*एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना सिविल लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण*
*सौंदर्य करण ठीक-ठाक रखरखाव के लिए आईपीएस सी ओ सिटी दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में कराए गए कार्यों की प्रशंसा की*
*थानाध्यक्ष सिविल लाइन समय पाल अत्री एवं उनकी पूरी पुलिस टीम को कप्तान ने दी साबसी*
मुजफ्फरनगर।
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा आज थाना सिविल लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक एवं सामान्य रहा कप्तान अभिषेक यादव ने थाना सिविल लाइन पुलिस की बेहतरीन कार्यशैली व आईजीआरएस व जन सुनवाई को कम समय मे निस्तारण पर शाबाशी भी दी*
*तो वहीं एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि जब व जनपद में आए थे आते ही उन्होंने इस थाने का निरीक्षण किया था जिसमें काफी खामियां थाना सिविल लाइन में मिली थी*
*लेकिन जब से अब तक काफी बदलाव आया है और सुधार आया और थाना सिविल लाइन को सौंदर्यकर्ण कर काफी अच्छा किया गया है इसके लिए थाने की पूरी टीम बधाई की पात्र है*
*थानाध्यक्ष सिविल लाइन समय पाल अत्री व उनकी पूरी पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक है*
*उन्होंने सी ओ सिटी (आईपीएस)दीक्षा शर्मा की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में सबकुछ थाना सिविल लाइन प्रभारी अत्री ने व उनकी टीम ने बहुत ही अच्छे से काम किया है तथा निरीक्षण के दौरान कोई भी ऐसी खामियां नहीं मिली है*
*कप्तान ने अभिषेक यादव ने निरीक्षण के साथ-साथ माल खाना, रखरखाव,आवासीय परिसर,ऑफिस, प्रांगण, मेस आदि का बारीकी के साथ अवलोकन किया तथा संतोष जताया*
*साथ ही उन्होंने थाने में मीटिंग ली ओर विवेचनाओं के बारे में जानकारी दी ओर जल्द से जल्द पेंडिंग पड़ी विवेचनाओ को सम्पात करने को कहा तथा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि बेहतर तरीके से काम हो रहा है और ज्यादा बेहतर तरीके से काम करें*
*टीम भावना के साथ रहे ओर अपराधियों पर कहर बनकर टूटे तथा जनता के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखें*
Comments
Post a Comment