पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक विवादित कार्टून पब्लिश कर वहां का प्रमुख अखबार ‘द नेशन’ (The Nation) चर्चा का विषय बना हुआ है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक विवादित कार्टून पब्लिश कर वहां का प्रमुख अखबार 'द नेशन' (The Nation) चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, इस मामले में आलोचना होने पर अखबार ने माफी मांग ली है।
दरअसल, अखबार में बुधवार को पब्लिश इस कार्टून में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की काफी बेइज्जती की गई है। इस कार्टून में एक घोड़ा गाड़ी में इमरान खान को घोड़े की जगह दिखाया गया है। इस घोड़ा गाड़ी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दौड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनके हाथ में चाबुक लगा हुआ है। कार्टून में यह भी दिखाया गया है कि ट्रंप के बगल में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हुए हैं। इस कार्टून में मोदी मुस्कुरा रहे हैं, जबकि ट्रंप ने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ है। कार्टून में इमरान खान को मध्यस्थता के बारे में सोचते हुए दिखाया गया है। इस कार्टून के पब्लिश होने के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है। लोगों ने अपने ही प्रधानमंत्री को नीचा दिखाने के लिए अखबार को आड़े हाथों लिया है। इसके बाद अखबार ने माफीनामा पब्लिश किया है। अखबार के माफीनामे को आप यहां देख सकते हैं।
माफीनामा में अखबार ने लिखा है, 'हमारे यहां पब्लिश कार्टून के लिए हम माफी चाहते हैं। आर्टवर्क हमारी संपादकीय नीति के खिलाफ था। यह कदापि पब्लिश नहीं होना चाहिए था। हमें गर्व है कि हम राष्ट्रवादी अखबार हैं। इस वक्त न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ की नेशनल असेंबली की बैठक चल रही है, ऐसे वक्त में इस तरह का आर्टवर्क प्रकाशित करना बेहद अनुचित है। हम इसके लिए क्षमा चाहते हैं।'
Comments
Post a Comment