_*पुलिस और गौ-तस्करों के बीच फायरिंग, एक तस्कर घायल....*_
_थाना फतेहपुर क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर को गोली लगीं है, अन्य साथी गौ तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए।_
_*पुलिस ने घायल गौ तस्कर को* जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, फरार तस्करों की तलाश में पुलिस जंगलों की कांबिंग कर रही हैं, पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि खुजनवार गांव के जंगल स्थित एक बाग में कुछ व्यक्ति गौ-कशी कर रहे हैं, इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बाग का घेराव किया गया तो देखा कि कुछ लोग गाय को काट रहे हैं।_
_*पुलिस टीम से* अपने आप को घिरा देख इन लोगो ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति मारूफ पुत्र इमरान निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर घायल हो गया।_
Comments
Post a Comment