संदिग्ध हालत में घूम रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ की पिटाई
नवाब अली
चरथावल:- थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम कसौली का है जहाँ ग्रामीणों ने दो बाइक सवारों को बदमाश समझकर उनकी जबर्दस्त धुनाई कर दी। दरअसल कसौली गाँव के ग्रामीणों ने 100 नम्बर पर दो बाइक सवार बदमाशों को पकडने की सूचना दी।सूचना के बाद पुलिस में हड़कम्प मच गया। बदमाशों को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने की सूचना पर पीआरवी 2212 मौके पर पहुँची। और ग्रामीणों से दोनों युवको को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया।जब पकड़े गए युवको से थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने पूछताछ में अपने नाम साजिद उर्फ़ पीरू निवासी पुरबालियान, राहुल पुत्र भगवन्ना निवासी मवाना जनपद मेरठ बताया।पकड़े गए दोनो युवको ने बताया कि वो गाँव मे किसी महिला से मिलने के लिए आये थे।जब वो गाँव मे संदिग्ध हालत में घूम रहे थे। तो ग्रामीणों ने उनको पकड़ लिया । ग्रामीणों को जब दोनों युवक सन्तुष्ट नही कर पाए तो। ग्रामीणों ने उनकी बदमाश समझ कर पिटाई की ओर पुलिस को सौंप दिया।ग्रामीणों की ओर से कोई तहरीर नही मिलने पर पुलिस ने शान्ति भंग में दोनों युवकों का चालान कर दिया।
Comments
Post a Comment