*बुढाना के मुस्लिम युवाओ ने जॉइन की भाजपा*
*-दानिश कुरेशी साथियो सहित बीजेपी में सामिल*
*अरबाज कुरेशी*
*मुज़फ्फरनगर/बुढाना*
भाजपा सरकार द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान परवान चढ़ रहा है। जनपद के कस्बा बुढाना में मुस्लिम युवाओ ने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंघल विनोद सैनी ओजश तायल ओर भाजपा नेत्री नई बस्ती में दानिश कुरेशी के आवास पर पहुंचे जहां दानिश कुरेशी उम्मीद कुरेशी ओर सलमान कुरेशी के अलावा अन्य कई युवाओ ने भाजपा की सदस्यता ली। जिस पर भाजपा नेताओ ने सभी युवाओ को भाजपा जॉइन करने पर बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का आह्वान किया। दानिश कुरेशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं सरहनीय है। उनसे प्रेरित होकर ही हम सब भाजपा में सामिल है। दानिश कुरेशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना उज्जवला योजना आदि का हवाला दिया। इस दौरान राजेश संघल, विनोद सैनी, दानिश कुरेशी, उम्मीद कुरेशी, सलमान कुरेशी, ओजश तायल, सोनू बंसल आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment