Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

श्रीराम काॅलेज ने अंतरमहाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता जीती

श्रीराम काॅलेज ने अंतरमहाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता जीती चै0 चरण सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में चल रही अंतरमहाविद्यालयी खेल प्रतियोगिताओं में दिनांक 24 व 25 सितम्बर 2019 को मेरठ काॅलेज, मेरठ में खेले गये बैडमिंटन पुरूष वर्ग के फाइनल मुकाबले में श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी टीम के महाविद्यालय आगमन पर टीम के सदस्यों शशिकान्त राठी, आयुश खाटियान, वाजिद अली, परकक्षित पॅंवार, मुकूल सिंह, अंचित त्यागी आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों की एक के बाद एक सफलताओं से महाविद्यालय में हर्ष का वातावरण है। श्रीराम काॅलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं क्रीडा अधिकारी प्रमोद कुमार ने प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए कहा कि इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा आदि जनपदों के लगभग 16 महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया था। बैडमिंटन प्रतियोगिता पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला मेरठ काॅलेज मेरठ व श्रीराम काॅलेज मुजफ्फरनगर की टीमों के बीच खेला गया जिसमें...

मुजफ्फरनगर रामलीला मंच पर आग लगने से मचा हड़कंप, रामलीला में राक्षस के किरदार निभाने के दौरान लगी युवक को आग,

मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग मुजफ्फरनगर रामलीला मंच पर आग लगने से मचा हड़कंप, रामलीला में राक्षस के किरदार निभाने के दौरान लगी युवक को आग, आग लगने से राक्षस का रोल  कर रहा युवक 60% झुलसा, आग में झुलसे युवक को हायर सेंटर मेरठ के लिए किया रेफर, रामलीला में हादसे का लाइव वीडियो मोबाइल में हुआ कैद, शहर कोतवाली क्षेत्र के  रामपुरी रामलीला में हुआ हादसा।

बुढ़ाना पुलिस ने किया मुठभेड़ के दौरान 10 हजारी  इनामी बदमाश को गिरफ्तार*

*बुढ़ाना पुलिस ने किया मुठभेड़ के दौरान 10 हजारी  इनामी बदमाश को गिरफ्तार* *एस आई राकेश शर्मा ने एक बार फिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश रिजवान को मुठभेड़ के दौरान लँगड़ा कर उससे अवैध असलाह भी किया बरामद* मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के कुशल एवं मार्ग निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी बुढ़ाना के पी सिंह के नेतृत्व में तेज तरार व अपनी बेहतरीन कार्य प्रणाली के लिए जाने जाने वाले एसआई राकेश शर्मा ने बदमाशों पर नकेल कसते हुए 10 हजारी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को मुठभेड़ में लंगड़ा कर किया गिरफ्तार विदित हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा बेहतरीन पुलिसिंग का जलवा मुजफ्फरनगर में देखने को मिल रहा है  पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एक तरफ तो रातों में पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं तो वही शातिर इनामी अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचा रहे हैं आज इसी क्रम में थाना प्रभारी बुढ़ाना के पी सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक राकेश शर्मा ने बुढ़ाना थानां क्षेत्र के विज्ञाना रोड़ पर बदमाशों से आमने सामने की कि मुठभेड़,इससे पूर्व भी कई शातिर इनामी बद...

अमेठी के बाढ पीडितो को सहारा बनी सांसद स्मृति ईरानी*

*अमेठी के बाढ पीडितो को सहारा बनी सांसद स्मृति ईरानी*  *अमेठी पहुचे सांसद  प्रतिनिधि विजय  गुप्ता ने बाढ पीडितो को उपलब्ध करायी राहत सामग्री* *सांसद  स्मृति ईरानी ने पीडित परिवारो से की फोन बात दिया हर संभव मदद का भरोसा*   अमेठी 29 सितंबर 2019 केंद्रीय कपड़ा व महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक मदद के साथ राहत सामग्री भेजी है।  ज़िले में पिछले तीन दिनों में बारिश में दीवार गिरने और उसके मलबे में दबकर आठ लोगों की मौत की सूचना पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री  स्मृति ज़ुबिन इरानी ने अपने प्रतिनिधि विजय गुप्ता को तत्काल पीड़ित परिवारों की मदद के लिए भेजा है। रविवार को सांसद प्रतिनिधि ने उत्थान सेवा संस्थान के साथ दिवंगत हुए राम आसरे पुत्र माताभीख यादव आयु 55 वर्ष निवासी ग्राम चतुर्भुजपुर तहसील अमेठी, धर्मराज वर्मा पुत्र स्व श्यामलाल आयु 45 वर्ष निवासी ग्राम छीड़ा तहसील अमेठी, गुड्डा देवी पत्नी धर्मराज वर्मा आयु 42 वर्ष निवासी ग्राम छीड़ा तहसील अमेठी, श्यामादेवी पत्नी रामजस आयु 50 वर्ष निवासी ग्राम थौरा तहसील अमेठी...

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक विवादित कार्टून पब्लिश कर वहां का प्रमुख अखबार ‘द नेशन’ (The Nation) चर्चा का विषय बना हुआ है।

 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक विवादित कार्टून पब्लिश कर वहां का प्रमुख अखबार 'द नेशन' (The Nation) चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, इस मामले में आलोचना होने पर अखबार ने माफी मांग ली है। दरअसल, अखबार में बुधवार को पब्लिश इस कार्टून में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की काफी बेइज्जती की गई है। इस कार्टून में एक घोड़ा गाड़ी में इमरान खान को घोड़े की जगह दिखाया गया है। इस घोड़ा गाड़ी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दौड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनके हाथ में चाबुक लगा हुआ है। कार्टून में यह भी दिखाया गया है कि ट्रंप के बगल में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हुए हैं। इस कार्टून में मोदी मुस्कुरा रहे हैं, जबकि ट्रंप ने उनके कंधे पर हाथ रखा हुआ है। कार्टून में इमरान खान को मध्यस्थता के बारे में सोचते हुए दिखाया गया है। इस कार्टून के पब्लिश होने के बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया है। लोगों ने अपने ही प्रधानमंत्री को नीचा दिखाने के लिए अखबार को आड़े हाथों लिया है। इसके बाद अखबार ने माफीनामा पब्लिश किया है। अखबार के माफीनामे को आप यहां देख सकते हैं।  मा...

CM योगी की नाराजगी के बाद वाहन चेकिंग को लेकर बड़ा फैसला..अब पेपर चेक नहीं करेगी UP पुलिस

CM योगी की नाराजगी के बाद वाहन चेकिंग को लेकर बड़ा फैसला..अब पेपर चेक नहीं करेगी UP पुलिस लखनऊ :-  वाहन चेकिंग के दौरान वसूली की बढ़ती शिकायतों के बाद आखिरकार डीजीपी ओपी सिंह को पुलिसकर्मियों की हदें तय करनी पड़ीं। डीजीपी ने निर्देश दिया है कि पुलिसकर्मी गाड़ी के कागज चेक करने के लिए वाहन नहीं रोकेंगे। पुलिसकर्मी हेलमेट व सीट बेल्ट न लगाने वाले और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के सिर्फ डीएल (driving license) चेक करेंगे। डीजीपी ने प्रदेश के सभी एसएसपी/एसपी को इन निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पूर्व सभी एडीजी जोन के साथ हुई बैठक में कानून-व्यवस्था को लेकर गहन चर्चा की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चेकिंग के नाम पर लोगों को रोककर उनका उत्पीड़न किए जाने की बढ़ती शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताई थी। ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिये थे। दरअसल, वाहन चेकिंग के दौरान प्रदूषण, आरसी (पंजीकरण प्रमाणपत्र) व बीमा जैसे कागज चेक करने के नाम पर पुलिसकर्मियों द्वारा वसूली की...

वाहन चेकिंग को लेकर बड़ा कदम, यूपी पुलिस नहीं करेगी पेपर चेक: डीजीपी*

  *वाहन चेकिंग को लेकर बड़ा कदम, यूपी पुलिस नहीं करेगी पेपर चेक: डीजीपी* डीजीपी ओपी सिंह ने अधिकारियों को कागज जांचने के लिए वाहन न रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी सिर्फ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के लाइसेंस चेक करें।  डीजीपी ने ये निर्देश चेकिंग के नाम पर पुलिस कर्मियों की ओर से *वाहन चालकों के उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की शिकायतों के मद्देनजर दिए हैं। इस संबंध में  प्रदेश के सभी जोन के एडीजी, रेज के आईजी व डीआईजी के साथ ही आईजी यातायात को निर्देश भेज दिए गए हैं।*  *डीजीपी ने कहा कि चेकिंग के नाम वाहन चालकों के उत्पीड़न आदि की शिकायतों पर पूर्व में भी निर्देश जारी किए गए हैं फिर भी ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि पुलिस कर्मी प्रदूषण, पंजीकरण प्रमाण पत्र और बीमा आदि के कागज चेक कर रहे हैं।* उन्होंने कहा कि यातायात का निर्बाध संचालन कर सड़क अनुशासन को और बेहतर बनाने के लिए इस बाबत जारी निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करें। डीजीपी ने अधिकारियों से कहा कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर अपने अधीन अधिकारियों व कर्मचारियों से इन निर्देशों का पालन करने के आदेश...

श्रीराम काॅलेज आॅफ फाॅर्मेसी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

    श्रीराम काॅलेज आॅफ फाॅर्मेसी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके प्रथम चरण में ”फाॅर्मेसी और स्वास्थ्य“ विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई और दूसरे चरण में फाॅर्मेसी से संबंधित ”स्वस्थ एवं प्रभावी दवाईयों” विषय पर पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन, पोस्टर मेकिंग और क्विज़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ रहे। कार्यक्रम के प्रथम चरण में फार्मेसी और स्वास्थ्य विषय पर अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें मुख्यतः रोहित मलिक ने फिजिकल फिटनेस पर  बोलते हुए कहा कि वर्तमान समय में फाॅर्मेसी के क्षेत्र में ऐसी बहुत सारी दवाईयां इजाद हो रही हैं जो मनुष्य को मोटापा, थायराइड, दुबलापन जैसी शारीरिक समस्याओं को दूर करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं।     कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजित पाॅवर प्वाइंट प्रजेंटेशन में फाॅर्मेसी के विद्यार्थी यश कपूर ने शरीर के ढांचे पर विस्तारपूर्वक अपनी प्रजेंटेशन देते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली सहाना परवीन...

अवैध शराब तस्कर को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

अवैध शराब तस्कर को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार मुज़फ्फरनगर जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने ग्राम रोनी हरजीपुर के जंगल मे अपमिश्रित शराब बनाते समय एक शराब तस्कर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।पुलिस ने मौके से 24 पेटी अपमिश्रित बनी शराब की पेटी,एक सेंट्रो कार,एक तमंचा,तीन कारतूस जिंदा व एक खोका व  शराब बनाने के उपकरण,यूरिया,400 पव्वे खाली व तीन केमिकल सील बंद बरामद किए हैं।मोके से दो अन्य आरोपी फरार हो गए हैं।                 दरअसल मुज़फ्फरनगर जनपद की थाना चरथावल थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम रोनी हरजीपुर जंगल मे शमशान से आगे रणवीर के खेत मे अपमिश्रित शराब बनाकर सेंट्रो कार में भरकर कही सप्लाई करने वाले है ।मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए खेत की घेराबंदी की गयी तो एक युवक ने अपने को घिरा देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए शराब तस्कर ने अपना नाम अनिल बालियान पुत्र बलजोर निवासी रामपुरी मुज़फ्फरनगर बताया पुलिस ने उसके कब्जे...

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग संकाय के विथार्थियों का बहुराष्ट्रीय कम्पनी “टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज लिमिटेड“ में तीन चरणीय चयन प्रक्रिया के बाद बी0टैक (कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0) के अन्तिम वर्ष के हार्दिक सैनी, आरजू पंवार, प्रियंका बालियान का असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर के रूप में चयन हुआ

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग संकाय के विथार्थियों का बहुराष्ट्रीय कम्पनी “टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज लिमिटेड“ में तीन चरणीय चयन प्रक्रिया के बाद बी0टैक (कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी0) के अन्तिम वर्ष के हार्दिक सैनी, आरजू पंवार, प्रियंका बालियान का असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर के रूप में चयन हुआ । चयनित विद्यार्थियों ने बताया कि चयन की यह प्रक्रिया जुलाई 2019 से प्रारम्भ हुई थी जिसमें अगस्त माह मंे प्रतियोगिता के लिये विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया गया था जिसके पश्चात टी0सी0एस0 के एन0क्यू0टी0 (नेशनल क्वालिफाईड टेस्ट) में विद्यार्थी सम्मिलित हुये थे इस परीक्षा का परिणाम घोषित होने के पश्चात सफल विद्यार्थियों को सीधे तकनीकी ज्ञान परीक्षण एवं साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया गया। इस अंतिम चरण मंे मेरठ के एक काॅलेज में आयोजित साक्षात्कार में विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान को परखने के बाद मेरिट के आधार पर रु 3,50,000/- वार्षिक पैकेज पर टी0सी0एस0 में असिस्टेंट सिस्टम इंजीनियर के पद पर चयनित किया।  चयनित वि...

विश्व हिंदू शक्ति भारत संगठन की बैठक संपन्न

आज दिनांक 27/09/2019को विश्व हिंदू शक्ति भारत संगठन एक बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर निवास पर की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर ने की व संचालन जिला प्रभारी अश्वनी तोमर ने की बैठक में संगठन के काम पर विचार विमर्श किया गया साथ ही आगे आने वाली 28 सितंबर को भगत सिंह जयंती के प्रोग्राम में भी विचार विमर्श किया गया बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर जिला प्रभारी अश्वनी तोमर सचिन कुमार गोपाल सिंगल अभिषेक तोमर अनिल कुमार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के 50 दिन पूरे लेकिन सब को है 27 सितंबर का इंतजार

*जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के 50 दिन पूरे लेकिन सब को है 27 सितंबर का इंतजार*  जम्मू कश्मीर के हालात ऐसे हैं दुकानदार हो स्थानीय पत्रकार हो होटल में काम करने वाले हो या फिर कस्बों दूर गांव में आम लोगों से सवाल पूछे तो जवाब मिलेगा कि देखते हैं 27 सितंबर के बाद क्या होता है आपको बताते चलें कि 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र जनरल एसेंबली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान के भाषण होने हैं अफवाहों से भरे कश्मीर में 1 वर्ग को लगता है कि शायद भारत 27 सितंबर के बाद अनुच्छेद 370 को वापस बहाल कर दें कुछ को आशंका है कि पाकिस्तान की ओर से हमला होगा कुछ को लगता है कि 27 सितंबर के बाद चरमपंथी हमले होंगे कुछ को यह लगता है कि कश्मीर आजाद हो जाएगा और कुछ का मानना है कि 27 सितंबर के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा इन अफवाहों का क्या आधार है यह साफ नहीं कहा जा सकता है बता दें कि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस ले लिया गया था राज्य को दो हिस्सों में बांटा गया इंटरनेट और मोबाइल सुविधा काट दी गई इस बात को 50 दिन हो चुके हैं लेकिन लोगों में इस फैसले पर गम गुस्सा दुविधा अनिश्चितता डर बन...

श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में “काॅलेज के बादः राह नई जिंदगी की“ विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।

आज श्रीराम गु्रुप आॅफ काॅलेजेज की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में “काॅलेज के बादः राह नई जिंदगी की“ विषय पर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें काॅलेज निदेशक डा0 डी0के0पी0 सिंह, ने विद्यार्थियों को शिक्षा पूर्ण करने के बाद भावी व्यावसायिक जीवन में सफलता प्राप्ति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 डी0के0पी सिंह ने कहा कि वर्तमान युग प्रतिस्पर्धा का युग है अतः औद्योगिकीकरण के इस युग में तकनीकी कुशलता के साथ-साथ मानव संसाधन प्रबन्धन का होना बहुत आवश्यक है ही साथ ही समय प्रबन्धन की बेहतर समझ विद्यार्थी को व्यावसायिक क्षेत्र में सशक्त बनाती है। साथ ही व्यावसासिक क्षेत्र में अलग पहचान भी बनाती है। उन्होनें द्विपक्षीय प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अपने औद्योगिक एवं मानव प्रबंधन से जुडे अनुभवों को विद्यार्थियों से साझा किया। उन्होने उदाहरण देते हुए कहा कि नदी अपने मूल बिंदू से सी तेज गति से बहना शुरू होती है। सर्वप्रथम से ही उसका लक्ष्य मंजिल को प्राप्त करना होता है उसी प्रकार यदि व्यक्ति सफल होने के लिये कोई लक्ष्य तय करता ह...

यूपी में NRC की कवायद, पुलिस तैयार कर रही अवैध बांग्लादेशियों की लिस्ट*

  *यूपी में NRC की कवायद, पुलिस तैयार कर रही अवैध बांग्लादेशियों की लिस्ट* *👉🏿पुलिस ने सभी जिलों में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को चिन्हित करने का किया फैसला* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा असम की तरह प्रदेश में भी राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लागू करने की मंशा जताने की बात कहते ही यूपी पुलिस ने अपनी कवायद शुरू कर दी है. यूपी पुलिस ने सभी जिलों में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को चिन्हित करने का फैसला किया है. अवैध बांग्लादेशियों के साथ ही प्रदेश भर में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को भी सत्यापन करवाया जाएगा. इस बात की जानकारी भी जुटाई जाएगी कि क्या वैध लोगों की आड़ में कहीं अवैध विदेशी भी अपना ठिकाना तो नहीं बना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पहले ही सत्ता संभालने के साथ ही अवैध बांग्लादेशियों को चिन्हित करने के लिए कहा था, लेकिन वह कवायद जोर नहीं पकड़ सकी थी. अब बांग्लादेशियों और रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान के लिए बकायदा अभियान चलाया जाएगा. दरअसल, इस पूरी कवायद में मुश्किलें ये भी हैं कि अवैध बांग्लादेशियों की पहचान करने के बाद उन्हें जेल भेजना होत...

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ की इकाई श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों को काॅलेज के नियमों एवं अनुशासन से परिचित कराना रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने नवागंतुक विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि गाॅवो के पुराने घरों मे भी इंजीनियरिंग देखने को मिलती है। परन्तु नई-नई टैक्नोलाॅजी के आने से  इंजीनियरिंग ने भी नया रूप ले लिया है जिसे इनोवेशन कहते है। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि परिश्रम और सकारात्मक सोच हर मुश्किल को आसान बना देती है। जरूरत है तो बस खुद पर विश्वास रखकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने की। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपने व्यक्त्तिव को निखारने और देश के भविष्य को भी समृद्व बनाने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।  कार्यक्रम में ...

*एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना सिविल लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण*

*एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना सिविल लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण* *सौंदर्य करण ठीक-ठाक रखरखाव के लिए आईपीएस सी ओ सिटी दीक्षा शर्मा के नेतृत्व में कराए गए कार्यों की प्रशंसा की*  *थानाध्यक्ष सिविल लाइन समय पाल अत्री एवं उनकी पूरी पुलिस टीम को कप्तान ने दी साबसी*    मुजफ्फरनगर।  *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा आज थाना सिविल लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण में सब कुछ ठीक-ठाक एवं सामान्य रहा कप्तान अभिषेक यादव ने थाना सिविल लाइन पुलिस की बेहतरीन कार्यशैली व आईजीआरएस व जन सुनवाई को कम समय मे निस्तारण पर शाबाशी भी दी* *तो वहीं एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि जब व जनपद में आए थे आते ही उन्होंने इस थाने का निरीक्षण किया था जिसमें काफी खामियां थाना सिविल लाइन में मिली थी*  *लेकिन जब से अब तक काफी बदलाव आया है और सुधार आया और थाना सिविल लाइन को सौंदर्यकर्ण कर काफी अच्छा किया गया है इसके लिए थाने की पूरी टीम बधाई की पात्र है* *थानाध्यक्ष सिविल लाइन समय पाल अत्री व उनकी पूरी पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक है* *उन्होंने सी ओ सिटी (आईपीएस)दीक...

जिला योग प्रतियोगिता में श्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन

जिला योग प्रतियोगिता में श्रीराम काॅलेज के विद्यार्थियों का उत्कृष्ठ प्रदर्शन   आज श्रीराम काॅलेज प्रांगण में जिला योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर जिले एवं महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन मधुर मिलन बैकेन्ट हाॅल में विभिन्न आयु वर्गो में किया गया था। आयोजित प्रतियोगिता में अनेक महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बडी उत्सुकता के साथ प्रतिभाग किया।    प्रतियोगिता मे श्रीराम काॅलेज के बी0वाॅक (योगिक साइंस) के तीन विद्यार्थियों सहित योग प्रशिक्षको ने प्रतिभाग किया जिसमें महिला वर्ग के 18 से 21 आयु वर्ग में कोमल ने आर्टिस्टिक सोलो एवं आसन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग के 18 से 21 आयु वर्ग में बलराम ने दोनो प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता एवं योग प्रशिक्षक भूपेन्द्र कुमार ने पुरूष वर्ग के 35 से 45 आयु वर्ग में आसन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।     प्रतियोगि...

बाईक को बचाने के प्रयास मे कार चालक की मौत* *परिजनों मे मचा कोहराम*

*बाईक को बचाने के प्रयास मे कार चालक की मौत* *परिजनों मे मचा कोहराम* *पेड से टकराकर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त* *पुरकाजी:-* कस्बा निवासी फिरोज खान उर्फ आशु बीती रात अपनी वरना कार मे सवार होकर जिला मुख्यालय होता हुआ वापिस पुरकाजी लौट रहा था। ग्राम सिसौना के समीप बाईक सवार को बचाने के प्रयास मे उसकी कार सडक किनारे खडे पेड़ से टकरा गई। पेड से टकराते ही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और आशु बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत कर कार मे फंसे आशु को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।घटना का पता चलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।

बाईक को बचाने के प्रयास मे कार चालक की मौत* *परिजनों मे मचा कोहराम*

*बाईक को बचाने के प्रयास मे कार चालक की मौत* *परिजनों मे मचा कोहराम* *पेड से टकराकर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त* *पुरकाजी:-* कस्बा निवासी फिरोज खान उर्फ आशु बीती रात अपनी वरना कार मे सवार होकर जिला मुख्यालय होता हुआ वापिस पुरकाजी लौट रहा था। ग्राम सिसौना के समीप बाईक सवार को बचाने के प्रयास मे उसकी कार सडक किनारे खडे पेड़ से टकरा गई। पेड से टकराते ही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और आशु बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत कर कार मे फंसे आशु को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।घटना का पता चलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।

सिखेड़ा पुलिस ने कल हुई दो मासूम बच्चियों की हत्या में आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा

मुजफ्फरनगर सिखेड़ा पुलिस ने कल हुई दो मासूम बच्चियों की हत्या में आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर भेजा जेल सिखेड़ा क्षेत्र के गांव भिक्कि में कल सुबह आरोपी पति पत्नी ने नाटय क्रम करते हुए दो मासूम बच्चियों के गायब होने की सूचना दी  जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीण सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी सिखेड़ा पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची  और जांच पड़ताल में जुट गई जब सिखेड़ा पुलिस ने आरोपी पति पत्नी दोनों से अलग अलग पूछताछ की तो दोनों के बयान अलग अलग आए इसी के आधार पर सिखेड़ा पुलिस ने दोनों आरोपी पति पत्नी को हिरासत में ले लिया और थाने लाकर दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों  जुर्म कबूल कर बच्चो को तालाब में फेकना बताया सिखेड़ा पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर गोताखोर बुलाकर दोनों बच्चो को तालाब से बरामद कर लिया और आरोपियों का मर्डर के आरोप में चालान कर जेल भेज दिया जिनके नाम नाजमा और वसीम है

जिला चिकित्सालय में भर्ती  मरीजों के तीमारदारों ने दो युवकों को किया पुलिस के हवाले*

*जिला चिकित्सालय में भर्ती  मरीजों के तीमारदारों ने दो युवकों को किया पुलिस के हवाले* मुजफ्फरनगर।जिला चिकित्सालय मै देर रात्रि अफरा तफरी मच गई भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने वार्ड में घुसे संदिग्ध युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस जांच में जुटी, मिली जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय मे देर रात्रि उस समय अफरा तफरी मच गई जब वार्ड में घुसे दो युवकों को भर्ती मरीजों के तीमारदारों ने पकड़ो-पकड़ो शोर मचा दिया दोनों युवकों को तीमारदारों ने चिकित्सालय की इमरजेंसी के सामने दौड़ते हुए दबोच लिया सूचना पर पहुंची पुलिस को युवकों ने अलग-अलग जानकारी दी पुलिस ने दोनो को अपनी हिरासत मे लिया और जांच में जुट गई। वही बताया गया कि वार्ड में घुसे युवक मरीजों की वीडियो बना रहे थे।

सबसे चर्चित अनसुलझा अपहरण कांड एक बार फिर चर्चा में

  यूपी के शामली जनपद में करीब आठ साल पहले शहर का सबसे चर्चित अनसुलझा अपहरण कांड एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इस घटना के दौरान शामली कोतवाली में इंस्पेक्टर पद पर तैनात रहे और वर्तमान में एसटीएफ नोएडा में तैनात डिप्टी एसपी ने इस घटना से जुड़ी एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि इसमें अपहरणकर्ताओं और संयम के परिजनों के बीच फिरौती को लेकर हुई बातचीत मौजूद है। एसटीएफ के डिप्टी एसपी विनोद सिरोही ने फोन पर बताया कि वे शामली के अनमोल अपहरणकांड के बाद 2011 में शामली कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। उस समय उन्होंने इस केस की जांच की थी। उस समय की ऑडियो और अन्य दस्तावेज उनके पास सुरक्षित हैं। जिस समय अपहरण हुआ था, उस समय सोशल मीडिया व्हाट्सएप नहीं था। उस समय जांच में यह बात आई थी कि बदमाशों ने जितनी बार भी बात की, उसकी लोकेशन शामली क्षेत्र में ही पाई गई थी। इस आधार पर उनका मानना है कि अपहरण में शामिल बदमाश शामली समेत आसपास के जनपद के हो सकते हैं। आवाज से बदमाश की पहचान हो जाए तो इससे केस के खुलासे में मदद मिल सकती है।  ये था पूरा मामला...

पुलिस और गौ-तस्करों के बीच फायरिंग, एक तस्कर घायल....*_

_*पुलिस और गौ-तस्करों के बीच फायरिंग, एक तस्कर घायल....*_ _थाना फतेहपुर क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक गौ तस्कर को गोली लगीं है, अन्य साथी गौ तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए।_ _*पुलिस ने घायल गौ तस्कर को* जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, फरार तस्करों की तलाश में पुलिस जंगलों की कांबिंग कर रही हैं, पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि खुजनवार गांव के जंगल स्थित एक बाग में कुछ व्यक्ति गौ-कशी कर रहे हैं, इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बाग का घेराव किया गया तो देखा कि कुछ लोग गाय को काट रहे हैं।_ _*पुलिस टीम से* अपने आप को घिरा देख इन लोगो ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति मारूफ पुत्र इमरान निवासी ग्राम खुजनावर थाना फतेहपुर घायल हो गया।_

64 सीटों पर उपचुनाव यूपी की 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग* 

*64 सीटों पर उपचुनाव यूपी की 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग*  महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने देश के अलग-अलग राज्यों की खाली हुई सीटों पर उपचुनाव कराने का ऐलान कर दिया है देश के अलग-अलग राज्यों की 64 सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है जिसके तहत उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है इन 11 सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होंगे और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे आपको बता दें कि देश के 17 राज्यों की 64 सीटों के उपचुनाव का ऐलान किया गया है इनमें 63 विधानसभा और एक लोकसभा सीट शामिल है बिहार की 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव ऐसे समय हो रहे हैं जहां योगी सरकार के ढाई साल पूरे हो गए हैं इस उपचुनाव को 2023 का सेमीफाइनल माना जा रहा है ऐसे में बीजेपी उपचुनाव के जरिए अपने राजनीतिक केरियर को बरकरार रखना चाहती है जबकि सपा बसपा और कांग्रेस उपचुनाव के जरिए अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाना चाहती है आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी के विधायकों के जीतने ...

श्रीराम काॅलेज आॅफ फाॅर्मेसी में प्रथम ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

श्रीराम काॅलेज आॅफ फाॅर्मेसी में प्रथम ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नवागंतुक विद्यार्थियों को कोर्स के संबंध में प्राथमिक जानकारी देने के साथ-साथ इस क्षेत्र में संभावित असीम संभवनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने फार्मेसी के विद्यार्थियों को बताया कि इस पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के बाद सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में जॉब की अपार सम्भावनाये होती है बस आपमें टैलेंट होना चाहिए। वैसे सबसे सामान्यतः जॉब फार्मेसिस्ट की होती है। कोर्स पूरा करके और लाइसेंस मिलने के बाद सरकारी अस्पतालों . प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट मेडिकल क्लिनिक में फार्मेसिस्ट के तौर पर काम कर सकते है। अगर कोई फार्मा-ग्रेजुएट आर्थिक रूप से सम्पन हो तो वो खुद की मैडिकल फर्म भी स्थापित कर सकता है। इसके अतिरिक्त प्राइवेट फार्मा कम्पनियों में भी कैरियर बनाने की अपार संभावनाऐं विद्यमान है।    डाॅ0 कुलश्रे...

भारत को मिला पहला राफेल विमान, उप वायुसेना प्रमुख ने भरी उड़ान*

*भारत को मिला पहला राफेल विमान, उप वायुसेना प्रमुख ने भरी उड़ान* भारतीय वायुसेना को पहला राफेल फाइटर जेट फ्रांस ने सौंप दिया है. उप वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल वीआर चौधरी ने लगभग एक घंटे तक विमान में उड़ान भरी. भारतीय वायु सेना के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को भारत को फ्रांस ने पहला राफेल विमान सौंपा. इस राफेल विमान का टेल नंबर  RB-01 है, जो भारतीय वायुसेना के अगले चीफ एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया के नाम को दर्शाता है. भदौरिया राफेल फाइटर जेट को उड़ा चुके हैं. वो राफेल फाइटर जेट को उड़ाने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट हैं. उनको गुरुवार को ही भारतीय वायुसेना का नया चीफ नियुक्त किया गया है. वो एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ की जगह लेंगे. धनोआ 30 सितंबर को चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद से रिटायर हो रहे हैं. एयर मार्शल भदौरिया 26 तरह के फाइटर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने में पारंगत हैं. उनको 4250 घंटे तक फाइटर विमान और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ाने का अनुभव है. उनको परम विशिष्ट सेवा मेडल (PVSM), अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM), वायु सेवा मेडल (VM) और एडीसी से भी सम्मानित किया जा चुका है...

बुढाना के मुस्लिम युवाओ ने जॉइन की भाजपा

*बुढाना के मुस्लिम युवाओ ने जॉइन की भाजपा * *-दानिश कुरेशी साथियो सहित बीजेपी में सामिल* *अरबाज कुरेशी* *मुज़फ्फरनगर/बुढाना* भाजपा सरकार द्वारा चलाया जा रहा सदस्यता अभियान परवान चढ़ रहा है। जनपद के कस्बा बुढाना में मुस्लिम युवाओ ने भाजपा की सदस्यता ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंघल विनोद सैनी ओजश तायल ओर भाजपा नेत्री नई बस्ती में दानिश कुरेशी के आवास पर पहुंचे जहां दानिश कुरेशी उम्मीद कुरेशी ओर सलमान कुरेशी के अलावा अन्य कई युवाओ ने भाजपा की सदस्यता ली। जिस पर भाजपा नेताओ ने सभी युवाओ को भाजपा जॉइन करने पर बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को जन जन तक पहुंचने का आह्वान किया। दानिश कुरेशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाएं सरहनीय है। उनसे प्रेरित होकर ही हम सब भाजपा में सामिल है। दानिश कुरेशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना उज्जवला योजना आदि का हवाला दिया। इस दौरान राजेश संघल, विनोद सैनी,  दानिश कुरेशी, उम्मीद कुरेशी, सलमान कुरेशी, ओजश तायल, सोनू बंसल आदि मौजूद रहे।

एटीएस की बड़ी कार्रवाई: भोपाल में हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट के आरोप में 3 युवतियों समेत 4 हिरासत में*

*एटीएस की बड़ी कार्रवाई: भोपाल में हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट के आरोप में 3 युवतियों समेत 4 हिरासत में* *कई राजनेताओं एवं अफसरों के हनीट्रैप की आशंका, पुलिस गोविंद पुरा थाने में कर रही पूछताछ* मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप की आशंका के चलते 3 युवतियों सहित 4 लोगों को हिरासत में लिये जाने के बाद से कई राजनेताओं एवं अधिकारियों की सांसें फूल गयी हैं। एटीएस इंदौर के इनपुट पर भोपाल में कई स्‍थानों पर बुधवार शाम से देर रात्रि तक छापेमारी कर इन लोगों को हिरासत में लिया गया हैं। जिन युवतियों को हिरासत में लिया गया हैं, उनमें श्‍वेता जैन, आरती दयाल एवं अन्‍य से एटीएस एवं आईबी के अधिकारी पूछ ताछ कर रही हैं। एफआईआर इंदौर में दर्ज हुई है। जिन युवतियों को हिरासत में लिया गया हैं, उनमें से एक युवती वही बताई जा रही है, जिसका वीडियो एक आई ए एस अधिकारी के साथ वायरल हुआ था। सूत्र बता रहे है कि कुछ अफसरों और नेताओं को हनीट्रैप होने का शक हैं। जिन युवतियों को हिरासत में लिया गया हैं, उनका राजनीतिक गलियारों में रसूख बताया जा रहा हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि पूर्व मंत्री के बंगले ...

मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश हुआ घायल,

*शामली, थाना क्षेत्र कैराना* कुख्यात गौकश बदमाश *जनाब@लंबू के द्वारा गौकशी की सूचना पर* पुलिस ने की घेराबन्दी, *मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश हुआ घायल, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती* सुबह सुबह ही, वधूपुरा के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है। मौक़े से एक गाय का कटा हुआ सिर, चार कटे हुए पैर, खाल तथा अवशेष बरामद हुए हैं।साथ ही, बड़ा छुरा व गौकशी करने के अन्य धारदार हथियार भी मौक़े से बरामद हुए हैं। *घायल गौकश अपराधी के क़ब्ज़े से 01 तमंचा और 04 कारतूस भी बरामद हुआ है।* इसने आसपास के विभिन्न जिलों के कई थाना क्षेत्रों से पहले भी जेल जाना क़बूला है। इसकी पूरी आपराधिक कुँडली खँगाली जा रही है। एसपी शामली अजय कुमार ने दी टीम को शाबाशी और रूपया बीस हज़ार के नक़द ईनाम की हुई घोषणा

जमीयत उलेमा हिन्द 18 अक्टूबर तक कोर्ट द्वारा बहस पूरी करने के फैसले का स्वागत करती हैं

जमीयत उलेमा हिन्द 18 अक्टूबर तक कोर्ट द्वारा बहस पूरी करने के फैसले का स्वागत करती हैं     नई दिल्ली  सुप्रीम कोर्ट के फैसले जिसमें उसने कहा कि अयोध्या मुद्दे से जुड़े सभी पक्षो की बहस 18 अक्टूबर तक पूरी की जाए का स्वागत करते हुए मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम शुरू से ही कोर्ट के हर फैसले का स्वागत करते हुए आये हैं और आगे भी पूर्ण विश्वास है कि कोर्ट इस मुद्दे पर न्याय देगा और मामले का फैसला आस्था की बुनियाद पर ना होकर कानूनी प्रक्रियायों के आधार पर होगा। मदनी ने कोर्ट की पूर्व में की गई टिप्पणी जिसमे उसने कहा था कि अयोध्या विवाद सिर्फ जमीन के हक की लड़ाई हैं जिसको सियासी पार्टियों ने हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई में बदल दिया का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के विवाद देश की हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे पर बदनुमा धब्बा हैं और इसका निर्णय कानूनन हो जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।

संदिग्ध हालत में घूम रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ की पिटाई

संदिग्ध हालत में घूम रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ की पिटाई नवाब अली चरथावल:- थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम कसौली का है जहाँ ग्रामीणों ने दो बाइक सवारों को बदमाश समझकर उनकी जबर्दस्त धुनाई कर दी। दरअसल कसौली गाँव के ग्रामीणों ने 100 नम्बर पर दो बाइक सवार बदमाशों को पकडने की सूचना दी।सूचना के बाद पुलिस में हड़कम्प मच गया। बदमाशों को ग्रामीणों द्वारा पकड़े जाने की सूचना पर पीआरवी 2212 मौके पर पहुँची। और ग्रामीणों से दोनों युवको को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया।जब पकड़े गए युवको से थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने पूछताछ में अपने नाम साजिद उर्फ़ पीरू निवासी पुरबालियान, राहुल पुत्र भगवन्ना निवासी मवाना जनपद मेरठ बताया।पकड़े गए दोनो युवको ने बताया कि वो गाँव मे किसी महिला से मिलने के लिए आये थे।जब वो गाँव मे संदिग्ध हालत में घूम रहे थे। तो ग्रामीणों ने उनको पकड़ लिया । ग्रामीणों को जब दोनों युवक सन्तुष्ट नही कर पाए तो। ग्रामीणों ने उनकी बदमाश समझ कर पिटाई की ओर पुलिस को सौंप दिया।ग्रामीणों की ओर से कोई तहरीर नही मिलने पर पुलिस ने शान्ति भंग में दोनों युवकों का चालान कर दिया।

मोदी-योगी राज में गायों की दुर्दशा

मोदी-योगी राज में गायों की दुर्दशा गली हुई गायों की सुध नही कस्बे में है दो-दो गौशाला शाहपुर। प्रदेश के जब से योगी की सरकार आयी है तब से गोवंश की दुर्दशा के आम जन भी परेशान है। शाहपुर कस्बे में दो दो गौशाला होने के बाद भी गोवंश की सड़कों पर ऐसी दुर्दशा देखने को मिलती है। ऐसी कभी नही देखी गयी धार्मिक आस्था रखने वाले लोग दुखी मन से इनका निजी खर्च पर उपचार करा रहे है।  शाहपुर कस्बे में बनी गौशाला में लाखों रुपये प्रति माह सरकारी खर्चा करने के बाद भी गोवंश सड़को पर जख्मी हालत में घूम रहे है। कस्बे में पिछले एक सफ्ताह से दो गाय जख्मी हालत में घूम रही है जख्म इतना सड़ गए कि उनमें कीड़े पैदा हो गए है। पूर्व सभासद उमेश मित्तल व बंटी सिंघल इन गायों का उपचार करा रहे है। उन्होंने बताया कि सरकारी मोटी रकम आने के बाद भी गौशाला में गौवंश की हालत बेहद खराब है। स्थानीय स्तर पर सम्बंधित जिम्मेदार लोग मोटी रकम डकार कर सरकारी योजनाओं को पलीता लगा रहे है।  शाहपुर कस्बे में जख्मी गली सड़ी हालत में तड़फती फिरती गाय

<no titleश्रीराम पाॅलीटैक्निक काॅलेज में ष्ष्परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

श्रीराम पाॅलीटैक्निक काॅलेज में ष्ष्परिचयष्ष् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम गु्रप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, काॅलेज अध्यक्ष डाॅ0 एन0जी0 मजूमदार, प्रधानाचार्य, श्रीराम पाॅलीटैक्निक, अश्वनी कुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों को महाविद्याालय से परिचय कराने के साथ-साथ पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देने, प्लेसमेन्ट, काॅलेज की अनुशासन प्रणाली तथा काॅलेज के नियमों से अवगत कराना था।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के साथ अपने महत्वपूर्ण विचारों को साझा किया। उन्होने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए सकारात्मक सोच की जरूरत है, नकारात्मक सोच मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास को बाधित करती है। जिस कारण व्यक्ति का विकास रूक जाता है। उन्होने बताया कि आन्तरिक व्यक्तित्व का सुन्दर और सुदृढ होना जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए आवश्यक है। वही बाह्य व्यक्तित्व भी उतना ही महत्वपूर्ण एवं सुन्दर होना चाहिए, जितना कि आन्तरिक व्यक्तित्व का सुन्दर होना। उन्होने कहा कि सफ...

<no titleश्रीराम पाॅलीटैक्निक काॅलेज में ष्ष्परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया

श्रीराम पाॅलीटैक्निक काॅलेज में ष्ष्परिचयष्ष् कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम गु्रप आॅफ काॅलेजेज़ के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, काॅलेज अध्यक्ष डाॅ0 एन0जी0 मजूमदार, प्रधानाचार्य, श्रीराम पाॅलीटैक्निक, अश्वनी कुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों को महाविद्याालय से परिचय कराने के साथ-साथ पाठ्यक्रम के सम्बन्ध में जानकारी देने, प्लेसमेन्ट, काॅलेज की अनुशासन प्रणाली तथा काॅलेज के नियमों से अवगत कराना था।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के साथ अपने महत्वपूर्ण विचारों को साझा किया। उन्होने कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए सकारात्मक सोच की जरूरत है, नकारात्मक सोच मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास को बाधित करती है। जिस कारण व्यक्ति का विकास रूक जाता है। उन्होने बताया कि आन्तरिक व्यक्तित्व का सुन्दर और सुदृढ होना जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए आवश्यक है। वही बाह्य व्यक्तित्व भी उतना ही महत्वपूर्ण एवं सुन्दर होना चाहिए, जितना कि आन्तरिक व्यक्तित्व का सुन्दर होना। उन्होने कहा कि सफ...

शामली झिंझाना 71 लाख कीमत के सोना चांदी के साथ तीन गिरफ्तार चोरी डकैती लूट का माल होने की संभावना

शामली झिंझाना 71 लाख कीमत के सोना चांदी के साथ तीन गिरफ्तार चोरी डकैती लूट का माल होने की संभावना   आपको बता दें थाना झिंझाना में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने खुलासा करते हुए बताया ग्राम जमालपुर भट्टे के पास  कैराना रोड पर झिंझाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सेंट्रो कार और अपाचे पकड़ी सेंट्रो कार के अंदर से भारी मात्रा में बैग बरामद हुए बेगो को खोल कर देखा गया तो अंदर करीब 60 लाख की कीमत का सोना करीब 11 लाख कीमत की चांदी बरामद हुई पकड़े गए अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र राजकुमार निवासी सिसौली नसीम पुत्र हनीफ निवासी कैराना नितिन पुत्र देवेंद्र उपाध्याय ग्राम सिसौली को मौके से पकड़ा गया पुलिस की गहनता से पूछताछ के बाद सभी बरामद आभूषण दीपक के ससुर राजपाल गोयल का होना बताया गया राजपाल क्षेत्र में बावरियों से चोरी लूट डकैती का माल खरीदा करता है करता है बीते दिनों राजपाल पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था इसी कारण माल को ठिकाने लगाने के लिए ले जा रहे थे अपराधी पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹25000 पुरस्कार देने की    

शिकायतों के निस्तारण की करायी जायेगी क्राॅस चेकिंग, फर्जी निस्तारण न हो -जिलाधिकारी

  शिकायतों के निस्तारण की करायी जायेगी क्राॅस चेकिंग, फर्जी निस्तारण न हो -जिलाधिकारी एक ही शिकायत बार बार प्राप्त होने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध होगी कार्यवाही---जिलाधिकारी आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतोें का तत्काल निस्तारण करें_जिलाधिकारी शाहिद सऊद  मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण संवेदनशील होकर प्राथमिकता पर करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने कहा कि समयबद्धता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये। उन्होने कहा कि यह भी ध्यान रखा जाये कि एक ही प्रकृति की समस्या के निस्तारण के लिए फरियादी को बार-बार न आना पडें। उन्होने कहा कि आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाये जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. आज सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जन शिकायतों का निस्तारण कर रही थी। उन्होने फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरता के साथ सुना और उनका जल्द ही निस्तारण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त  शिकायतों का अ...