अवैध शराब तस्कर को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
मुज़फ्फरनगर जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने ग्राम रोनी हरजीपुर के जंगल मे अपमिश्रित शराब बनाते समय एक शराब तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मौके से 24 पेटी अपमिश्रित बनी शराब की पेटी,एक सेंट्रो कार,एक तमंचा,तीन कारतूस जिंदा व एक खोका व शराब बनाने के उपकरण,यूरिया,400 पव्वे खाली व तीन केमिकल सील बंद बरामद किए हैं।मोके से दो अन्य आरोपी फरार हो गए हैं।
दरअसल मुज़फ्फरनगर जनपद की थाना चरथावल थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम रोनी हरजीपुर जंगल मे शमशान से आगे रणवीर के खेत मे अपमिश्रित शराब बनाकर सेंट्रो कार में भरकर कही सप्लाई करने वाले है ।मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए खेत की घेराबंदी की गयी तो एक युवक ने अपने को घिरा देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए शराब तस्कर ने अपना नाम अनिल बालियान पुत्र बलजोर निवासी रामपुरी मुज़फ्फरनगर बताया पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा व एक खोका तीन जिंदा कारतूस व मोके से 24 पेटी अपमिश्रित शराब उपकरण ,यूरिया,व सेंट्रो कार बरामद की है पकड़े गए शराब तस्कर ने बताया कि उसके दो साथी सचिन उर्फ कमल पुत्र जयपाल निवासी सेलमपुर जट थाना पुरकाजी व संजय शर्मा पुत्र चन्द्रमणि शर्मा निवासी ढाल वाली गली मुज़फ्फरनगर मोके से फरार हो गए।पुलिस ने तीनों युवकों के विरुद्ध पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करने व अपमिश्रित शराब बनाने का मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।पकड़ने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुबे सिंह,उपनिरीक्षक योगेंद्र सिंह,जितेंद्र,कॉस्टेबल राहुल ,रघुराज,विकास शर्मा आदि मौजूद रहे
Comments
Post a Comment