आज दिनांक 27/09/2019को विश्व हिंदू शक्ति भारत संगठन एक बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर निवास पर की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर ने की व संचालन जिला प्रभारी अश्वनी तोमर ने की बैठक में संगठन के काम पर विचार विमर्श किया गया साथ ही आगे आने वाली 28 सितंबर को भगत सिंह जयंती के प्रोग्राम में भी विचार विमर्श किया गया बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर जिला प्रभारी अश्वनी तोमर सचिन कुमार गोपाल सिंगल अभिषेक तोमर अनिल कुमार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment