श्रीराम काॅलेज ने अंतरमहाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता जीती
चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में चल रही अंतरमहाविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में दिनांक 24 व 25 सितम्बर 2019 को मेरठ काॅलेज, मेरठ में खेले गये बैडमिंटन पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विजयी टीम के महाविद्यालय आगमन पर टीम के सदस्यों शशिकान्त राठी, आयुश खाटियान, वाजिद अली, परकक्षित पॅंवार, मुकूल सिंह, अंचित त्यागी आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की एक के बाद एक सफलताओं से महाविद्यालय में हर्ष का वातावरण है।
श्रीराम काॅलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं क्रीडा अधिकारी प्रमोद कुमार ने प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए कहा कि इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा आदि जनपदों के लगभग 16 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला मेरठ काॅलेज मेरठ व श्रीराम काॅलेज मुजफ्फरनगर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें श्रीराम काॅलेज की टीम ने उम्दा प्रदर्शन करते हुये मेरठ काॅलेज की टीम को सीधे सेटों में 03-02 से हराकर विजयी ट्राॅफी पर कब्जा जमाया। विजयी टीम के कोच सन्दीप कुमार प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा विभाग श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर रहे।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि यह हमारे लिये गर्व की बात है कि श्रीराम काॅलेज विगत कई वर्षो से लगातार अंतरमहाविद्यालयी प्रतियोगिताओ का विजेता रहा है। जीत का यह क्रम इस वर्ष भी जारी रहा। हम उम्मीद करते है कि अगले वर्ष भी यह क्रम लगातार जारी रहे। खेलो के महत्व के बारे में बताते हुये कहा कि खेल से जहा व्यक्ति शारीरिक रूप से स्वस्थ बनता है वही खेल मनुष्य को अनुशासित भी बनाता है। आज की युवा पीढी को खेल को गम्भीर एवं अनुशासित रूप से लेना चाहिये।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने विजयी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में भी महाविद्यालय के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की।
श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चैधरी ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विजयी टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा इसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डा0 अब्दुल अजीज खान, सन्दीप कुमार, आशु शर्मा, अमरदीप तथा अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment