मोदी-योगी राज में गायों की दुर्दशा
गली हुई गायों की सुध नही कस्बे में है दो-दो गौशाला
शाहपुर। प्रदेश के जब से योगी की सरकार आयी है तब से गोवंश की दुर्दशा के आम जन भी परेशान है। शाहपुर कस्बे में दो दो गौशाला होने के बाद भी गोवंश की सड़कों पर ऐसी दुर्दशा देखने को मिलती है। ऐसी कभी नही देखी गयी धार्मिक आस्था रखने वाले लोग दुखी मन से इनका निजी खर्च पर उपचार करा रहे है। शाहपुर कस्बे में बनी गौशाला में लाखों रुपये प्रति माह सरकारी खर्चा करने के बाद भी गोवंश सड़को पर जख्मी हालत में घूम रहे है। कस्बे में पिछले एक सफ्ताह से दो गाय जख्मी हालत में घूम रही है जख्म इतना सड़ गए कि उनमें कीड़े पैदा हो गए है। पूर्व सभासद उमेश मित्तल व बंटी सिंघल इन गायों का उपचार करा रहे है। उन्होंने बताया कि सरकारी मोटी रकम आने के बाद भी गौशाला में गौवंश की हालत बेहद खराब है। स्थानीय स्तर पर सम्बंधित जिम्मेदार लोग मोटी रकम डकार कर सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे है।
शाहपुर कस्बे में जख्मी गली सड़ी हालत में तड़फती फिरती गाय
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment