Skip to main content

जिला योग प्रतियोगिता में श्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन

जिला योग प्रतियोगिता में श्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन
  आज श्रीराम काॅलेज प्रांगण में जिला योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर जिले एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मधुर मिलन बैकेन्ट हाॅल में विभिन्न आयु वर्गो में किया गया था। आयोजित प्रतियोगिता में अनेक महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बडी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया। 
  प्रतियोगिता मे श्रीराम काॅलेज के बी0वाॅक (योगिक साइंस) के तीन विद्यार्थियों सहित योग प्रशिक्षको ने प्रतिभाग किया जिसमें महिला वर्ग के 18 से 21 आयु वर्ग में कोमल ने आर्टिस्टिक सोलो एवं आसन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग के 18 से 21 आयु वर्ग में बलराम ने दोनो प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता एवं योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र कुमार ने पुरूष वर्ग के 35 से 45 आयु वर्ग में आसन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।    
प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थी 29 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक हापुड में प्रस्तावित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले एंव महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। 
पुरूस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय आगमन पर विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए काॅलेज प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि युवा जोश को सही मार्ग दर्शन की आवश्यकता है और श्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा अर्जित की जाने वाली उपलब्धियाॅ इस तथ्य को शत-प्रतिशत सिद्ध करती है। शहर में आयोजित योग प्रतियोगिता में महाविद्यालय में संचालित बी0वाॅक (योगिक साइंस) के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया, यह न केवल महाविद्यालय अपितु समस्त जनपद के लिए गौरव की बात है, जिसके लिए वह बधाई की पात्र है। 
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र कुमार की भी प्रशंसा की तथा इस उपलब्धि का श्रेय देते हुये कहा कि एक सफल खिलाडी के पीछे एक कुशल प्रशिक्षक आवश्यक रूप से होता है। उन्होंने भविष्य में भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन की अपेक्षा की। 
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डाॅ0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, आशु शर्मा, अमरदीप शर्मा तथा अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे


Comments

Popular posts from this blog

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥

हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार

भाजपा सरकार में जंहा बेटी सुरक्षा की बात की जाती है तो वंही चार दरिंदो ने एक नाबालिग किशोरी के साथ किया बलात्कार पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज आरोपी योगी की पुलिस की पकड़ से बाहर मुज़फ्फरनगर! जनपद के छपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिलज सहमा देने वाली वारदात सामने आई है जिसको लेकर पीड़ित किशोरी के पिता ने बीते 19 अप्रैल की घटना का हवाला देते हुए थाना छपार पुलिस को लिखित शिकायत में बताया था कि उसकी पुत्री को गांव के ही चार लड़के अयान पुत्र मतलूब, हारिस पुत्र मोसिन, अरसलान पुत्र नोशाद, दानिश पुत्र उसमान ने मिलकर प्रार्थी की लड़की को मतलूब के मकान में बंद करके गैंगरेप किए जाने का प्रयास किया है। और अश्लील हरकतों को अंजाम दिया, पीड़ित ने लिखित शिकायत में यह भी बताया कि उसकी पुत्री की उक्त युवकों ने अश्लील फोटो भी खिंचे, और पीड़ित किशोरी को धमकी दी कि अगर तुमने परिवार वालो को यह सब बताया तो तेरे गंदे फ़ोटो वायरल कर देंगे! उक्त प्रकरण में थाना छपार पुलिस ने गंभीर धारा 511, 376, 354, 323, में मुकदमा दर्ज किया गया! मगर 5 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक योगी की पुलिस के हाथ आरो...

थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य*

*थाना चिलकाना में तैनात एस एस आई करन नागर द्वारा पुलिस का सराहनीय कार्य* *एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रतिदिन अपने घर गांव सीकरी से बाला सुंदरी देवी मंदिर चिलकाना दूरी करीब ढाई तीन किलोमीटर लाठी के सहारे पैदल चलकर जाते हैं सड़क पर पूरी रात हैवी ट्रैफिक चलता है। रात्रि में देखा गया की करन नागर उस बुजुर्ग व्यक्ति के साथ कुछ कर रहे हैं पास जाकर देखा तो उनके साथ कोई अनहोनी घटना ना घटे करन नागर ने पहले से ही बाजार से रिफ्लेक्ट खरीद कर गांव पटनी में इनके आने का इंतजार किया तो यह व्यक्ति समय करीब 2:30 बजे आते दिखाई दिए जिनको रोक कर इनकी सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाठी व पीछे जूतो पर रिफ्लेक्टर लगाये गये जिससे पीछे आते जाते वाहनों को दिखाई दे सके। इनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए चिलकाना पुलिस का प्रयास*