न्यायालय के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता व विभिन्न विश्वविद्यालयों के विधिशास्त्री आने वाली टीमों का न्यायानुमत मूल्यांकन करेंगे।   इस प्रतियोगिता में विनर टीम को 31000, रनर अप टीम को 21000 का नकद पुरस्कार और बेस्ट मूटर, बेस्ट रिसर्च व वेस्ट मेमोरियल प्रत्येक को 11000 का नकद पुरस्कार भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय दीपक मिश्रा द्वारा दिया जाएगा।   विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जे०वी० देसाई ने बताया कि मूट कोर्ट, लॉ स्कूलों की गतिविधि और प्रतियोगिता है जिसमें विद्यार्थियों द्वा...

ताकि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व पर कोई बुराई कोई अव्यवस्था, कोई जाम,कोई एम्बुलेंस को मुश्किल का सामना ना करना पड़े

दशहरे के मौके पर खिदमत ए आवाम युवा समिति ने लोनी तिराहा, गिरी मार्किट, बलरामनगर में तरफ व्यवस्था को संभाला प्रशासन ने भी पूर्ण तरीके से व्यवस्था को संभाले रखा लोनी प्रशासन का बहुत बहुत शुक्रिया  ताकि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व पर कोई बुराई कोई अव्यवस्था, कोई जाम,कोई एम्बुलेंस को मुश्किल का सामना ना करना पड़े इसलिए पुतला दहन के मौके से बाद तक ख़िदमत ए अवाम युवा समिति ऑटो यूनियन के साथी कार्यकर्ता/पदाधिकारी मुख्य सड़कों पर तैनात रहे और अपने क्षेत्र और इंसानियत के प्रति वो भूमिका निभाते रहे जो हमपर फ़र्ज़ है। जब तक ना हो जाये मोहब्बतें आम मिलकर करते रहें ख़िदमत ए अवाम जिन्दाबाद साथियों इस मौके पर। #खिदमत_ए_आवाम_युवा_समिति के  सचिव मोहम्मद अहमद, कोषाध्यक्ष, जान मुहम्मद मलिक ,खुर्शीद मलिक #ऑटो_यूनियन_खिदमत_ए_आवाम_युवा_समिति  के महासचिव, मुहम्मद रिज़वान, कोषाध्यक्ष शददन सिद्दीकी, कार्यकारणी सखावत अंसारी, सचिव सतीश भारद्वाज,लक्ष्मीकान्त शर्मा जी,और सैकड़ों युवा भी शामिल रहे। मुहम्मद जावेद मलिक   (कार्यालय मंत्री)

विश्वविद्यालय में मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन

 विश्वविद्यालय में मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन   एमवीएन विश्वविद्यालय के प्रांगण में राजयोग शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र के युवा विभाग के सहयोग से मेरा भारत स्वर्णिम भारत अभियान के बारे में कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आए  प्रतिनिधियो बी के विवेक, नरेश, राधेश्याम, पूजा, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जे०वी० देसाई, कुलसचिव  डॉ०राजीव रतन एवं  डॉ० राहुल वार्ष्णेय ने दीप प्रज्वलित करके किया| ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय से आए बी के विवेक भाई ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति  सकारात्मकता, प्यार, स्नेह, स्वच्छता इत्यादि से संपूर्ण है  केवल उसे आधार देने की जरूरत है उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पूर्वजों का  स्वप्न स्वर्णिम भारत को पूरा करने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करना होगा| उन्होंने यह भी कहा कि  इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में  नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों की शिक्षा देकर सर्वश्रेष्ठ नागरिक बनाना है|   बी के पूजा बहन ने कार्यक्रम के दौरान  उपस्थ...

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा व्यव्स्था की तैयारियां तेज*

*सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर अयोध्या में सुरक्षा व्यव्स्था की तैयारियां तेज* *सुरक्षा बलों के लिये दो सौ विद्यालयों में बनेगे ठिकाने*    अयोध्या: मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले के मद्देनजर सुरक्षा  व्यव्स्था की तैयारी तेज कर दी गयी है। कोर्ट का फैसला चाहे कुछ भी हो लेकीन  प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसलिये प्रयाप्त इन्तजाम किये जा रहे हैं ताकि किसी  प्रकार की कोई समस्या ना होने पाये। फोर्स के ठहरने के लिये ठिकानो को चिह्नित किया जा रहे हैं।इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग से लगभग दो सौ विद्यालयों का नाम मांगा गया है। बता दें कि शिक्षा विभाग के पास चार सौ से जादा विद्यालय हैं। जिनमें से लगभग दो सौ विद्यालय मागे गये हैं ।जिसमें सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यव्स्था की जायेगी। तहसीलवार विद्यालय चिह्नित किए जा रहे हैं और जिला प्रशासन स्कूल, कॉलेज, बड़े गोदाम व बड़े मंदिरों के जिम्मेदार लोगों से संपर्क कर स्थान आरक्षित करने की तैयारी कर रहा है। कुछ स्थान चिह्नित हो चुके हैं। माना जा रहा है क...

शिव मंदिर भीकम कॉलोनी बल्लबगढ़ में विधायक श्री मूलचंद शर्मा जी का बहुत धूम धाम से स्वागत किया

आज दिनांक 8 अक्टूबर 2019 को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली जी ने शिव मंदिर भीकम कॉलोनी बल्लबगढ़ में विधायक श्री मूलचंद शर्मा जी का बहुत धूम धाम से स्वागत किया इस अवसर पर उन्होने अपनी पूरी जानकारी दी और कहा कि मै तो आप का सेवक हूं ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे फिर से बल्लबगढ़ को और अधिक विकास करने का अवसर मिला है और मै हमेशा से विकास कार्य करने के लिए तत्पर रहता हूं इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली जी ने कहा कि हम सब आप के साथ है हम सब आप को फिर से विधायक ही नहीं बल्कि मंत्री बनाने के लिए आप के साथ खड़े होकर कार्य करने के लिए भी किसी से कम नहीं है इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली जी ललित पाराशर, पार्षद दीपक यादव, पार्षद राकेश गुजर, अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह आदर्श नगर मण्डल अध्यक्ष बीर चौधरी, गौरव व अन्य बहुत से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे व सभी कॉलोनी निवासीयों ने कहा कि हम सब फिर से विधायक श्री मूलचंद शर्मा ...

प्लास्टिक पोलिथिन हमारे लिए , हमारे पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा राक्षस है

दशहरे के दिन हम बुराई रुपी राक्षस को मारते हैं आज प्लास्टिक पोलिथिन हमारे लिए , हमारे पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा राक्षस है उसी प्लास्टिक पोलिथिन रुपी राक्षस को खत्म करने के लिए बदलाव हमारी कोशिश ट्रस्ट ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। साथ ही सभी लोगों को कपड़े से बने थैले भी बाटे। आज दशहरे के दिन एक शुरुआत की गई अपने गली मोहल्ले को प्लास्टिक मुक्त करने की  जोकि आगे भी चलती रहेगी। बदलाव की टीम का मानना है शुरुआत हमेशा घर से ही होती है यही कारण है कि ट्रस्ट की टीम के सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया साथ ही कपड़े से बने थैले भी बाटे। इस मुहिम में हमारे साथ ट्रस्ट के संस्थापक सुषमा यादव, हिमांशी यादव और ट्रस्ट के सदस्य उर्मिला यादव ,अनीता यादव ,कमलेश यादव, सुशीला यादव और सुशील यादव और हमारी ट्रस्ट की टीम में कुछ बच्चे भी  शामिल रहे।

फ्रांस ने भारत को पहला राफेल विमान सौंपा

*फ्रांस ने भारत को पहला राफेल विमान सौंपा , रक्षा मंत्री बोले- ये भारत के लिए ऐतिहासिक दिन* *रक्षा मंत्री* राजनाथ सिंह मंगलवार को देश के लिए पहला राफेल जेट प्राप्त किया। रक्षा मंत्री इसके लिए मेरीग्नैक पहुंच चुके हैं। राजनाथ सिंह फ्रेंच मिलेट्री एयरक्राफ्ट से वहां पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह के साथ कई अधिकारी भी मौजूद हैं। रक्षा मंत्री बोर्डोक्स में ही वह दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजा करेंगे और राफेल में उड़ान भरेंगे। राफेल लेने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि राफेल एयरक्राफ्ट अपने समय से भारत आ रहा है, मुझे विश्वास है कि इससे हमारी वायुसेना की ताकत बढ़ेगी। मुझे आशा है कि दोनों प्रमुख लोकतंत्रों के बीच सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। राजनाथ सिंह ने कहा आज भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी में एक नया मील का पत्थर लग रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत में आज दशहरा का त्योहार है जिसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है जहां हम बुराई पर जीत का जश्न मनाते हैं। यह 87वां वायु सेना दिवस भी है, इसलिए यह दिन कई मायनों में प्रतीकात्मक बन जाता है। इससे पहले र...

श्रीराम काॅलेज के निशानेबाजो ने रजत पदक पर निशाना साधा

श्रीराम काॅलेज के निशानेबाजो ने रजत पदक पर निशाना साधा   चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में चल रही अंतरमहाविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत शूटिंग (पुरूष व महिला) प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 03 व 04 अक्टूबर 2019 को सम्राट पृथ्वीराज चैहान काॅलेज , बागपत में किया गया जिसमें श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर के निशानेबाजो ने उत्तम प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया। विजयी टीम के महाविद्यालय आगमन पर निशानेबाज विपुल व शगुन को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्रीराम काॅलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं क्रीडा अधिकारी प्रमोद कुमार ने प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से सम्बद्धता प्राप्त अनेक महाविद्यालय के निशानेबाजो ने प्रतिभाग किया। निशानेबाजी प्रतियोगिता में बी0वाॅक0 (योगिक साइंस) के छात्र विपुल ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए .22 पिस्टल 25 मीटर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वंही बी0पी0ई0एस0 के छात्र शगुन ने फ्री पिस्टल 50मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनो निशानेबाजो को रजत पदक स...

ढ़ोल बजाकर कैराना विधायक के घर पहुंची पुलिस, 

बड़ी खबर: ढ़ोल बजाकर कैराना विधायक के घर पहुंची पुलिस,  शामली जिले की कैराना विधानसभा से विधायक नाहिद हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है. उनके खिलाफ करीब 12 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं. पुलिस ने विधायक के घर पर धारा 82 नोटिस चस्पा कराते हुए सार्वजनिक रूप से मुनादी भी कराई।  शामली: रविवार को भारी फोर्स के साथ पुलिस अफसर कैराना विधायक नाहिद हसन के आवास पर पहुंचे। पुलिस फोर्स ढ़ोल बजवाते हुए विधायक के आवास पर पहुंची थी। पुलिस ने एक आपराधिक मुकदमें में कोर्ट से विधायक के खिलाफ मिले धारा 82 नोटिस को उनके मकान और परिवार के चबूतरे पर चस्पा किया। इस दौरान पुलिस ने मुनादी भी कराते हुए जनता से विधायक की गिरफ्तारी कराने की अपील की। गौरतलब है कि विधायक नाहिद हसन के खिलाफ अब तक 12 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। पुलिस को उनकी सरगर्मी से तलाश है, लेकिन वें फरार बताए जा रहे हैं।

हो गई अच्छे दिन की शुरुआत एक और फैसले के साथ दीपा शर्मा

हो गई अच्छे दिन की शुरुआत एक और फैसले के साथ* *** SBI ने RBI औऱ मोदी सरकार के साथ मिलकर बड़े आयोजन के साथ लूट शुरू कर दी है।अगर आपके बचत खाते मे वर्ष मे 40 ट्रांजेक्शन (जमा/निकासी) से अधिक है तो 41 वे ट्रांजेक्शन से हर बार ₹ 57.50 आप की जमा राशी से काट लिया जायेगा।ये ट्रांजेक्शन चेक से हो,स्थायी सूचना से हो या कार्ड से बस 40 हो गए तो लूट चालू।अब सेलेरी के 12 और महीने मे दो बार भी उठाया 36 तो हो गए, अब किसी को चैक से 12 पेमेंट भी किये तो आपके खाते से ₹ 460 तो गए ही समझो।अगर आपके बच्चे बाहर पढाई कर रहे हैं, माँ बाप को हर महीने भेजना है, इनवेस्टमेन्ट करना है,डोनेशन देना है, किसी की मदद करनी है, तो इन लुटेरों का हिस्सा भी देना होगा। वाह रे मोदी सरकार!!! पहले सर्विस टैक्स से लूटा अब बैन्क के माध्यम से पगार की आय वालों को लूटेंगे। इससे तो जनता को ये संदेश जा रहा है कि रोकड बैन्क में जमा ना करें अपना व्यवहार खुद ही निपटा लें। SBI की ये लूट सरकार को भी ले डूबेगी। माल्या जैसे भगौडे के लोन मे डूबी रकम हम लोगों से भरपाई करने की योजना --  इस देश की जनताको क्या समझ के रखा है?  ATM से 4 बार ...

श्री राम काॅलेज के प्रांगण में गृह विज्ञान विभाग द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष्य में दुर्गा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया

श्री राम काॅलेज के प्रांगण में गृह विज्ञान विभाग द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष्य में दुर्गा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन, श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़, श्रीराम काॅलेज काॅर्डिनेटर डा0 प्रेरणा मित्तल एवं विशिष्ट अतिथियों, अनुराधा वर्मा, प्रीति भारद्वाज, साधना मेहता, मधु गर्ग, रीनू गुप्ता, सपना सिंघल आदि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की दुर्गा वंदना द्वारा शुरूआत करते हुए बी0एस0सी होमसाइंस की छात्राओं ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसके अन्तर्गत गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं ने बढ चढ कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक गीतो पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया। बी0एस0सी0 होमसाइंस प्रथम वर्ष की छात्राओं आदिबा, श्रृष्टि, चाॅदनी, सोनिया, तानिया, रेशमा, शिखा, कीर्ति, मोनिका, निशा, अंतिम, और प्रीती, ने “चोगाड़ा तेरा“ गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। साथ ही बी0एस0सी होमसाइंस तृतीय वर्ष की छात्राओं तनु, वर्षा शिवार्थी, मेघा अंजली कल्पना और ज्योति...

थाने से डियूटी समाप्त कर अपने गांव लोट रहे होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारकर किया घायल,

*मुज़फ्फरनगर : /चरथावल ब्रेकिंगः*  चरथावल थाने से डियूटी समाप्त कर अपने गांव लोट रहे होमगार्ड को अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मारकर किया घायल, टक्कर मारने वाला वाहन चालक,वाहन सहित  मोके से हुआ फरार , आस पास के राहगीरों ने थाने सूचना कर घायल होमगार्ड को 108 एम्बुलेंस की मदद से  पहले सी एच सी चरथावल व् बाद में जिला अस्पताल कराया भर्ती , बाद में जिला अस्पताल से भी होमगार्ड की हालत घम्भीरता देखते हुए डॉक्टरों ने किया हायर सेंटर रैफर ,  घायल होमगार्ड का नाम शिव कुमार निवासी गांव चोकड़ा थाना चरथावल बताया जा रहा है । थाना चरथावल के नहर मार्ग की घटना ।

श्रीराम काॅलेज के शिक्षा विभाग के नवागंतुक छात्रों के लिये ओरियेंटेशन कार्यक्रम ’अभिनंदन’ का आयोजन किया गया

श्रीराम काॅलेज के शिक्षा विभाग के नवागंतुक छात्रों के लिये ओरियेंटेशन कार्यक्रम 'अभिनंदन' का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग के प्रथम वर्ष के नवागन्तुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय से परिचय कराने के लिये रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ काॅलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ रहे। श्री राम काॅलेज के निदेशक डा आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल एवं श्रीराम गुप आफ कालिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के साथ द्वीप प्रज्जवलीत करके किया। सर्वप्रथम डा0 प्रेरणा मित्तल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ का स्वागत किया। तत्पश्चात शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने डा0 आदित्य गौतम, निदेशक श्रीराम काॅलेज का स्वागत किया तथा शिक्षक शिक्षा संकाय के प्रवक्ता भानू प्रताप वर्मा ने देवेन्द्र चैधरी कोषाध्यक्ष श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज का स्वागत किया। मुख्य अतिथि श...

बढ़ाई गई विद्युत दरों के विरोध में व्यापारियों का धरना प्रदर्शन, प्रदेश सरकार को दिया अल्टीमेट...*

*बढ़ाई गई विद्युत दरों के विरोध में व्यापारियों का धरना प्रदर्शन, प्रदेश सरकार को दिया अल्टीमेट...*   प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों पर व्यापारियों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर सरकार द्वारा बढ़ाई गई विद्युत दरों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर अपने-अपने जिलों में जिलाधिकारी को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बढ़ाई गई विद्युत दरों को वापस लेने की मांग की, शामली जिला में नगर इकाई द्वारा सुभाष चौक, शिव मूर्ति पर सैकड़ों व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास कर के नेतृत्व में माननीय उप जिलाधिकारी सदर संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपकर बढ़ाई गई विद्युत दरें वापस लेने तथा व्यापारियों को कमर्शियल विद्युत दरें जो वर्तमान में घरेलू दरों से ₹6 प्रति पड़ती है से डेढ़ गुनी जाने ₹11 प्रति यूनिट है उसको घरेलू दरों के बराबर करने की मांग को जोरदार तरीके से उठाया। *इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष* घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि प्रदेश में विद्युत दरें अन्य सभी राज्यों से पहले ही अधिक है उसके बावजूद भी प्रदेश सरकार ने व...

शामली में रेलवे पुलिस तथा सिविल पुलिस के साथ-साथ एलआईयू विभाग भी चैकिंग के लिए अलर्ट   

दिल्ली में आतंकवादियों की आहट पर , शामली में भी चेकिंग अलर्ट , स्टेशनों , बस स्टैंडों और अन्य कई महत्वपूर्ण प्वाइंटों पर शामली पुलिस का चेकिंग अलर्ट   शामली में रेलवे पुलिस तथा सिविल पुलिस के साथ-साथ एलआईयू विभाग भी चैकिंग के लिए अलर्ट  पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद के कुछ आतंकियों के दिल्ली में दस्तक देने की आहट से दिल्ली व आसपास ईलाके मे रेड अलर्ट कर दिया गया है ।    इसके अलावा दिल्ली एनसीआर व पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली मुजफ्फरनगर सहारनपुर बागपत आदि जिले हरियाणा प्रांत से जुड़े होने के कारण इनमें भी चौकसी बरती जा रही है । शामली एसपी अजय कुमार पांडेय के अनुसार दिल्ली मे आतंकी साये को देखते हुए शामली मे चैकिंग अलर्ट कर दिया गया है । जिसमे रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ , जीआरपी के अलावा शामली एलआईयू ने भी चैकिंग अभियान चलाकर जिले की सुरक्षा व्यवस्था को‌ चाक - चोबन्द कर दिया है । हरियाणा बोर्डर की बिडौली व कैराना बोर्डर पर विशेष चैकिंग अलर्ट किया गया है ।      ऐसे मे जनपद वासियों की भी जिम्मेदारी बढ जाती है कि वे भी पूरी तरह से अलर्ट होकर प्रशासन के...

शामली पुलिस तेरा खेल निराला गरीबों व निर्दोष लोगों पर लगातार ढा रही है जुल्म*  

*ब्रेकिंग शामली*     *शामली एसपी अजय पांडे की घिनोनी करतूत आई सामने*   *वा रे वा शामली पुलिस तेरा खेल निराला गरीबों व निर्दोष लोगों पर लगातार ढा रही है जुल्म*   *एक अबला नारी को बीच सड़क पर घसीटा सीट कर पीटा*   *अगर यह एक आईपीएस है तो क्या इनके लिए कानून कानून नहीं*   *अपनी तरक्की करने के लिए पद का का कर रहे दुरपयोग योगी सरकार क्यों बैठी है खामोश लेना चाहिए तत्काल संज्ञान*      *शामली एसपी की विशेषताएं-अपने अधिकारियों को भ्रमित कर अपना दामन बचा ले जाते हैं*  शामली पुलिस अधीक्षक अजय पांडे की घिनौनी करतूत  एक बार फिर आई सामने। एक महिला को बीच सड़क पर घसीट घसीट कर  पीटा।  महिला को पीटने का अधिकार  इन एसपी को  आखिर किसने दिया  जबकि वह कोई वांटेड या अपराधी भी नहीं थी अगर अपराधी भी होती तो महिला कांस्टेबल  ही  सिर्फ उनको गिरफ्तार कर सकते हैं यह तो आप नहीं सब जानते हैं  लेकिन  अपनी पुलिसगिरी  दिखाते हुए  शामली  एसपी  जो अपने आप को ईमानदारी  का दावा करते हैं  और पीड़...

गाजियाबाद की बेटी सोनाली जेटली , मिस 7 स्टेट्स का हिस्सा बनीl

गाजियाबाद की बेटी सोनाली जेटली , मिस 7 स्टेट्स का हिस्सा बनीl गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी गोविंदपुरम के एक शिक्षित परिवार में जन्मी बचपन से ही कला के प्रति आकर्षित सोनाली जेटली का का चयन एमटीवी द्वारा प्रसारित होने जा रहे हैं कार्यक्रम मिस्टर एंड मिस एंड मिस 7 स्टेट्स में चयन हो गया हैl याद रहे 7 राज्यों से 200 के आसपास लड़के लड़कियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ऑडिशन में हिस्सा लिया था जिनमें से केवल 40 लड़के लड़कियां हैं कार्यक्रम मे हिस्सेदारी ले रही हैंl  एमटीवी में अपने चयन  पर प्रतिक्रिया बात करते हुए सोनाली जेटली ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि मैं बचपन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ  " alt="" aria-hidden="true" />  रियलिटी शो जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रही हूंl इस कार्यक्रम में चयन के लिए परिवार की ओर से सहयोग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मुझे क्षेत्र में यहां तक पहुंचाने में मेरी माता पिता और स्वर्गीय दादा दादी का बहुत बड़ा हाथ है जिनके आशीर्वाद और सहयोग के दम पर मैं यहां तक समझ पाने में कामयाब हुई हूंl इसलिए मैं अ...

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आईआईटी रुड़की के वार्षिक दीक्षान्त समारोह में छात्र-छात्राओं को सौंपी उपाधियाँ

*राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आईआईटी रुड़की के वार्षिक दीक्षान्त समारोह में छात्र-छात्राओं को सौंपी उपाधियाँ...* शुक्रवार को राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आईआईटी रूड़की के वार्षिक दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित कीं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आईआईटी रूड़की जैसे संस्थान शिक्षा के केंद्र मात्र नहीं हैं। ये नवाचार और रचनात्मक विचारों के हब भी हैं। शोध, नवाचार और रचनात्मक विचारों से ही राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के साथ ही मानवता की भलाई की जा सकती है। हमें नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना चाहिए। प्रसन्नता है कि आईआईटी रूड़की ऐसा कर रही है। *यहां स्थित टीआईडीईएस बिजनेस इन्क्यूबेटर,* नई तकनीक पर आधारित स्टार्ट अप और नई कम्पनियों को सहायता प्रदान कर रहा है। कैम्पस में छात्रों को अकादमिक संस्थाओं व निर्णय लेने की प्रक्रिया में भागीदार बनाकर रचनात्मक चिंतन को प्रोत्साहित किया जा रहा है, राष्ट्रपति ने कहा कि वर्तमान में वैज्ञानिक और तकनीकी संस्थाआें में छात्राओं का अनुपात अपेक्षाकृत कम है। उच्च स्तरीय तकनीकी संस्थाओं में छात्राओं की संख्या ...

मंसूरी समाज के तथाकथित चौधरियो की प्रथा क्या होगी समाप्त*...

*मंसूरी समाज के तथाकथित चौधरियो की प्रथा क्या होगी समाप्त*... मुज़फ्फरनगर । मंसूरी समाज मे तथा कथित चौधरियो द्वारा चलाई जा रही भात प्रथा पर लगी रोक । क्या समाज करेगा कबुल जो कि जिम्मेदार लोगों ने 10 अप्रैल को एक मीटिंग करके एक फैसला लिया गया था । कि बिरादरी में  किसी भी शादी में भात - बरी नही बोली जायेगी । लेकिन उस फैसले से मंसूरी समाज मे दो गुट हो गए एक गुट फैसले के पक्ष में ओर एक फैसले के खिलाफ इस फैसले से समाज के अंदर बिखराव की स्थिति पैदा हो गई । जबकि दोनों गुट एक दूसरे के आपस मे रिश्तेदार भी हैं । तो एक दूसरे को शादी में जाने से रोकते हैं तथा कुछ दबाव भी डालते हैं कि अगर आप उस शादी में गए तो आपकी ओर हमारी रिश्तेदारी खत्म हैं । मंसूरी बिरादरी में अब तनाव इतना बढ़ता जा रहा हैं कि किसी शादी में कोई भी बड़ा रूप ले सकता हैं ।  समाज के सम्मानित व्यक्तियों का क्या कहना हैं । आसमोहम्मद कैफ ने बताया कि चौधरी से मतलब नेता से है, नेता वो होता है जो समाज के काम आएं । जहां तक मैं समझता हूँ सत्तार मंसूरी हमेशा बिरादरी के हित लिए सँघर्ष करते रहे हैं। यकीनन उनमें लीडर वाली खूबी है। निजी तौर...

*यूपी में भी एनआरसी पर काम शुरू कराई जाएगी वीडियो रिकॉर्डिंग तैयार होगा फिंगरप्रिंट डाटा* 

*यूपी में भी एनआरसी पर काम शुरू कराई जाएगी वीडियो रिकॉर्डिंग तैयार होगा फिंगरप्रिंट डाटा*  सूत्रों के मुताबिक एनआरसी का जो ड्राफ्ट डीजीपी मुख्यालय द्वारा तैयार किया गया है उसमें पहले शहर के बाहर स्थित रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और सड़क किनारे बसी बस्तियों में यह अभियान चलाने की बात कही गई है असम की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (NRC) लागू करने पर काम मंगलवार से शुरू हो गया है त्योहारों से पहले प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को चिन्हित करने का अभियान शुरू कर दिया जाएगा डीजीपी ऑफिस में इसकी तैयारी पूरी कर ली है मंगलवार को इसका मसौदा सभी जिलों के कप्तानों आईजी डीआईजी (रेंज) और सभी एडीजी (जॉन) को भेजकर इस पर अमल करने के निर्देश दिए जाएंगे सूत्रों के मुताबिक एनआरसी का जो ड्राफ्ट डीजीपी मुख्यालय द्वारा तैयार किया गया है उसने कहा गया है कि शहर के बाहर स्थित रेलवे स्टेशन बस स्टैंड और सड़क किनारे बसी नई बस्तियों में यह अभियान चलाया जाएगा इन बस्तियों में शिनाख्त अभियान की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएगी इन बस्तियों में ज्यादातर बांग्लादेशियों के रहने का अनुम...

रांची. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को रांची यूनिवर्सिटी के 33वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।

रांची. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को रांची यूनिवर्सिटी के 33वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में बेस्ट टैलेंट मौजूद है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, तीरंदाज दीपिका कुमारी और इंडियन हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जयपाल सिंह मुंडा इसका उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति से तालमेल हमें झारखंड के आदिवासी समाज से सीखना होगा। *11 स्टूडेंट्स को राष्ट्रपति ने दिया गोल्ड मेडल* मोरहाबादी कैंपस स्थित दीक्षांत मंडप में 56 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल दिया गया। इनमें से 11 स्टूडेंट्स को राष्ट्रपति ने गोल्ड मेडल प्रदान किया। समारोह में यूजी-पीजी के 31361 डिग्री की स्वीकृति दी गई थी। 3883 स्टूडेंट्स को उपाधि प्रदान की गई। 56 टॉपरों में से 45 छात्राएं हैं, जो 80 प्रतिशत हैं। पिछले वर्ष कुल टॉपर में 69 प्रतिशत छात्राएं थीं। समारोह में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, शिक्षा मंत्री नीरा यादव व अन्य मौजूद रहे। सामारोह के समापन के बाद राष्ट्रपति कोविंद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए रवाना हो गए। *यूनिवर्सिटी के छात्र गांव जाएं, लोगों को...