*64 सीटों पर उपचुनाव यूपी की 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग*
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने देश के अलग-अलग राज्यों की खाली हुई सीटों पर उपचुनाव कराने का ऐलान कर दिया है देश के अलग-अलग राज्यों की 64 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है जिसके तहत उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है इन 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे आपको बता दें कि देश के 17 राज्यों की 64 सीटों के उपचुनाव का ऐलान किया गया है इनमें 63 विधानसभा और एक लोकसभा सीट शामिल है बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव ऐसे समय हो रहे हैं जहां योगी सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं इस उपचुनाव को 2023 का सेमीफाइनल माना जा रहा है ऐसे में बीजेपी उपचुनाव के जरिए अपने राजनीतिक केरियर को बरकरार रखना चाहती है जबकि सपा बसपा और कांग्रेस उपचुनाव के जरिए अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाना चाहती है आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी के विधायकों के जीतने के कारण 12 सीटें रिक्त हुई है उपचुनाव वाली 12 विधानसभा सीटों में से 9 सीटें बीजेपी के कब्जे में रही है और एक सीट उसके सहयोगी अपना दल के पास थी हालांकि चुनाव आयोग ने इन 12 सीटों में से फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की है इसके अलावा 2017 के विधानसभा चुनाव में रामपुर से सपा प्रत्याशी आजम खान और जलालपुर विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी रितेश पांडे ने जीत दर्ज की थी लोकसभा चुनाव में जीतने वाले योगी सरकार में मंत्री रहे सत्यदेव पचौरी रीता बहुगुणा जोशी और एसपी सिंह बघेल की सीटें भी रिक्त हुई है घोसी से विधायक रहे फागू चौहान बिहार के राज्यपाल बनने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया है इसके अलावा बाकी सीटों से बीजेपी के विधायक सांसद चुने गए हैं इन उपचुनाव से यह तय हो जाएगा कि यूपी की जनता योगी सरकार से कितनी खुश है यह तो आगामी 24 अक्टूबर को पता लग जाएगा
Comments
Post a Comment