श्रीराम काॅलेज ने अंतरमहाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता जीती चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में चल रही अंतरमहाविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में दिनांक 24 व 25 सितम्बर 2019 को मेरठ काॅलेज, मेरठ में खेले गये बैडमिंटन पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी टीम के महाविद्यालय आगमन पर टीम के सदस्यों शशिकान्त राठी, आयुश खाटियान, वाजिद अली, परकक्षित पॅंवार, मुकूल सिंह, अंचित त्यागी आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की एक के बाद एक सफलताओं से महाविद्यालय में हर्ष का वातावरण है। श्रीराम काॅलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं क्रीडा अधिकारी प्रमोद कुमार ने प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए कहा कि इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा आदि जनपदों के लगभग 16 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला मेरठ काॅलेज मेरठ व श्रीराम काॅलेज मुजफ्फरनगर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें...