जिला योग प्रतियोगिता में श्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन
आज श्रीराम काॅलेज प्रांगण में जिला योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर जिले एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मधुर मिलन बैकेन्ट हाॅल में विभिन्न आयु वर्गो में किया गया था। आयोजित प्रतियोगिता में अनेक महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बडी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता मे श्रीराम काॅलेज के बी0वाॅक (योगिक साइंस) के तीन विद्यार्थियों सहित योग प्रशिक्षको ने प्रतिभाग किया जिसमें महिला वर्ग के 18 से 21 आयु वर्ग में कोमल ने आर्टिस्टिक सोलो एवं आसन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग के 18 से 21 आयु वर्ग में बलराम ने दोनो प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता एवं योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र कुमार ने पुरूष वर्ग के 35 से 45 आयु वर्ग में आसन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थी 29 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक हापुड में प्रस्तावित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपने जिले एंव महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पुरूस्कार प्राप्त कर महाविद्यालय आगमन पर विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए काॅलेज प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि युवा जोश को सही मार्ग दर्शन की आवश्यकता है और श्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा अर्जित की जाने वाली उपलब्धियाॅ इस तथ्य को शत-प्रतिशत सिद्ध करती है। शहर में आयोजित योग प्रतियोगिता में महाविद्यालय में संचालित बी0वाॅक (योगिक साइंस) के विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया, यह न केवल महाविद्यालय अपितु समस्त जनपद के लिए गौरव की बात है, जिसके लिए वह बधाई की पात्र है।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र कुमार की भी प्रशंसा की तथा इस उपलब्धि का श्रेय देते हुये कहा कि एक सफल खिलाडी के पीछे एक कुशल प्रशिक्षक आवश्यक रूप से होता है। उन्होंने भविष्य में भी महाविद्यालय के विद्यार्थियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन की अपेक्षा की।
इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चैधरी तथा प्रवक्तागण भूपेन्द्र कुमार, डाॅ0 अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, आशु शर्मा, अमरदीप शर्मा तथा अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे
हजरतगंज चौराहा पर लखनऊ में आर एल डी विधायक मदन भैया ने भंडारे का किया आयोजन ॥ डी पी सिंह बैंसला संवाददाता ॥ आज दिनांक 21 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोकदल खतौली मुजफ्फरनगर से विधायक मदन भैया ने हजरतगंज चौराहे पर विधानसभा हाउस के सामने एक धार्मिक अनुष्ठान करते हुए यज्ञ हवन भंडारे का आयोजन किया । मदन भैया ने कहा यह जीवन इसी प्रकार आता है चला जाता है जीवन में धर्म धार्मिकता का महत्व है । यज्ञ भंडारे कर्मकांड चलते रहने चाहिए । नर नारीयो को धर्म के लक्षणों को जीवन मे अपनाना चाहिए । ग्रहस्थ जीवन मे सभी संकटों का रास्ता धर्म से होकर जाता है । मदन भैया ने चौराहे पर खड़ा होकर प्रसाद का वितरण किया और धर्म लाभ उठाया
Comments
Post a Comment